क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राहुल गांधी चाहते थे गठबंधन, केजरीवाल की वजह से नहीं हो सका तालमेल: कांग्रेस

राहुल गांधी चाहते थे, केजरीवाल की वजह से नहीं हुआ गठबंधन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी से गठबंधन को वो तैयार हैं लेकिन दूसरे राज्यों में गठबंधन नहीं करेंगे। कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको ने शुक्रवार को कहा कि आप दूसरे राज्यों में भी गठबंधन चाहती है जो कि संभव नहीं है क्योंकि सभी सूबे के हालात जुदा हैं। वहीं सिर्फ दिल्ली के लिए हम आज भी बातचीत करने को तैयार हैं। चाको ने कहा है कि राहुल गांधी गठबंधन को तैयार थे लेकिन केजरीवाल की शर्तों ने मामला पटरी पर नहीं आने दिया।

'सिर्फ दिल्ली के लिए बात करे आप'

'सिर्फ दिल्ली के लिए बात करे आप'

चाको ने कहा, अगर आप सिर्फ दिल्ली में तालमेल करना चाहती है तो वह आज भी तैयार है। हमने सहमति बनाने की कोशिश की। हम चाहते हैं कि भाजपा को हराने के लिए अलग-अलग राज्यों में गठबंधन किए जाए। दिल्ली में भी यह सुझाव आया कि आप के साथ गठबंधन किया जाए और कांग्रेस तैयार भी है। आप अगर दूसरे राज्यों में भी गठबंधन की शर्त लगाएगी तो ये मुमकिन नहीं है।

एक दो दिन में कैंडिडेट की घोषणा

एक दो दिन में कैंडिडेट की घोषणा

पीसी चाको ने कहा कि कांग्रेस कल या परसो सभी सात सीटों पर अपने कैंडिडेट का ऐलान करेगी। आप दिल्ला में गठबंधन चाहे तो आज भी मौका है। चाको ने बताया कि आप और कांग्रेस में दिल्ली की सात सीटों को लेकर बाचचीत हुई लेकिन आप की तरफ से यह बात आई कि हरियाणा और कुछ अन्य राज्यों में गठबंधन के लिए बात हो। जिससे बात रूक गई। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का रुख व्यवहारिक नहीं है।

AAP और कांग्रेस में नहीं हो सकता गंठबंधन, संजय सिंह ने बताई बड़ी वजहAAP और कांग्रेस में नहीं हो सकता गंठबंधन, संजय सिंह ने बताई बड़ी वजह

आप-कांग्रेस में लंबे समय से चल रही कभी हां कभी ना

आप-कांग्रेस में लंबे समय से चल रही कभी हां कभी ना

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच लोकसभा चुनाव के लिए लंबे समय से गठबंधन पर बातचीत हो रही है। दोनों ही पार्टियों के नेता लगातार इस पर बोलते भी रहे हैं। हालांकि गुरुवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में दिल्ली की सात सीटों में से चार सीटों के उम्मीदवारों के नाम पर सहमति बनने के बाद माना जा रहा है कि दोनों पार्टियां अलग-अलग लड़ेंगीं।

यहां क्लिक करें और पढ़ें लोकसभा चुनाव 2019 की विस्तृत कवरेज

Comments
English summary
PC Chacko on Congress AAP alliance in delhi and other state
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X