क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिहार के सिवान में भिड़ेंगी माफिया डॉन की पत्नियां, जानिए क्यों दिलचस्प है दोनों के बीच मुकाबला

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बिहार के सिवान में इस बार लोकसभा चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है। दरअसल यहां से इस मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और अजय सिंह की पत्नी कविता सिंह मैदान में हैं। दोनों डॉन की पत्नियों के बीच होने वाले इस सियासी संग्राम को देखना काफी दिलचस्प होगा क्योंकि दोनों ही डॉन पिछले कई सालों से एक दूसरे के खिलाफ वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। गौर करने वाली बात यह है कि दोनों ही डॉन की पत्नियां चुनावी मैदान में आने से पहले घर संभालती थीं लेकिन अब वह एक दूसरे के सामने चुनावी मैदान में हैं। न्यूज 18 की खबर के अनुसार दोनों ही डॉन की पत्नियां इस बार एक दूसरे के सामने होंगी, लिहाजा सिवान में चुनावी माहौल हिंसक हो सकता है।

सिवान कब आया चर्चा में

सिवान कब आया चर्चा में

सिवान उस वक्त चर्चा में आया था आजादी के बाद देश को पहला राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद के रूप में मिला था। राजेंद्र प्रसाद सिवान के रहने वाले थे। 1990 तक इसे कांग्रेस के दिग्गज नेता नटवरलाल के संसदीय क्षेत्र के तौर पर जाना जाता था, लेकिन 1990 के बाद यहां मोहम्मद शहाबुद्दीन यहां के नेता के तौर पर उभरे। लेकिन 2009 में उनके चुनाव लड़ने पर पाबंदी लगा दी गई थी। जिसके बाद से वह अपनी पत्नी को यहां से मैदान में उतार रहा है। पिछले 30 साल से परोक्ष या अपरोक्ष तौर पर शहाबुद्दी सिवान में अपना मजबूत दखल रखता है। सिवान में उसे उसका विरोधी अजय सिंह उसे चुनौती देता आ रहा है।

इसे भी पढ़ें- रॉबर्ट वाड्रा के चुनाव प्रचार के ऐलान पर स्मृति ईरानी ने लोगों को दी ये सलाहइसे भी पढ़ें- रॉबर्ट वाड्रा के चुनाव प्रचार के ऐलान पर स्मृति ईरानी ने लोगों को दी ये सलाह

हिंसा भड़कने का डर

हिंसा भड़कने का डर

दोनों ही माफिया स्थानीय प्रशासन और राज्य की सरकार के लिए बड़ी चुनौती रहे हैं। दोनों ही माफिया डॉन के चुनाव मैदान में आने से माना जा रहा है कि इस बार यहां का चुनाव दोनों के समर्थकों के बीच हिंसक हो सकता है। शहाबुद्दीन की पत्नी हिना ने सिवान विद्या भवन महिला महाविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई की है और उन्हे पहली बार 2009 और फिर 2014 में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव द्वारा मैदान में उतारा गया था। दोनों ही चुनाव में उन्हें ओम प्रकाश यादव ने चुनाव में हराया था। हिना तीसरी बार अपनी किस्मत आजमा रही हैं और वह पहली बार कविता सिंह के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं।

अजय सिंह की पत्नी रह चुकी हैं विधायक

अजय सिंह की पत्नी रह चुकी हैं विधायक

वहीं कविता सिंह की बात करें तो राजनीति में उनकी एंट्री काफी दिलचस्प है। दरअसल अजय सिंह के खिलाफ 30 आपराधिक मामले दर्ज हैं, उनपर हत्या, फिरौती से लेकर कई मामले दर्ज हैं। कविता सिंह को पहली बार नीतीश कुमार ने दरौंधा से टिकट दिया था, जोकि उनकी सास जगमातो देवी के निधन के बाद खाली हो गई थी। विधानसभा चुनाव 2011 में कविता ने यहां से जीत दर्ज की थी, जिसके बाद 2015 में वह फिर से जीती थीं। अजय सिंह की मां जगमातो देवी के निधन के बाद जब अजय सिंह ने नीतीश कुमार से सीट की मांग की थी तो नीतीश कुमार ने उन्हें टिकट देने से मना कर दिया था क्योंकि उनपर कई आपराधिक मामले दर्ज थे।

दिलचस्प है अजय सिंह की शादी

दिलचस्प है अजय सिंह की शादी

लेकिन नीतीश कुमार ने अजय सिंह को सुझाव दिया कि वह उपचुनाव से पहले शादी कर लें और उनकी पत्नी को टिकट दे दिया जाएगा। नीतीश कुमार के प्रस्ताव के बाद अजय सिंह ने अखबर में विज्ञापन दिया और इसमे लिखा कि उन्हें ऐसी वधु की तलाश है जिसका नाम वोटर लिस्ट में हो, उसके पास वोटर आईडी कार्ड हो, उसकी उम्र कम से कम 25 वर्ष हो। साथ ही उसे वरीयता दी जाएगी जिसका राजनीतिक बैकग्राउंड हो। जिसके बाद 16 लोगों ने इस विज्ञापन का जवाब दिया, जिसमे से कविता सिंह को चुना गया और पितृपक्ष में अजय सिंह ने कविता से शादी की थी। शादी के बाद कविता सिंह को चुनावी मैदान में उतारा गया था। खुद अजय सिंह ने कहा था कि बिहार के राजा ने कहा शादी कर लो तो टिकट देंगे।

दोनों की पत्नियां घरेलू

दोनों की पत्नियां घरेलू

बता दें कि शहाबुद्दीन फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है उसपर कई आपराधिक मामले दर्ज है, वह 1990 में विधायक चुना गया था। वहीं अजय सिंह जोकि पहले शहाबुद्दीन की ही गैंग का सदस्य था, लेकिन बाद में उसने अपना अलग गैंग बनाया। उसके खिलाफ हत्या, लूट से लेकर कई मामले दर्ज हैं। एक तरफ जहां शहाबुद्दीन और अजय खुंखार माफिया हैं तो दूसरी तरफ दोनों की पत्नियां घरेलू महिला हैं और चुनावी मैदान में हैं। बहरहाल यह देखना अहम होगा कि दो माफिया डॉन की पत्नियां चुनावी मैदान में एक दूसरे का कैसे सामना करती हैं ।

इसे भी पढ़ें- गांधी परिवार को लेकर वरुण गांधी ने दिया बड़ा बयानइसे भी पढ़ें- गांधी परिवार को लेकर वरुण गांधी ने दिया बड़ा बयान

Comments
English summary
Interesting battle of Siwan between the wives of don Shahbuddin and Ajay Singh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X