क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमरेली: नीली क्रांति और मीठी क्रांति सौराष्ट्र के लोगों जिंदगी बदल सकती है:पीएम

Google Oneindia News

गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने 67वें जन्मदिन के मौके पर गुजरातवासियों को बर्थडे गिफ्ट दिया। उन्होंने सरदार सरोवर बांध परियोजना को राष्ट्र को समर्पित किया। उसके बाद पीएम ने नेशनल ट्राइबल फ्रीडम फाइटर्स म्यूजियम का उद्घाटन किया और इसके बाद उन्होंने अमरेली में सभा को संबोधित किया।

 PM मोदी के जन्मदिन को 'सेवा दिवस' के रूप में मना रही है BJP, क्यों? PM मोदी के जन्मदिन को 'सेवा दिवस' के रूप में मना रही है BJP, क्यों?

बड़ी बातें

  • यहां सहकारिता क्षेत्र में बदलाव आ रहे हैं। मैं देख के खुश हूं कि युवा लोग आगे आ रहे हैं और नेतृत्व कर रहे हैं: अमरेली में पीएम मोदी
  • लकड़ी उद्यम से जुड़े अवसरों को बढ़ावा दे कृषक समुदाय- पीएम मोदी
  • जब मैं सीएम था, तब मुझे सौराष्ट्र में डेयरी लाने का मौका मिला: पीएम मोदी
  • नीली क्रांति और मीठी क्रांति सौराष्ट्र के लोगों जिंदगी बदल सकती है:पीएम
  • अमरेली Live: 'नीली क्रांति-मीठी क्रांति जिंदगी बदल सकती है'
  • अमरेली: सहकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं
  • नेशनल ट्राइबल फ्रीडम फाइटर्स म्यूजियम का उद्घाटन करने के मौके पर उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं दभोई बहुत बार आया, कभी बस से आया कभी स्कूटर से आया।कभी कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली, कभी जनसभाओं को संबोधित किया. लेकिन, दभोई में ऐसा विराट दृश्य पहले कभी नहीं देखा।
  • अमरेली Live: सहकार सम्मेलन को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
  • देश के महापुरुषों में सरदार पटेल और बाबा साहब अंबेडकर कुछ समय और जिंदा रहते तो सरदार सरोवर डैम बहुत पहले बन गया होता, लेकिन दुर्भाग्य से हमने उन्हें बहुत पहले खो दिया।
  • उन्होंने कहा कि सरदार सरोवर बांध देश की ताकत का प्रतीक बनेगा।
  • भारत में जलक्रांति का श्रेय अंबेडकर को जाता है और सरदार पटेल जीवित होते, ये बांध 60 के दशक में ही बन जाता।
  • प्रधानमंत्री ने वर्ल्ड बैंक पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने गुजरात के पसीने से सरदार सरोवर बांध बनाया है।
  • आज विश्वकर्मा जयंती है,भारत में सदियों से जो हाथ से काम करते हैं, पसीना बहाते हैं. श्रम करते हैं. निर्माण का कार्य करते हैं. तकनीशियन हो, मिस्त्री हो, मिट्टी का काम करने वाले, भिस्त्री हो... जो भी स्थापत्य से जुड़ा है।
  • उन सबको भारत में विश्वकर्मा के रूप में देखा जाता है।
  • आज ऐसा संयोग है कि विश्वकर्मा के उपासकों ने सरदार सरोवर डैम का निर्माण किया है।
  • उनकी साधना का स्मरण करते हुए हिंदुस्तान को सरदार सरोवर डैम देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
  • नर्मदा के पानी से भारत का स्वर्णिम इतिहास लिखा जाएगा: पीएम मोदी
  • जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री बना तो लोगों को पीने के पानी के लिए तमाम मुश्किलें झेलनी पड़ती हैं।
  • हमारे जवानों को पानी के लिए मेहनत करनी पड़ती थी।ऊंट से पानी ढोना पड़ता था।
  • मोदी ने कैनाल नेटवर्क को इंजीनियरिंग का जादू करार दिया और कहा कि 700 किलोमीटर दूर से जब
  • भारत-पाकिस्तान सीमा तैनात जवानों के पास पहुंचा, तो उनके चेहरे पर खुशी देखने लायक थी।
  • मोदी ने कहा कि हम पर अनाश शनाप आरोप लगाए गए।
  • हमने हमेशा इसको राजनीतिक विवाद से बचाने की कोशिश की. सबने राजनीति की और मुश्किलें खड़ी करने की कोशिश की।
  • गुजरात के संतों ने हमारा साथ दिया और गुजरात के मंदिरों से भी पैसे दिए गए थे और तब जाकर सरदार सरोवर डैम बना।
  • नर्मदा का पानी पारस है: पीएम मोदी
  • मां नर्मदा के लिए कुछ करना मेरे लिए भावुक अनुभव: पीएम मोदी
  • सरदार सरोवर बांध पानी के लिए तरसते लोगों का प्रोजेक्ट: पीएम मोदी
