क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब गाड़ी में 'लो फ्यूल' का भी कटने लगा चालान? शख्स के जुर्माने का लेटर वायरल

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 28 जुलाई: कुछ साल पहले मोदी सरकार नया व्हीकल एक्ट लेकर आई थी, जिसको ज्यादातर राज्यों ने अपने यहां लागू कर लिया है। इसमें गाड़ी चलाने और उसके रखरखाव से जुड़े कई प्रावधान हैं, लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक चालान की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसको देखकर सभी हैरान हैं। हालांकि फेसबुक यूजर ने पोस्ट के जरिए पूरा किस्सा बताया है।

कहां की है घटना?

कहां की है घटना?

ये घटना केरल की है। वायरल पोस्ट के मुताबिक बसिल श्याम नाम के एक व्यक्ति का चालान कटा है, वो भी 250 रुपये का। चालान में साफतौर पर लिखा गया है कि गाड़ी मालिक की गलती ये थी कि उसने अपने गाड़ी में पर्याप्त पेट्रोल नहीं रखा था। वैसे सुनने में ये भले ही अजीब घटना लगे, लेकिन ये पूरी तरह से सच है।

गलत दिशा में चलाई थी गाड़ी

गलत दिशा में चलाई थी गाड़ी

गाड़ी के मालिक के मुताबिक वो किसी काम से जा रहे थे। दूसरी ओर ट्रैफिक ज्यादा था, इस वजह से उन्होंने गलत दिशा में वाहन चला दिया। आगे उनको ट्रैफिक पुलिस वाले मिल गए, जिन्होंने उनकी गाड़ी को रोक लिया। इसके बाद रॉन्ग साइड के मामले में उनका चालान कर दिया। उन्होंने विनम्रता से गलती मानी और चालान भर दिया, लेकिन जब उनकी नजर चालान के पेपर पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए। उसमें आरोप लगाया गया था कि वो बिना पर्याप्त तेल के गाड़ी चला रहे थे, इस वजह से उनसे जुर्माना वसूला गया।

सार्वजनिक परिवहन पर लागू है ये नियम

सार्वजनिक परिवहन पर लागू है ये नियम

श्याम के मुताबिक उनके पास बुलेट है और उनकी टंकी हमेशा फुल रहती है। ऐसे में इस चालान का कोई मतलब ही नहीं बनता। वहीं जब श्याम ने इस चालान की फोटो डाली तो उनके पास ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी को फोन आया। उन्होंने बताया कि ये गलती से हुआ है। आमतौर पर कम तेल वाला नियम सार्वजनिक परिवहन जैसे-बस आदि पर लागू होता है। इसका दोपहरिया या निजी वाहन से कोई लेना-देना नहीं है। ऐसे में उनको चालान पेपर में गलती से वो लिख उठा।

वीडियो वायरल होने के बाद बुलेट वाले पुलिसकर्मी का कटा चालान, ACP सचिन अतुलकर ने दिए जांच के निर्देशवीडियो वायरल होने के बाद बुलेट वाले पुलिसकर्मी का कटा चालान, ACP सचिन अतुलकर ने दिए जांच के निर्देश

Comments
English summary
Kerala driver fined Rs 250 for keeping low fuel
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X