क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कुमार विश्वास का केजरीवाल पर हमला, कहा- मैं अपनी शहादत स्वीकार करता हूं

Google Oneindia News

Recommended Video

Rajya Sabha न जाने पर Kumar Vishwas का Kejriwal पर तगड़ा कटाक्ष | वनइंडिया हिन्दी

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा सदस्यों के नाम का ऐलान होने के तुरंत बाद ही पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर जोरदार पलटवार किया। कुमार विश्वास ने कहा कि उनके कई निर्णय चाहे सर्जिकल स्ट्राइक के हों, चाहे आंतरिक भ्रष्टाचार से आंख फेरना हो, चाहे पंजाब में अतिवादियों को लेकर सॉफ्ट रहना हो, चाहे टिकट वितरण में जो गड़बड़ियां मिली पारदर्शिता मिली, कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हो। चाहे जो भी विषय हो मैंने जो-जो सच बोला आज उसका पुरस्कार मुझे दंडस्वरूप दिया गया, मैं उसका आभार व्यक्त करता हूं। ये सच्चे तौर पर एक कवि, एक मित्र की सच्चे आंदोलनकारी की जीत है। कुमार विश्वास ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि आपको मारेंगे पर शहीद नहीं होने देंगे, मैं उनको बधाई देता हूं और अपनी शहादत स्वीकार करता हूं।

शहीदों के शव से छेड़छाड़ नहीं की जाती: कुमार विश्वास

शहीदों के शव से छेड़छाड़ नहीं की जाती: कुमार विश्वास

कुमार विश्वास ने आगे कहा कि बस एक निवेदन करता हूं कि युद्ध का भी एक नियम होता है, मैं तो आपका भाई हूं, मित्र हूं, शहीदों के शव से छेड़छाड़ नहीं की जाती। केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं जानता हूं आपकी इच्छा के बिना हमारे दल में कुछ होता नहीं है। आपसे असहमत रह के वहां जीवित रहना मुश्किल है। आंदोलन का हिस्सा हूं तो ये अनुरोध करता हूं कि शहीद तो कर दिया पर इस शव से छेड़छाड़ ना करें। मैंने जो-जो सच बोला आज उसका पुरस्कार दंडस्वरूप मुझे दिया गया।

राज्यसभा उम्मीदवारों के ऐलान पर बोले कुमार विश्वास

राज्यसभा उम्मीदवारों के ऐलान पर बोले कुमार विश्वास

कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि डेढ़ साल पहले उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा था कि मारेंगे पर शहीद नहीं होने देंगे और आज वो उसमें सफल हुए। मैं उनको बधाई देता हूं और अपनी शहादत स्वीकार करता हूं। कुमार विश्वास का ये बयान सब कुछ बयां करता है कि कैसे आज से नहीं बल्कि डेढ़ साल पहले से ही कुमार विश्वास को लेकर पार्टी में राजनीति शुरू हो गयी थी।

फैसले को लेकर केजरीवाल को दी बधाई

फैसले को लेकर केजरीवाल को दी बधाई

कुमार विश्वास ने कहा कि देशभर में करोड़ों शुभचिंतक, लाखों कार्यकर्ता जो मेरे प्रति बहुत स्नेह से भरे हुए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। आगे उन्होंने कुछ यूं अपनी बात रखते हुए कहा कि "सबको लड़ने ही पड़े अपने-अपने युद्ध, चाहे राजा राम हों चाहे गौतम बुद्ध।" सबकी लड़ाइयां अकेली हैं मैं अपनी लड़ रहा हूं, आप अपनी लड़ रहे हैं। मैं बहुत बधाई दे रहा हूं दोनों क्रांतिकारियों को (एनडी गुप्ता और सुशील गुप्ता) जिन्हें राज्यसभा के लिए चुना गया है। कुमार विश्वास ने इस फैसले के लिए अरविंद केजरीवाल को और पार्टी के उन लोगों को जिन्होंने ये तय किया उन्हें बधाई देता हूं।

तीन उम्मीदवारों का नाम फाइनल

तीन उम्मीदवारों का नाम फाइनल

इससे पहले राज्यसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने तीन उम्मीदवारों का नाम फाइनल कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने संजय सिंह, एनडी गुप्ता और सुशील गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है। संजय सिंह आम आदमी पार्टी के संयोजक हैं और लंबे वक्त से पार्टी संगठन का काम देख रहे हैं। नवीन गुप्ता सीए हैं और वो दो साल से पार्टी की फंडिग देख रहे हैं। वो जीएसटी और अर्थव्यवस्था से जुड़े मामलों के जानकार माने जाते हैं। वहीं सुशील गुप्ता बड़े कारोबारी हैं उनके कई स्कूल और हॉस्पिटल हैं। पार्टी का कहना है कि वो दिल्ली और हरियाणा में कई चैरिटिबल स्कूल चलाते हैं।

<strong>इसे भी पढ़ें:- 'आप' ने संजय सिंह, एनडी गुप्ता, सुशील गुप्ता को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार</strong>इसे भी पढ़ें:- 'आप' ने संजय सिंह, एनडी गुप्ता, सुशील गुप्ता को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार

Comments
English summary
Kumar Vishwas takes jibe on Arvind Kejriwal after sanjay singh and two others declared as Rajya Sabha nominees
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X