Maharashtra Govt Formation: रात भर विधायकों संग बैठक करते रहे आदित्य ठाकरे...
मुंबई। महाराष्ट्र में सियासी नाटक लगातार जारी है, सीएम की कुर्सी पर कौन बैठेगा, यह अभी तक तय नहीं हुआ है, भाजपा और शिवसेना एक मत पर राजी नहीं हुए हैं तो वहीं शिवसेना की ओर से लगातार भाजपा पर तीखा वार जारी है, उसने अपने विधायकों को एकजुट रखने के लिए मुंबई के एक होटल में सबको रखा हुआ है। कांग्रेस भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगा चुकी है। आरोपों के अनुसार, भाजपा ने 25-50 करोड़ रुपए का ऑफर दिया है, ऐसे में शिवसेना भी काफी सतर्क हो गई है।

खबर है कि जैसे ही राज्यपाल कोश्यारी ने शनिवार को भाजपा को सरकार बनाने के लिए पूछा है, वैसे ही शिवसेना के खेमे में हलचल मच गई, खबर है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने रात भर विधायकों से बैठक की है, आपको बता दें कि शिवसेना ने अपने सभी विधायकों को रंग शारदा रिसॉर्ट से मुंबई के मलाड में स्थित द रिट्रीट होटल में शिफ्ट किया है।
कांग्रेस की कोई दुश्मनी नहीं: संजय राउत
इसी सियासी नाटक के बीच संजय राउत ने कहा कि राज्य में अगर कोई सरकार बनाने को तैयारी नहीं है तो शिवसेना ये जिम्मा ले सकती है, राउत ने ये भी कहा कि शिवसेना से कांग्रेस की कोई दुश्मनी नहीं हुई है, संजय राउत ने कहकि राज्यपाल ने सबसे बड़े राजनीतिक दल को सरकार बनाने के लिए बुलाया है, ऐसे में उन्हें पहल करनी चाहिए।
यह पढ़ें: संजय राउत ने बीजेपी की तुलना हिटलर से की, कहा-तुम्हारी दौलत नई-नई है