क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लक्षद्वीप के उपराज्यपाल दिनेश्वर शर्मा का निधन, पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया शोक

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लक्षद्वीप के उपराज्यपाल दिनेश्वर शर्मा का शुक्रवार को निधन हो गया है। वह कई दिनों से एम्स दिल्ली में भर्ती थे। पीएम नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। दिनेश्वर शर्मा वर्तमान में लक्षद्वीप के 34वें प्रशासक के रूप में सेवारत थे। दिनेश्वर शर्मा लक्षद्वीप के उपराज्यपाल बनने से पहले जम्मू कश्मीर में 2017 में भारत सरकार की ओर से वार्ताकार नियुक्त किए गए थे।

Lakshadweep administrator and former intelligence bureau director Dineshwar Sharma dies

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लक्षद्वीप के प्रशासक दिनेश्वर शर्मा की मौत पर शोक व्यक्त किया। पीएम ने ट्वीट करते कहा कि लक्षद्वीप के प्रशासक दिनेश्वर शर्मा जी ने भारत के पुलिसिंग और सुरक्षा तंत्र में लंबे समय तक योगदान दिया। उन्होंने अपने पुलिसिंग करियर के दौरान कई संवेदनशील काउंटर आतंक और उग्रवाद को संभाला। उनके निधन से दुखी। उनके परिवार के प्रति संवेदना। शांति। गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर शर्मा के निधन पर शोक जताया है।

केरल कैडर के आईपीएस अधिकारी दिनेश्वर शर्मा 1979 में भारतीय पुलिस सेवा में शामिल हुए। भारतीय पुलिस सेवा में शामिल होने के बाद दिनेश्वर शर्मा को शुरुआत में केरल के पालघाट में सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के रूप में तैनात किया गया था। उन्होंने जनवरी 1991 में इंटेलिजेंस ब्यूरो में सहायक निदेशक का पद संभाला। उन्होंने 31 दिसंबर 2014 को इंटेलिजेंस ब्यूरो के 25 वें निदेशक के रूप में काम किया।

अपनी सेवा के दौरान, शर्मा ने जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर में काउंटर इंसर्जेंसी ऑपरेशन सहित कई कार्यभार संभाले। उन्हें 2017 में जम्मू कश्मीर में एक वार्ताकार के तौर पर नियुक्त किया गया। इस भूमिका में, उन्होंने जम्मू और कश्मीर में चुने गए प्रतिनिधियों, विभिन्न संगठनों और संबंधित व्यक्तियों के साथ संवाद किया।दिनेश्वर शर्मा ने मगध विश्वविद्यालय, बोधगया बिहार से स्नातक किया था। उनके परिवार में पत्नी मंजू शर्मा का एक बेटा और बेटी हैं। शर्मा को 1997 में मेधावी सेवा के लिए प्रतिष्ठित भारतीय पुलिस पदक से सम्मानित किया गया और उसके बाद 2003 में राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए विशिष्ट सेवा पदक मिला।

किसान आंदोलन पर कनाडा के पीएम की टिप्पणी पर सख्त हुआ भारत, उच्चायुक्त को किया तलबकिसान आंदोलन पर कनाडा के पीएम की टिप्पणी पर सख्त हुआ भारत, उच्चायुक्त को किया तलब

Comments
English summary
Lakshadweep administrator and former intelligence bureau director Dineshwar Sharma dies
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X