क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चिराग पासवान बोले- राम मंदिर एक पार्टी का एजेंडा है, एनडीए सरकार का नहीं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 2019 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए में शामिल एलजेपी के नेता चिराग पासवान ने राम मंदिर मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। एलजेपी अध्यक्ष रामविलास पासवान के बेटे और जमुई से सांसद चिराग पासवान ने कहा कि राम मंदिर केवल एक पार्टी का एजेंडा हो सकता है न की एनडीए या केंद्र सरकार का। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में एलजेपी संसदीय बोर्ड के चेयरपर्सन ने कहा कि बीजेपी को किसी को राम मंदिर निर्माण और बजरंगबली की जाति जैसे मुद्दों को उठाकर लोगों के बीच भ्रम पैदा करने की इजाजत नहीं देनी चाहिए।

<strong>इसे भी पढ़ें:- मध्यप्रदेश चुनाव: इन 9 में से 6 सीटें कांग्रेस को नहीं मिली होतीं तो शिवराज ही होते सीएम </strong>इसे भी पढ़ें:- मध्यप्रदेश चुनाव: इन 9 में से 6 सीटें कांग्रेस को नहीं मिली होतीं तो शिवराज ही होते सीएम

राम मंदिर मुद्दे पर एलजेपी सांसद का बड़ा बयान

राम मंदिर मुद्दे पर एलजेपी सांसद का बड़ा बयान

इंडियन एक्सप्रेस बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि 10 दिसंबर को संपन्न हुई एनडीए की बैठक में हमने स्पष्ट रूप से कहा कि हमें अपने विकास के एजेंडे पर डटे रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ लोग राम मंदिर निर्माण और बजरंगबली (हनुमान) की जाति जैसे मुद्दों को उठाते हैं जो केवल लोगों को भ्रमित करता है। मंदिर का मुद्दा एक पार्टी का एजेंडा हो सकता है लेकिन एनडीए या केंद्र सरकार का नहीं। इसके लिए हमें कोर्ट के आदेश का इंतजार करना चाहिए।

राम मंदिर पर अध्यादेश के मुद्दे पर क्या बोले चिराग पासवान

राम मंदिर पर अध्यादेश के मुद्दे पर क्या बोले चिराग पासवान

चिराग पासवान से राम मंदिर पर अध्यादेश को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह एक काल्पनिक स्थिति है। इस मुद्दे पर हमारा रुख बिल्कुल साफ है, हम कोर्ट के दिए गए किसी भी फैसले का पालन करेंगे। जहां तक अध्यादेश लाए जाने की बात है तो मुझे नहीं लगता ये लाया जा रहा है। बीजेपी ने इस मुद्दे पर अभी तक गठबंधन सहयोगियों के साथ इस पर चर्चा नहीं की है। मुझे लगता नहीं कि सरकार इस पर कोई अध्यादेश लाएगी।

तीन राज्यों में बीजेपी की हार पर एलजेपी सांसद ने की टिप्पणी

तीन राज्यों में बीजेपी की हार पर एलजेपी सांसद ने की टिप्पणी

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार पर चिराग पासवान ने टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि हालिया विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी को अपनी रणनीति में बदलाव की जरूरत है, हालांकि उनकी "निराशा का कोई कारण नहीं है"। उन्होंने कहा, "बीजेपी को मध्य प्रदेश में कांग्रेस की तुलना में 0.1 फीसदी अधिक वोट मिले, वहीं राजस्थान में कांग्रेस की तुलना में केवल 0.5 फीसदी कम था। छत्तीसगढ़ में हार निश्चित रूप से चिंता का विषय है लेकिन मध्य प्रदेश के नतीजे दिखाते हैं कि बीजेपी की अभी भी प्रदेश में अच्छी पकड़ है।

आरजेडी नेताओं के संपर्क में होने के दावे पर एलजेपी नेता ने कही ये बात

आरजेडी नेताओं के संपर्क में होने के दावे पर एलजेपी नेता ने कही ये बात

हालांकि, चिराग पासवान ने इनकार किया कि तीन राज्यों में बीजेपी के चुनाव हारने के बाद एलजेपी अधिक आक्रामक और दृढ़ हो रही है। उन्होंने कहा कि मैं इसे आक्रामकता नहीं कहूंगा। हम एक सहयोगी हैं और निश्चित रूप से एनडीए की प्राथमिकताओं के बारे में बात करेंगे। उन्होंने राजद नेताओं तेजस्वी प्रसाद यादव और रघुवंश प्रसाद सिंह के उन दावों को खारिज कर दिया कि एलजेपी उनके संपर्क में है।

<strong>इसे भी पढ़ें:- तीन राज्यों में हार गए भाजपा के तीन दर्जन से ज्यादा मंत्री, दो वित्त मंत्री भी ढेर </strong>इसे भी पढ़ें:- तीन राज्यों में हार गए भाजपा के तीन दर्जन से ज्यादा मंत्री, दो वित्त मंत्री भी ढेर

Comments
English summary
LJP parliamentary board chairperson Chirag Paswan says Ram Temple is one party agenda, not for NDA or Govt.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X