क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उत्‍तराखंड त्रासदी: लाशों के बीच हाथ में हसिया लेकर लूट का तांड़व मचा रहे थे ढोंगी साधु

Google Oneindia News

Kedarnath Tragedy: Rotten dead bodies and skeletons of pilgrims recovered after a year
नयी दिल्‍ली (ब्‍यूरो)। केदारनाथ त्रासदी को एक साल हो गया। इस त्रासदी की पहली बरसी पर वो भयानक यादें फिर ताजा हो गई हैं जिन्होंने पूरे देश को झंकझोर कर रख दिया था। त्रासदी तो बीत गई मगर तमाम दर्द भरी यादें छोड़ गई। पिछले वर्ष 16 जून को बादलों ने जो तबाही मचाई थी उससे उत्तराखंड के कई गांव तबाह हो गए। उन तबाही के निशान आज भी केदारनाथ और उसके आस-पास के जंगलों में देखे जा सकते हैं। एक साल बाद उस त्रासदी से जुड़ी एक बेहद शर्मनाक और इंसानियत को झंकझोर देने वाली बात याद आ गई।

जी हां उस कुदरती कहर के बीच कुछ ढोंगी बाबाओं ने अपना असली लालची चेहरा दिखाकर साबित कर दिया कि केवल नंगे बदन घूमने और हर-हर महादेव कह देने से ही कोई शिव का उपासक नहीं हो जाता। जिस समय केदानाथ में लाशों का डेरा लगा था, लोग अपनों की जान बचाने के लिए रो-गा रहे थे उसी बीच कुछ ढोंगी साधु लाशों के शरीर से गहने और कपड़ों की जेबों से पैसे चुराने में मसरूफ थे।

इतना ही नहीं केदारनाथ बैंक से बहकर आया रूपया जब सड़कों पर बिखरा पड़ा था तो भी ढोंगी साधुगण अपनी-अपनी धोतियों में पैसे बांधने में लगे हुए थे। यही नहीं प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुछ बाबा तो ऐसे भी निकले जो कि लाशों की उंगलियों को काटकर अंगूठी निकाल रहे थे।

उत्तराखंड में त्रासदी के बाद भी कुछ नहीं बदला

कहा जाता है कि समय मरहम होता है और बड़ा से बड़ा घाव भर देता है। उत्तराखंड की त्रासदी में उजड़े सैकड़ों ग्रामीणों के जीवन में साल भर बाद भी कोई राहत नहीं है। बस समय ने उनके दर्द और बढ़ा दिया है और 'भगवान की अपनी धरती' कहे जाने वाले इस पहाड़ी राज्य में कोई बदलाव नहीं होने से लोगों का संताप बढ़ता चला जा रहा है। पिछले वर्ष 16 जून को बादलों ने जो तबाही मचाई थी उससे उत्तराखंड के कई गांव तबाह हो गए। लोगों को रोजी रोजगार से महरूम होना पड़ा। तीर्थयात्रा का समय होने के कारण देश भर से हजारों लोग वहां जमा थे और बादल फटने और भारी बारिश के बाद उफनी नदियों, भूस्खलन ने हजारों लोगों की जान ले ली।

इस त्रासदी की सबसे दर्दनाक घटना मशहूर केदार मठ के ठीक पीछे एक ग्लेशियर का पिघल जाना रहा जिससे व्यापक जन हानि हुई। चार धाम यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के मार्ग में फंसे हजारों यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। इसके बाद सरकार ने सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में ढेर सारे उपाय, पर्यावरण के साथ छेड़खानी रोकने का वादा किया था, लेकिन स्थानीय लोगों की तकलीफों में कोई बदलाव नहीं आया है। पर्यटन क्षेत्र के पुनर्जीवन का प्रयास अत्यंत धीमी गति से चल रहा है। ग्रामीणों का पुनर्वास भी सुस्त और यही हाल आपदा से पीड़ित लोगों के बीच अनुग्रह के बंटवारे का है।

उत्तराखंड सरकार के अधिकारी इस बात को मानते हैं कि आपदा में 7000 से ज्यादा लोग या तो मारे गए हैं या फिर लापता हैं जिनका आज तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन अभी तक कोई 4000 लोगों को ही अनुग्रह दिया जा सका है। उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारियों का कहना है कि राज्य के 1,150 लोग चार धाम की यात्रा पर गए थे। ये लोग या तो मारे गए या फिर लापता हैं। उत्तराखंड सरकार ने इनमें से 850 लोगों का ही मृत्यु प्रमाण पत्र भेजा है और अब अधिकारी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा प्रति मृतक 5.50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि बांटने के तौर तरीके तलाश रहे हैं।

Comments
English summary
In a shocking revelation, dead bodies of several pilgrims have been recovered in Jungle Chatti of Kedarnath, that was devastated in last year's cloudburst, torrential rains, flash-floods and landslides.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X