क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने फिर दी राजनीति छोड़ने की धमकी, फेसबुक लिखी अपनी पीड़ा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पिछले दिनों लालू यादव के परिवार में फूट की खबर आई थी। तेजप्रताप की फेसबुक पोस्ट के बाद तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी को मीडिया के सामने आकर इसका खंडन करना पड़ा था। एक बार फिर से तेज प्रताप यादव ने फेसबुक पर अपनी पीड़ा जाहिर की है। तेज प्रताप यादव कई बार यह खुलेआम कह चुके हैं कि उनकी पार्टी के भीतर उपेक्षा हो रही है और उनकी बात नहीं सुनी जा रही है। ताजा मामले में तेज प्रताप यादव ने फेसबुक पोस्ट लिखकर यह कहा है कि आरजेडी के दो नेता उनके विधानसभा क्षेत्र में उनकी छवि को धूमिल कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस बात को भी दोहराया कि अगर पार्टी में ऐसे ही हालात रहे तो वह राजनीति से सन्यास ले लेंगे। इससे पहले तेज प्रताप ने फेसबुक पर तेजस्वी को गद्दी सौंपकर द्वारका जाने का बात कह चुके हैं।

tej

फेसबुक पर लिखी पोस्ट में तेजप्रताप यादव ने लिखा, मेरे शुभचिंतकगण, जैसा कि आप सभी को ज्ञात है कि कल मैं अपने विधान सभा क्षेत्र महुआ में टी-पार्टी के जरिये कार्यकर्ताओं की समस्या सुनकर उसे हल करने हेतु महुआ गया था । आपको सुनकर हैरानी होगी कि यहाँ सभी कार्यकर्ता सिर्फ-और-सिर्फ एक-ही समस्या लेकर आयें । जानना चाहेंगे कि वो समस्या क्या था ? वो समस्या था 'ओम प्रकाश यादव उर्फ़ भुट्टू' एवं MLC 'सुबोध राय का शिकायत।

तेजप्रताप ने कहा, सभी कार्यकर्ताओं का कहना था कि हमें आप से कोई शिकायत नहीं । हम सभी जानते हैं कि आप बहुत अच्छे हैं किन्तु ओम प्रकाश यादव एवं सुबोध राय आपके खिलाफ गलत-गलत अफवाह उड़ाकर आपके छवि को धूमिल कर रहे हैं । ये दोनों आपको पागल और सनकी बताते हैं । यहाँ तक कि अब तो ये लोग जोड़ू का गुलाम बताते हैं और कहते हैं कि तेज प्रताप तो नाम के विधायक है। तेज प्रताप को कुछ भी नहीं आता है । इसके साथ और भी ऐसे-ऐसे शब्द हैं जो मैं आपको नहीं बता सकता हूं ।

तेजप्रताप ने आरोप लगाया कि, इन झूठे अफवाहों के कारण आपका क्षेत्र खराब हो रहा है । इसलिए इन दोनों आस्तीन के सांपो को अपने क्षेत्र से बाहर कीजिये । मैंने भी अपने कार्यकर्ताओं से यही कहा कि मैं भी अपने मुम्मी-पापा को बहुत बार बता चुका हूं कि ओम प्रकाश यादव उर्फ भुट्टू एवं सुबोध राय मेरे बारे में गलत-गलत अफवाह फैलाकर मुझे बदनाम कर मेरी छवि धूमिल कर रहा है किंतु मेरी मुम्मी मेरी एक नहीं सुनती है और उल्टा मुझे ही डांट सुन्ना पड़ता है जिसके कारण मैं बहुत-ही प्रेसर में रहता हूं । अब आपही बताएं कि क्या इतना प्रेसर में राजनीति हो सकती है क्या ?

तेजप्रताप ने अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए लिखा कि, मुझमे अदम्य साहस एवं क्षमता है जिससे मैं इन कीड़े-मकौड़े को चुटकी में मसल सकता हूं किन्तु मेरा पैर अपनों के कारण रुक जाता है । इसलिए मेरे शुभचिंतकगण, यदि यही स्थिति बनी रही तो मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अब मैं राजनीति नहीं करूँगा। राजनीति वही लोग करेंगे जो मेरे छवि को धूमिल कर रहे हैं । अब ओम प्रकाश यादव उर्फ़ भुट्टू ही महुआ से चुनाव लड़ेगा और विधायक और फिर मंत्री बनेगा ।

English summary
lalu yadav son tej pratap yadav facebook post threatening to quit politics
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X