क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पत्नी पूनम के राजनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा- कुछ भी हो सकता है

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बागी नेता और बिहार की पटना साहिब सीट से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला, बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल समेत कई दिग्गज नेताओं की मौजूदगी शत्रुघ्न सिन्हा औपचारिक तौर पर कांग्रेस में शामिल हो गए। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी 'वन मैन शो' और 'टू मैन आर्मी' बन गई है। कांग्रेस में आने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा से उनकी पत्नी पूनम सिन्हा के लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया गया। जानिए इस पर शत्रुघ्न सिन्हा ने क्या कहा?

कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न, कहा- भारी मन से बीजेपी छोड़ रहा हूं

कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न, कहा- भारी मन से बीजेपी छोड़ रहा हूं

बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "बड़े भारी मन से अपनी पुरानी पार्टी को छोड़ रहा हूं। बीजेपी की 39वीं वर्षगांठ है, मैं उनको बधाई देता हूं। 6 अप्रैल जो कि BJP का स्थापना दिवस है, आज के ही दिन मैं पार्टी छोड़ रहा हूं। मेरा कसूर यही था कि मैं सच्चाई और सिद्धांतों पर टिका रहा।" इसी दौरान पत्रकारों ने उनसे सवाल किया क्या उनकी पत्नी पूनम सिन्हा आगामी लोकसभा चुनाव लखनऊ से बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं? इसके जवाब में शत्रुघ्न सिन्हा ने साफ तौर से कुछ नहीं कहा, हालांकि उन्होंने जो बात कही उससे एक सस्पेंस जरूर गहरा गया।

<strong>इसे भी पढ़ें:- RJD से बगावती तेवर के बाद अब तेज प्रताप यादव का बड़ा ऐलान </strong>इसे भी पढ़ें:- RJD से बगावती तेवर के बाद अब तेज प्रताप यादव का बड़ा ऐलान

क्या पत्नी पूनम लड़ेंगी लखनऊ से चुनाव, शत्रुघ्न ने दिया चौंकाने वाला जवाब

लखनऊ से राजनाथ सिंह के खिलाफ पूनम सिन्हा के चुनाव लड़ने के सवाल पर शत्रुघ्न सिन्हा सिर्फ इतना ही कहा- "कुछ भी हो सकता है।" शत्रुघ्न सिन्हा के इस बयान के बाद ऐसा लग रहा है कि पूनम सिन्हा आगामी लोकसभा चुनाव में लखनऊ से उम्मीदवारी कर सकती हैं। ये कोई पहली बार नहीं जब शत्रुघ्न सिन्हा ने पत्नी पूनम सिन्हा के राजनीतिक पारी को लेकर टिप्पणी की है। इससे पहले जब शत्रुघ्न सिन्हा ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी, उस समय भी उनसे पूनम सिन्हा को लेकर सवाल किया गया था, तब शत्रुघ्न ने उनके चुनाव मैदान में उतरने के बारे में बस इतना ही कहा था, "वक्त आने दो सब पता चल जायेगा।"

पूनम सिन्हा के सपा से चुनाव लड़ने की संभावना

पूनम सिन्हा के सपा से चुनाव लड़ने की संभावना

लगातार ऐसी खबरें आ रही हैं कि बीजेपी के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा लखनऊ लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। जानकारी के मुताबिक, पूनम सिन्हा को समाजवादी पार्टी लखनऊ सीट से उम्मीदवार बना सकती है। यूपी में सपा और बसपा ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महागठबंधन किया है, ऐसे में पूनम सिन्हा को अगर उम्मीदवार बनाया जाता है तो उन्हें बहुजन समाज पार्टी का भी समर्थन मिलेगा। वहीं बताया जा रहा कि कांग्रेस ने भी पूनम सिन्हा को समर्थन देने की बात कही है, यानी कांग्रेस लखनऊ सीट पर अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी।

क्या राजनाथ के मुकाबले में पूनम होंगी महागठबंधन की उम्मीदवार?

क्या राजनाथ के मुकाबले में पूनम होंगी महागठबंधन की उम्मीदवार?

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार नहीं उतारने के ऐलान के बाद पूनम सिन्हा के लखनऊ सीट से उम्मीदवारी की संभावना बढ़ गई है। बताया जा रहा कि पूनम जल्द ही समाजवादी पार्टी में शामिल होंगी, इसके बाद उन्हें उम्मीदवार बनाया जा सकता है। वैसे भी समाजवादी पार्टी ने अभी तक लखनऊ से उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है। बता दें कि पूनम सिन्हा के राजनीति में आने की खबरें उस समय सुर्खियों में आई थी जब शत्रुघ्न सिन्हा ने लखनऊ में अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। कहा जा रहा है कि उस मुलाकात के दौरान इस मुद्दे पर बातचीत हुई थी। हालांकि अभी इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ भी साफ नहीं किया गया है।

लोकसभा चुनाव से संबंधित विस्तृत कवरेज पढ़ने के लिए क्लिक करें

Comments
English summary
Kuch bhi ho sakta hai, Shatrughan Sinha reacts his wife Poonam will contest Lucknow against Rajnath Singh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X