  • ये किसी दल या सरकार का प्रोजेक्ट नहीं: पीएम मोदी
  • दभाई Live: हमने भारत के पसीने से बांध बनाया: पीएम मोदी
  • हमने भारत के पसीने से बांध बनाया: पीएम मोदी
  • अंबेडकर, पटेल को जल्दी खोला हमारा दुर्भाग्य: पीएम मोदी
  • भारत में जल क्रांति का श्रेय बाबा साहब अंबेडकर को: पीएम मोदी
  • 125 करोड़ लोगों की ताकत बनेगा न्यू इंडिया: पीएम मोदी
  • दभाई में बोले पीएम मोदी- आपके सपनों के लिए जिऊंगा
  • सरदार सरोवर डैम का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल ट्राइबल फ्रीडम फाइटर्स म्यूजियम का उद्घाटन किया।
  • Live: PM ने ट्राइबल फ्रीडम फाइटर म्यूजियम का उद्घाटन किया
  • रिवर लिंकिंग प्रोजेक्ट को पूरा कर दिखाएंगेः गडकरी
    इस मौके पर जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है
  • आज ही प्रधानमंत्री का जन्मदिन है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं कि उन्होंने इतना बड़ा गिफ्ट देश को दिया।
  • प्रधानमंत्री ने इस मौके पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
  • पीएम मोदी ने सरदार सरोवर बांध का उद्घाटन किया।
  • बांध की ऊंचाई बढ़ने से प्रयोग करने वाली जल क्षमता 4.73 एकड़ फुट (एमएएफ) हो जाएगी, जिससे गुजरात , राजस्थान, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के लोगों को फायदा होगा।
  • Live: पीएम मोदी ने सरदार सरोवर बांध का उद्घाटन किया
  • इस परियोजना से गुजरात के जल रहित क्षेत्रों में नर्मदा के पानी को नहर और पाइपलाइन नेटवर्क के जरिये पहुंचाने में मदद मिलेगी और सिंचाई सुविधा में विस्तार होगा, जिससे 10 लाख किसान लाभान्वित होंगे।
  • साथ ही कई गावों में पीने का पानी पहुंचेगा और यह चार करोड़ लोगों को फायदा पहुंचाएगा।
  • Live: पीएम मोदी ने सरदार सरोवर बांध का उद्घाटन किया
  • पीएम मोदी ने पहले भगवान विश्वकर्मा पूजा की
  • पीएम मोदी अपने 67वें जन्मदिन के अवसर पर अपने गृह राज्य गुजरात पहुंचे।
  • हालांकि इलाके में खराब मौसम के चलते पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर को दभोई में ही लैंड कराना पड़ा।
  • अब पीएम मोदी सड़क मार्ग से केवड़िया जा रहे हैं और इस कारण कार्यक्रम में करीब 1 घंटे की देरी की हुई।
  • बर्थडे गिफ्ट Live: सड़क मार्ग से केवड़िया जा रहे हैं PM मोदी
  • आपको बता दें कि आज सबसे पहले पीएम गुजरात अपनी मां हीराबेन के पास पहुंचे और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
  • पीएम ने अपनी मां संग कुछ समय भी व्यतीत किया और उनके स्वास्थ्य के बारे में बातें की।
  • आपको बता दें कि पीएम मोदी आज अपने जन्मदिन पर सरदार सरोवर बांध देश को समर्पित करेंगे।
  • Birthday Special: बचपन में एक्टर या लेखक बनना चाहते थे पीएम मोदी
  • आज पीएम मोदी बांध के 30 दरवाजे खोलेंगे।
  • इसके साथ ही पीएम 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का भी दौरा करेंगे।
  • 182 मीटर ऊंची 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' की पहल मोदी ने की थी और वह काफी समय से सरदार सरोवर बांध की ऊंचाई बढ़ाने के भी पक्ष में हैं।
  • जब अमिताभ ने खोला था पीएम नरेंद्र मोदी का ये राज और फिर...
  • इस बांध की ऊंचाई हाल ही में बढ़ाकर 138.68 मीटर की गई है।
  • इसके बाद पीएम मोदी राष्ट्रीय जनजाति स्वतंत्रता सेनानियों के लिए संग्रहालय की आधारशिला रखेंगे।
  • मोदी बाद में अमरेली जाएंगे, जहां वह एपीएमसी के नए मार्केट यार्ड का उद्घाटन करेंगे।
  • वह मधु उत्पादन केंद्र की आधारशिला और अमर डेयरी के नए प्लांट का उद्घाटन भी करेंगे।
  • वह अमरेली में सहाकार सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।
Comments
English summary
Prime Minister Narendra Modi will inaugurate the Sardar Sarovar Narmada Dam today at Kevadia colony in Narmada district on his 67th Birthday, Here is Live Updates.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X