क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मेक इन इंडिया की बड़ी सफलता, अगले माह मेड इन इंडिया iPhone आएगा बाजार में

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। एप्पल का आईफोन खरीदना कई लोगों का सपना होता है लेकिन महंगा होने की वजह से कुछ लोग इसे नहीं खरीद पाते हैं। अब इन तमाम लोगों के लिए अच्‍छी खबर है और खबर यह है कि अगस्‍त में जो आईफोन बाजार में आएगा वह मेड इन चाइना नहीं बल्कि मेड इन इंडिया होगा। कंपनी से जुड़े सूत्रों की ओर बताया गया है अगस्‍त में फॉक्‍सकॉन की भारत स्थित यूनिट यहां पर असेंबल हुए आईफोन की बिक्री शुरू कर देगी। ऐसा होने से आईफोन की कीमतों में खासी गिरावट आएगी और ऐसे में इसे खरीदने का सपना पूरा हो सकेगा।

अगस्‍त में भारत में बना आईफोन XR

अगस्‍त में भारत में बना आईफोन XR

सूत्रों के हवाले से न्‍यूज एजेंसी रॉयटर्स ने बताया है कि कुछ मंजूरी मिलनी अभी बाकी है लेकिन भारत में बना आईफोन XR और XS अगले माह बाजार में आ जाएंगे। एप्पल की तरफ से अभी तक इस पर कोई भी आधिकारिक टिप्‍पणी नहीं की गई है। फॉक्‍सकॉन का कहना है कि वह कस्‍टमर्स या फिर किसी उत्‍पाद पर कोई टिप्‍पणी नहीं करती है। भारत में एसेंबल होने की वजह से एप्‍पल कंपनी ज्‍यादा टैक्‍स अदायगी से बच सकेगी। इसके अलावा ऐसा करने से एप्‍पल, भारत में अपना पहला रिटेल स्‍टोर खोलने की तरफ बढ़ सकेगी।

तमिलनाडु में है यूनिट

तमिलनाडु में है यूनिट

भारत में एप्‍पल के चाहने वाले तो लाखों हैं लेकिन कीमतों की वजह से लोग इसे खरीदने से हिचकने लगे हैं। बताया जा रहा है कि फॉक्‍सकॉन की यूनिट तमिलनाडु में हैं। एप्‍पल के कैलिफोर्निया के क्‍यूपेर्टिनो स्थित हेडक्‍वार्टर पर भी कम कीमत वाले SE, 6S और 7 मॉडल को भारत के जरिए ही एसेंबल किया गया है। बेंगलुरु स्थित विस्‍ट्रॉन कॉर्प की लोकल यूनिट ने इसमें मदद की थी। अभी तक भारत में जो आईफोन आते हैं वे चीन में असेंबल होते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की तरफ से कोशिश की जा रही है कि दक्षिण एशिया में भारत को तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति के तौर पर स्‍थापित किया जा सके।

स्‍मार्ट फोन के प्रयोग में भारत नंबर दो

स्‍मार्ट फोन के प्रयोग में भारत नंबर दो

भारत स्‍मार्ट फोन प्रयोग के बारे में दुनिया में नंबर दो है। विशेषज्ञों की मानें तो अगर भारत में आईफोन एसेंबल होना शुरू हो गए तो फिर अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर की वजह से भी एप्‍पल, भारत को तरजीह दे रहा है। बेंगलुरू स्थित विस्‍ट्रॉन की यूनिट में एसेंबल आईफोन 6s और 7 को इस समय यूरोप में निर्यात किया जा रहा है। विस्‍ट्रॉन इंडिया की तरफ से हालांकि इस पर कोई भी टिप्‍पणी नहीं की गई है।

Comments
English summary
Made in India iPhone by Apple may hit the stores next month.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X