क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Lalu Health : बेटे तेज प्रताप की भावुक प्रार्थना, 'प्रभु मैं आपकी शरण में, पापा जल्दी घर आ जाइए'

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव अस्पताल में भर्ती हैं। लालू की अच्छी सेहत (lalu yadav health) के लिए दुआएं मांगी जा रही हैं। इसी बीच उनके बेटे तेज प्रताप यादव ने भावुक प्रार्थना की है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली / पटना, 09 जुलाई : लालू प्रसाद यादव अस्पताल में भर्ती हैं। उनके बेटे तेज प्रताप यादव ने भावुक प्रार्थना की है। तेज प्रताप ने भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप की तस्वीर के साथ ट्वीट किया। तेज प्रताप ने कहा, 'मुझे बस पापा चाहिए, पापा जल्दी घर आ जाइए।' बता दें कि लालू की अच्छी सेहत (lalu yadav health) के लिए देशभर में दुआएं मांगी जा रही हैं। इसी बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री की सेहत को लेकर उनके बेटे की भावुक प्रार्थना वाला ट्वीट वायरल हो गया है। करीब 14 घंटे में तेज प्रताप के ट्वीट को लगभग 13 हजार लोग लाइक कर चुके हैं। बेटी मीसा ने कहा है कि लालू की तबीयत में सुधार हो रहा है। लालू की सेहत और तेज प्रताप की प्रार्थना के बीच वनइंडिया हिंदी की इस रिपोर्ट में देखिए लालू और तेज प्रताप की कुछ खास तस्वीरें। जानिए दोनों के संबंध

पिताजी जल्दी घर आ जाइए...

पिताजी जल्दी घर आ जाइए...

लालू के बेटे तेज प्रताप ने पिता की तबीयत में सुधार के लिए प्रार्थना करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि पिताजी आप स्वस्थ होकर जल्दी घर आ जाइए। तेज प्रताप ने कहा कि लालू के ठीक होने तक वे भगवान की शरण में रहेंगे।

लालू AIIMS में करा रहे इलाज

लालू AIIMS में करा रहे इलाज

गौरतलब है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को पटना में सीढ़ियों से गिरने के बाद दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया है। पटना में इलाज के बाद लालू को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली लाया गया है। राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा लालू से मिलने अस्पताल गए थे।

तेज प्रताप और लालू की करीबी

तेज प्रताप और लालू की करीबी

बता दें कि सियासत में आने के बाद भी लालू के दोनों बेटे- तेज प्रताप और तेजस्वी यादव उनके काफी करीब हैं। लालू और तेज प्रताप की ऐसी ही एक तस्वीर वायरल हुई थी, जब एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान लालू तेज प्रताप को कुछ खिलाते देखे गए थे।

लालू पाठशाला में पिता के साथ तेज प्रताप

लालू पाठशाला में पिता के साथ तेज प्रताप

विगत 11 जून को लालू प्रसाद के जन्मदिन के मौके पर तेज प्रताप यादव कुछ बच्चों के साथ देखे गए थे। समाचार एजेंसी पीटीआई की तस्वीर के मुताबिक बिहार की राजधानी पटना में लालू के 75वें जन्मदिन के मौके पर लालू पाठशाला का शुभारंभ किया गया था। इस मौके पर लालू और तेज प्रताप दलित बच्चों के बीच किताबें बांटते दिखे थे।

राजद के सिरमौर लालू !

राजद के सिरमौर लालू !

राजद के किसी कार्यक्रम के दौरान तेज प्रताप और लालू की करीबी देखी गई थी। लालू को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की टोपी पहनाते दिखे तेज प्रताप की ये फोटो भी काफी लोकप्रिय हुई थी। बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू के लिए 'वंचित तबके का मसीहा' जैसे विशेषणों का अक्सर इस्तेमाल होता है।

Recommended Video

Lalu Prasad Yadav Latest Health Update | Misa Bharti | Tejashwi Yadav | वनइंडिया हिंदी | *News
लालू की सियासत और बेटों की 'राजनीति'

लालू की सियासत और बेटों की 'राजनीति'

यह भी दिलचस्प है कि लालू ने तेजस्वी और तेज प्रताप यादव को राजनीति में उतारा, लेकिन तरजीह तेजस्वी को मिली। बीबीसी की रिपोर्ट में रेहान फजल ने करीब तीन साल पहले (2019) तेजस्वी की सियासत के बारे में लिखते हैं कि लालू और उनकी पत्नी राबड़ी देवी के कुल नौ बच्चे हैं। सात बेटियों के पिता लालू बड़े बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी को राजनीति में उतारा, लेकिन डिप्टी सीएम का चुनाव करते समय तेजस्वी को तरजीह मिली। तेजस्वी उसी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बने जिसमें तेजस्वी उपमुख्यमंत्री थे। तेज प्रताप को अक्सर मथुरा जाते और धार्मिक लिबास में देखा जाता है। हालांकि, तेजस्वी का कहना है कि ईश्वर तक पहुंचने के लिए अच्छे कर्म करने चाहिए। तेज और तेजस्वी के बीच मीठी तकरार भी देखी गई, जब एक टिप्पणी में तेज प्रताप ने कहा, पिता लालू काफी एनर्जिटिक थे, दिन में 10-12 चुनावी रैलियां करते थे। आज कल लोग 2-4 चुनावी जनसभा करने के बाद थक जाते हैं। बहरहाल, सियासत से अलग हटकर तेज प्रताप और लालू के तमाम चाहने वाले उनकी अच्छी सेहत की कामना कर रहे हैं। इसी बीच तेज प्रताप की भावुक प्रार्थना, पिताजी जल्दी घर आ जाइए, लोगों को इमोशनल कर रहा है।

ये भी पढ़ें- लालू यादव कैसे हैं? बेटी मीसा ने बताया- दिल्ली के एम्स में उनकी तबीयत सुधर रही, सामने आईं तस्वीरेंये भी पढ़ें- लालू यादव कैसे हैं? बेटी मीसा ने बताया- दिल्ली के एम्स में उनकी तबीयत सुधर रही, सामने आईं तस्वीरें

English summary
tej pratap yadav emotional tweet praying for good health of father lalu prasad yadav.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X