क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए कौन सा ऐसा ब्लड ग्रुप है जिसके लोग कम पड़ते हैं बीमार, कोरोना से भी उन्‍हें है कम खतरा

जानिए कौन सा ऐसा ब्लड ग्रुप हैं जिसके लोग कम पड़ते हैं बीमार, और कोरोना से भी उन्‍हें है कम खतरा

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच इस संक्रमण को लेकर अब तक कई शोध हो चुके हैं। इसके साथ ही कोरोना किन लोगों को प्रभावित कर रहा और कौन से लोग इससे थोड़ा बचे हुए हैं इसको लेकर भी खूब शोध हो रहे है। वहीं अब एक शोध की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ओ' ब्लड ग्रुप वालों में कोरोना संक्रमण का खतरा कम होता है. इस अध्‍ययन करने वाले शोधकर्ताओं ने अपने रिसर्च में पाया कि 'ओ' ब्लड ग्रुप वाले यदि बीमार पड़ते भी हैं, तो गंभीर परिणामों की संभावना काफी कम होती है।

कोरोना संक्रमितों में ‘ओ' पॉजिटिव वालों की संख्‍या बहुत कम थी

कोरोना संक्रमितों में ‘ओ' पॉजिटिव वालों की संख्‍या बहुत कम थी

ये शोध पत्रिका ‘ब्लड एडवांसेज' में प्रकाशित हुआ है। जिसमें शोधकर्ता और यूनिवर्सिटी ऑफ साउदर्न डेनमार्क के टोर्बन र्बैंरगटन ने 4.73 लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना का टेस्‍ट किया और सर्वे में पाया गया कि कोरोना संक्रमितों में ‘ओ' पॉजिटिव वालों की संख्‍या बहुत कम थी। वहीं कोरोना संक्रमितों में ए, बी और एबी ब्लड ग्रुप वालों की संख्या सबसे अधिक थी। इस रिसर्च में शोधकर्ता ए, बी और एबी ब्लड ग्रुप के बीच संक्रमण की दर में कोई महत्वपूर्ण अंतर नहीं खोज सके। यानी कि इन दोनों ब्लड ग्रुप के संक्रमितों की संख्‍या में ज्‍यादा अंतर नहीं था। शोध में ये भी बताया गया कि कोरोना की ही तरह ‘ओ' ब्लड ग्रुप वालों को मलेरिया से बहुत खतरा नहीं होता। वहीं ‘ए' ग्रुप वालों को प्लेग का खतरा भी कम होता है।

जानिए इसकी प्रमुख वजह क्या है

जानिए इसकी प्रमुख वजह क्या है

रिसर्च करने वाले शोधकर्ताओं कने बताया कि ए और एबी ब्लड ग्रुप वालों को सांस लेने में ज्यादा दिक्कत होती है। कोरोना संक्रमण के कारण उनके फेफड़ों को नुकसान पहुंचने की दर अधिक होती है। कोरोना से अगर ये प्रभावित होते हैं तो इन दोनों ब्लड ग्रुप वालों की किडनी पर भी असर पड़ सकता है और डायलिसिस तक की जरुरत पड़ सकती है। आपको बता दें इससे पहले ऐसा ही दावा ‘क्लीनिकल मेडिकल डिजीज' पत्रिका में किया गया था। उस शोध में बताया गया था कि ए ब्लड ग्रुप वालों को ओ ब्लड ग्रुप वालों की तुलना में कोविड-19 के संक्रमित होने का खतरा अधिक होता है।

ओ' ग्रुप के लिए कोरोना वायरस घातक नहीं है

ओ' ग्रुप के लिए कोरोना वायरस घातक नहीं है

कुछ शोध में ये बातें सामने आईं हैं जिनमें ए और एबी ब्लड ग्रुप वालों को सांस लेने में होती है ज्यादा दिक्कत, ओ' ग्रुप के लिए कोरोना वायरस घातक नहीं है। वहीं ए व एबी ब्लड ग्रुप वाले रहें ज्यादा सतर्क रहने की आवश्‍यकता है , ‘ए' ग्रुप वालों में कोरोना संक्रमण की 45% अधिक संभावना रहती है।

फिनलैंड की पीएम सना मारिन की ग्लैमरस तस्‍वीर पर छिड़ी बहस, जानें क्या है इसमें खासफिनलैंड की पीएम सना मारिन की ग्लैमरस तस्‍वीर पर छिड़ी बहस, जानें क्या है इसमें खास

Comments
English summary
Know which are the blood groups whose people fall ill Rarely, and they are less vulnerable to corona
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X