लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा दांव, 9 फरवरी को सोनिया ने विपक्ष को डिनर पर बुलाया

नई दिल्ली। 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष को एकजुट करने के लिए 9 फरवरी को सोनिया गांधी के आवास पर डिनर का आयोजन किया जाएगा। बजट से ठीक एक दिन पहले सोनिया गांधी के आवास पर एक बैठक भी होगी। इस डिनर पार्टी का आयोजन चुनावों में भाजपा के खिलाफ एकजुट होने के लिए किया जा रहा है। इससे पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की उपस्थिति को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। वह कांग्रेस से नाराज बताईं जा रही हैं। ममता ने पहले ही साफ कर दिया है कि वह दूसरी पंक्ति में बैठने वाली नेता बनकर नहीं रहने वाली हैं।

सभी विपक्षी पार्टियों को बुलावा
कांग्रेस नेतृत्व ने ममता बनर्जी से संपर्क कर उनसे वक्त मांगा, ताकि वह भी संयुक्त विपक्षी खेमे की बैठक में हिस्सा ले सकें। उससे पहले सोनिया गांधी ने एक फरवरी को विपक्षी नेताओं की एक बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में एनसीपी, बीएसपी, एसपी, टीएमसी आदि पार्टियां इस बैठक में शामिल होगी। इस बैठक में बजट सत्र में विपक्ष की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।

एक फरवरी को शरद पवार ने बुलाई बैठक
राष्ट्रवादी कांग्रेस (एनसीपी) के सुप्रीमो शरद पवार सभी विपक्षी दलों को एक जुट करने में लगे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक शरद पवार के घर पर विपक्षी दलों के नेताओं की 1 फरवरी को बैठक होगी। वहीं ऐसी भी खबरें हैं कि बनर्जी ने बैठक में आने में असमर्थता जताई और कहा कि उनकी पार्टी के नेता डेरेक-ओ-ब्रायन और सुदीप बंदोपाध्याय हिस्सा लेंगे। वहीं कांग्रेस ने औपचारिक बयान जारी कर कहा है कि यूपीए की चेयरपर्सन अभी भी सोनिया गांधी हैं। इससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि सोनिया गांधी अभी भी राजनीति में सक्रिय हैं।

महाराष्ट्र पर भी दांव खेल रहे हैं शरद पवार
वहीं महाराष्ट्र राजनीति के चतुर खिलाड़ी पवार इस बहाने महाराष्ट्र एवं केंद्र में सत्ता के समीकरण साधने में जुट गए हैं। आपको बता दें कि 2019 में महाराष्ट्र में भी चुनाव होने है। इससे पहले वह भाजपा का मुकाबला करने के लिए सभी समीकरणों को बैठाने की कोशिश कर रहे हैं। राज्य में कांग्रेस कई मोर्चो पर कमजोर दिख रही है जिसका फायदा शरद पवार अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करवाकर उठाना चाह रहे है। हाल ही में 26 जनवरी को हुई संविधान बचाओ यात्रा का पूरा श्रेय शरद पवार ले गए, भले ही यात्रा का आयोजन कांग्रेस के पूर्व सांसद ने किया था।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!