क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लोगों के हाथ में नए 50-200 रुपए के नोट, बैंकों में लंबी लाइन

आज आरबीआई 200 रुपए के नए नोट करेगा जारी, यह पुराने 2 रुपए के नोट की याद दिलाएगा।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आज 200 रुपए के नोट लॉन्च कर दिए हैं, इससे पहले एक प्रेस रिलीज के जरिए आरबीआई ने इस बात की जानकारी दी गई थी नए नोट को लोगों के बीच लॉन्च करेगा। इस नोट के बारे में लोगों में पहले से ही बहुत दिलचस्पी है, यह नोट 500 रुपए के नोट की ही तरह होगा, जिसे नोटबंदी के बाद लॉच किया गया था। हालांकि इस नोट की चौड़ाई थोड़ी कम होगी, इस नोट की लंबाई चौड़ाई 66 mm x 146 mm होगी। यह नोट हल्के पीले रंग का होगा और आपको पुराने दो रुपए के नोट की याद दिलाएगा जोकि अब छपना बंद हो चुका है। रिजर्व बैंक ने जो प्रेस नोट जारी किया है उसके अनुसार आज से 200 रुपए के नए नोट की शुरुआत की जाएगी, इस नोट पर महात्मा गांधी की तस्वीर होगी और आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे। इस नोट पर सांची का स्तूप की तस्वीर छपी होगी जिसका मकसद है देश की ऐतिहासिक विरासत को दर्शाना।

200 rs

Live Update

  • अपने हाथ में नए नोट पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी
  • बैंकों में 50 और 200 रुपए के नए नोट लेने के लिए लोगों की बैंक में लंबी कतार

बीच के नोट की मांग को कम करेगा

आपको बता दें कि पिछले महीने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि 200 रुपए का नोट बीच की कमी को पूरा करेगा। आपको बता दें कि नोटबंदी के बाद जो नए नोट बाजार में उतारे गए हैं वह 84 फीसदी तक लोगों के पास पहुंच चुके हैं। 200 रुपए के नए नोट ना सिर्फ लोगों की खुले पैसों की समस्या को कम करेंगे बल्कि 100 रुपए की अतिरिक्त मांग को भी कम करने में मदद करेंगे।

नई नोट की खास बातें

  • चटक पीले रंग का होगा यह नोट है
  • नोट पर सांची के स्तूप को छापा गया है, जोकि देश की विरासत को दर्शाता है
  • यह पहली बार है कि नोट पर सांची का स्तूप छापा जाएगा
  • इससे पहले किसी भी नोट पर सांची का स्तूप नहीं छापा गया है
  • इस नोट में महात्मा गांधी की तस्वीर और 200 रुपए का वाटरमार्क भी है।
  • 200 रुपए के इस नोट में सामने की तरफ दाईं ओर अशोक स्तंभ का चिन्ह है।
  • जिस तरह नोट के सामने वाले हिस्से में देवनागरी में २०० (200) लिखा है, उसी तरह नोट के पिछले हिस्से में भी देवनागरी में २०० लिखा हुआ है।
  • सामने की तरफ 200 रुपए के नए नोट में महात्मा गांधी की तस्वीर के बगल में गारंटी क्लॉज, भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के हस्ताक्षर, वादे का क्लॉज और भारतीय रिजर्व बैंक की सील है।
  • नोट में अन्य सभी नोटों की तरह सुरक्षा धागा है, जिस पर भारत और RBI लिखा हुआ है। हरे रंग का यह सुरक्षा धागा नोट को तिरछा करने पर नीले रंग में चमकता है।
Comments
English summary
Live updates RBI launch of 200 rs note these note are reminiscent of old 2 rs note. RBI has informed this in its press release.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X