क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

खराब मौसम ने लगाया बद्री-केदार यात्रा पर ब्रेक

Google Oneindia News

kedarnath
देहरादून। मौसम की आंख-मिचोली तीर्थधामों की यात्रा में जमकर बाधा डाल रही है। बीते 48 घंटों से गढ़वाल के पर्वतीय इलाकों में मौसम के बदले मिजाज ने केदारनाथ व बदरीनाथ की यात्रा पर फिलहाल ब्रेक लगा दिया है।

प्रशासन ने ऐहतियाती कदम उठाते हुए बदरीनाथ जाने वाले यात्रियों को पांडुकेश्वर जबकि केदारनाथ के 32 यात्रियों को पुलिस बेस कैंप केदारनाथ में रोक लिया। अलबत्ता, गंगोत्री व यमुनोत्री धामों की यात्र सामान्य रूप से चल रही है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली का दिल

मौसम विभाग के निदेशक डॉ.आनंद शर्मा के मुताबिक अगले 24 घंटों में चारधाम समेत उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली व पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले स्थानों पर कहीं-कहीं वर्षा अथवा गरज के साथ वर्षा की संभावना है।

चारधाम यात्रा के सुचारू संचालन में खराब मौसम चुनौती साबित हो रहा है। बदरीनाथ धाम जाने वाले यात्रियों को खराब मौसम के चलते पांडुकेश्वर में रोक लिया गया। इससे पहले मंगलवार को दिनभर मौसम साफ रहा, लेकिन देर शाम गोपेश्वर, जोशीमठ व पांडुकेश्वर में तेज बारिश बदरीनाथ यात्रा के लिए बाधा बनी। बुधवार को मौसम के सामान्य होने पर ही यात्री वाहनों को बदरीनाथ के लिए रवाना किया जाएगा।

उधर, केदारनाथ जाने वाले 32 यात्रियों को केदारनाथ से ढाई किमी पहले पुलिस बेस कैंप में ही रोक लिया गया। इससे आगे दो किमी लंबा केदारनाथ मंदिर का रास्ता बर्फ से अटा पड़ा है। वहीं, कर्नाटक की एक महिला तीर्थयात्री को तबीयत बिगड़ने पर केदारनाथ बेस कैंप लाकर उपचार किया गया। स्पेशल टास्क फोर्स प्रमुख जीएस मतरेलिया ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए सोनप्रयाग से दोपहर 12 बजे तक ही यात्री केदारनाथ के लिए आ सकते हैं। वहीं मंगलवार को कुल 160 यात्रियों ने भोले बाबा के दर्शन किए। इसमें दो विदेशी भी शामिल हैं।

नि:शुल्क हवाई सेवा को लेकर उलझन -

केदारनाथ पहुंच रहे यात्रियों को लिनचोली से केदारनाथ तक नि:शुल्क हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध होने को लेकर गफलत है। बाबा के दर्शनों को पहुंच रहे यात्री लिनचोली में नि:शुल्क हेलीकॉप्टर सेवा का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन, ऐसी व्यवस्था न होने पर नाराजगी देखी जा रही है। दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं को अब शासन-प्रशासन से ही आख‍िरी उम्मीद बची है।

Comments
English summary
Kedarnath and Badrinath is facing weather dispute thats why the tourists are in trouble.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X