क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए कौन है वो भाजपा सांसद जिसकी संपत्ति पांच साल में 106 करोड़ घट गई

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर सभी प्रमुख सियासी दल तैयारी में जुटे हुए हैं। इस बीच कई दलों ने अलग-अलग फेज में चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों का ऐलान भी कर दिया है। वहीं घोषित उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल करना भी शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी की सांसद और मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा सीट से पार्टी की उम्मीदवार पूनम महाजन ने भी शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया। पूनम महाजन ने मुंबई उत्तर मध्य सीट से नामांकन दाखिल करने के दौरान जो हलफनामा दिया, उसके मुताबिक पिछले पांच साल में उनकी संपत्ति करीब 98 फीसदी घट गई है। टीओआई की खबर के मुताबिक पिछले पांच साल पूनम महाजन की संपत्ति करीब 106 करोड़ रुपये घट गई है।

2014 में पूनम महाजन की संपत्ति थी 108 करोड़ रुपये

2014 में पूनम महाजन की संपत्ति थी 108 करोड़ रुपये

मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद और पार्टी की उम्मीदवार पूनम महाजन के चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उनकी संपत्ति में पिछले पांच साल में करीब 98 फीसदी की गिरावट आई है। TOI की खबर के मुताबिक, 2014 में पूनम महाजन की ओर से दाखिल किए चुनावी हलफनामे में बीजेपी नेता और उनके पति वीआर राव के पास संयुक्त रूप से 108 करोड़ रुपये की संपत्ति थी। हालांकि शुक्रवार को पूनम महाजन की ओर से दाखिल किए गए हलफनामे में उनके पास महज 2.21 करोड़ रुपये कैश, बॉन्ड्स, बैंक जमा और डिपॉजिट्स ही हैं।

<strong>इसे भी पढ़ें:- क्या पत्नी पूनम लड़ेंगी लखनऊ से चुनाव, शत्रुघ्न सिन्हा ने दिया चौंकाने वाला जवाब </strong>इसे भी पढ़ें:- क्या पत्नी पूनम लड़ेंगी लखनऊ से चुनाव, शत्रुघ्न सिन्हा ने दिया चौंकाने वाला जवाब

2019 में पूनम महाजन की संपत्ति 2.21 करोड़ हुई

2019 में पूनम महाजन की संपत्ति 2.21 करोड़ हुई

इसके अलावा पूनम महाजन के बेटे आद्या के पास 1.4 लाख रुपये हैं, जबकि उनकी बेटी अविका के पास कोई संपत्ति नहीं है। पूनम महाजन के ऐफिडेविट के मुताबिक, उनके पास कोई कृषि योग्य भूमि नहीं है और न ही गैर-कृषि भूमि है। इसके अलावा उनके पास न तो कोई कमर्शियल बिल्डिंग है और न ही कोई घर है। वहीं 2014 में दिए गए हलफनामे में उनकी अचल संपत्ति में उनके पास वर्ली में 950-वर्ग फुट का घर था, जिसकी कीमत 4.5 करोड़ रुपये थी। इसके अलावा वर्ली के रहेजा लीजेंड में 5,766-वर्ग फुट के मकान में उनकी हिस्सेदारी 50 फीसदी थी, जिसकी कीमत करीब 22.05 करोड़ रुपये थी। हालांकि 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर दिए गए चुनावी हलफनामे में उनके दोनों घरों का कोई जिक्र नहीं है। 2014 में पूनम महाजन के पति के पास एग्रीकल्चरल लैंड और वर्ली में एक फ्लैट भी था।

'करोड़ों की देनदारी थी, जिसे चुकाने के लिए सबकुछ बेचना पड़ा'

'करोड़ों की देनदारी थी, जिसे चुकाने के लिए सबकुछ बेचना पड़ा'

टीओआई में छपी खबर के मुताबिक, अपनी संपत्ति में हुई जबरदस्त गिरावट के बारे में पूनम महाजन ने बताया कि पिछले चुनाव में जब उन्होंने 108 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी तो उसमें बड़ा हिस्सा देनदारियों का था। 2014 में पूनम महाजन ने घोषित किया था कि उन पर 41.4 करोड़ की देनदारी थी। उन्होंने कहा, "मेरे पति का ऑटोमोबाइल डीलरशिप का कारोबार था, जो बंद हो गया। हमारे ऊपर करोड़ों की देनदारी थी जिसे चुकाने के लिए हमें लगभग सब कुछ बेचना पड़ा। अब जो बचा है वह मेरे जीवन बीमा का प्रीमियम है।"

मुंबई उत्तर मध्य सीट पर पूनम का है प्रिया दत्त से मुकाबला

मुंबई उत्तर मध्य सीट पर पूनम का है प्रिया दत्त से मुकाबला

पूनम महाजन ने कहा कि वो एक 'ईमानदार नागरिक' हैं। उन्होंने अपनी सभी देनदारियों को चुका दिया है। 2014 लोकसभा चुनाव में पूनम महाजन पहली बार बीजेपी उम्मीदवार बनाई गई। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की उम्मीदवार प्रिया दत्त को करीब दो लाख वोटों से हराया। एक बार फिर से मुंबई उत्तर मध्य सीट से बीजेपी उम्मीदवार पूनम महाजन के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने प्रिया दत्त को उतारा है।

पढ़ें, मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा सीट का पूरा प्रोफाइल

Comments
English summary
Lok Sabha elections 2019: Poonam Mahajan assets dip Rs 106 crore in just five years.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X