क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Aarushi Murder Case : डासना जेल से रिहा हुए तलवार दंपति, चार साल बाद खुली हवा में ली सांस

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री में से एक आरूषि-हेमराज हत्याकांड में बरी हुए डॉक्टर राजेश और नुपुर तलवार को आज जेल से आजादी मिल गई है। दोनों को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 12 अक्टूबर को रिहा कर दिया था लेकिन समय से जेल प्रशासन को फैसले की कॉपी नहीं मिली थी और शनिवार -रविवार को छुट्टी होने के कारण दोनों जेल से आजाद नहीं हो पाए थे लेकिन आज दोनों आखिरकार जेल से बाहर आ गए हैं। आज हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी पहुंचने के बाद सीबीआई कोर्ट ने रिहाई का आदेश जारी किया और उसके बाद डासना जेल से दोनों को रिहा कर दिया गया।

Aarushi Murder Case:आज हो सकती है तलवार दंपति की रिहाई

अब तक का Updates:

Recommended Video

Aarushi Murder Case: Rajesh - Nupur Talwar will visit Amritsar after releasing from Jail
  • चार साल बाद डासना जेल से रिहा हुए तलवार दंपति, खुली हवा में ली सांस
  • राजेश तलवार के भाई दिनेश तलवार हुए भावुक, कहा- आखिरकार न्याय मिल गया
  • सीबीआई कोर्ट ने तलवार दंपति की रिहाई का आदेश दिया, कुछ ही देर में दस्ती आदेश की कॉपी लेकर होगा रवाना
  • Live: चार साल बाद जेल से बाहर निकले आरुषि के माता-पिता
  • कोर्ट में जमानत बांड देने के लिए चार लोग तलावर के वकील के साथ कोर्ट में मौजूद हैं।
  • परिवार के सीबीआई कोर्ट में पहुंचे राजेश तलवार के भाई डॉ. दिनेश तलवार
  • तलवार दंपति की रिहाई का ऑर्डर लिख रहे हैं जज राजेश चौधरी
  • तलवार के वकील सत्यकेतु सिंह ने कहा- कोर्ट की प्रक्रिया पूरी होने के बाद तलवार दंपति जेल से बाहर आ जाएं
  • कोर्ट आर्डर के बाद करीब 4 बजे मुंशी रिलीज आर्डर लेकर डासना जेल पहुंचेगा, तब तलवार दंपति की रिहाई मुमकिन होगी
  • गाजियाबाद के डासना जेल की सुरक्षा में लगी कई थानों की पुलिस. एसडीएम भी जेल पहुंचे
  • Live: चार साल बाद जेल से बाहर निकले आरुषि के माता-पिता
  • आरुषि के मां-बाप के लिए भी अपने घर लौटना इतना आसान नहीं होगा,
  • जिस घर में तलवार दंपति रहते थे वो अब किराए पर है इसलिए राजेश तलवार अपनी पत्नी के साथ कुछ दिनों तक सास-ससुर के घर ही रहेंगे।
  • तलवार दंपति के वकीलों की ओर से गाजियाबाद की कोर्ट में हाइकोर्ट के आदेश की सर्टिफाइड कॉपी और रिहाई की अर्ज़ी दायर कर दी गयी है।
  • मेरठ में वकीलों पर हुए लाठीचार्च के विरोध में गाजियाबाद कोर्ट के वकील हड़ताल पर चले गए हैं।
  • हालांकि इस हड़ताल का रिहाई की प्रक्रिया पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
  • पांच बजे के बाद जेल से छूटेंगे तलवार दंपति, रिहाई के बाद जाएंगे मंदिर
  • आरुषि के नाना ने कहा कि पिछले नौ साल से ना हमने दिवाली नहीं मनायी है, इस बार दिवाली मनाएंगे लेकिन बिल्कुल सामान्य तरीके से, आरुषि को न्याय नहीं मिला लेकिन इस बात का संतोष है कि पहले जिस तरह सिर्फ अटकलों पर केस चल रहा था अबकि बार ऐसा नहीं हुआ।
  • तलवार दंपती को जेल से शाम को 6 बजे के बाद रिहा किया जाएगा।
  • लगभग 12 बजे आरुषि के नाना नानी जलवायु विहार के घर से गाजियाबाद कोर्ट के लिए निकलेंगे।
  • वहां से गारंटी पेपर पर दस्तखत करेंगे और आदेश की कॉपी लेंगे।
  • कोर्ट से वे सीधे डासना जेल के लिए निकलेंगे।
  • जेल में उन्हें करीब 256 पेपर्स पर दस्तखत करने होंगे।
  • जानकारी के मुताबिक वकील पुलिस से रिहाई के बाद घर तक तलवार दंपति के लिए सुरक्षा की मांग करेंगेसुबह ग्यारह बजे तलवार दंपति के वकील रिहाई का आदेश लेने के लिए गाजियाबाद की सीबीआई कोर्ट पहुंचेंगे।

रिहा होने के बाद भी कैदियों का इलाज करेंगे तलवार दंपति

जेल से रिहा होने के बाद भी तलवार दंपति अन्य कैदियों के इलाज के लिए हर 15 दिन बाद डासना जेल जाते रहेंगे। जेल प्रशासन ने ही उनसे गुजारिश की थी, वे कैदियों के दांत के इलाज के लिए आया करें। तलवार दंपति ने जेल के अंदर डेंटल क्लिनिक का पूरा सेटअप बनाया हुआ है, उन्होंने ही वहां कई तरह के उपकरण उपलब्ध कराए थे, वे दोनों नियमित तौर पर जेल में बंद अन्य कैदियों के दांतों का इलाज किया करते थे, जिसके लिए उन्हें 40 रूपए रोज मिलते थे लेकिन दोनों ने इसे लिया नहीं है।

Read Also:आरुषि-हेमराज हत्याकांड: ट्रायल कोर्ट के जज तो फिल्म डायरेक्टर की तरह काम कर रहे थे: हाईकोर्टRead Also:आरुषि-हेमराज हत्याकांड: ट्रायल कोर्ट के जज तो फिल्म डायरेक्टर की तरह काम कर रहे थे: हाईकोर्ट

Comments
English summary
Rajesh and Nupur Talwar, the dentist couple acquitted of murdering their daughter Aarushi Talwar, will walk out of jail on Monday afternoon.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X