क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कर्नाटक: सुप्रीम कोर्ट ने बागी विधायकों को दिए स्पीकर से मिलने के आदेश, दोबारा सौपेंगे इ्स्तीफा

Google Oneindia News

नई दिल्ली: कर्नाटक में पिछले शनिवार से शुरू हुआ राजनीतिक संकट जारी है। गुरुवार को कांग्रेस के 10 बागी विधायकों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि उसका आदेश सिर्फ 10 विधायकों पर ही लागू होगा। कोर्ट ने गुरुवार को विधायकों को आदेश दिया कि वो आज दोबारा कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर रमेश कुमार से मिलें। कोर्ट इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई करेगा। विधायकों को आरोप है कि विधानसभा स्पीकर जानबूझकर उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं कर रहे हैं।

सुप्रीम कोर्ट का बागी विधायकों को आदेश

सुप्रीम कोर्ट का बागी विधायकों को आदेश

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस दीपक गुप्ता और जस्टिस अनिरूद्ध बोस की बेंच ने गुरुवार को कांग्रेस के 10 बागी विधायकों की याचिका पर सुनवाई की। कोर्टे ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए बागी विधायकों से कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर से मिलने को कहा। ये लोग आज शाम 6 बजे स्पीकर रमेश कुमार से मिलेंगे और अपना इस्तीफा दोबारा सौंपेगे। कोर्ट ने आदेश दिया कि स्पीकर को उनके इस्तीफे पर फैसला लेना होगा। वहीं कोर्ट ने डीजीपी को विधायकों को सुरक्षा मुहैया कराने का दिया निर्देश दिया।

10 विधायकों पर लागू होगा फैसला

10 विधायकों पर लागू होगा फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में स्पष्ट कर दिया कि उनका फैसला सिर्फ 10 बागी विधायकों पर लागू होगा। इसके बाद अन्य विधायकों के भविष्य को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। वहीं कांग्रेस के नेता और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गुरुवार को स्पीकर से मुलाकात की और उनसे निवेदन किया कि वो 16 बागी विधायकों में दो को अयोग्य ठहराया जाए। जिन दो विधायकों को अयोग्य ठहराने की बात की जा रही है, उनके नाम रमेश जारकिहौली और महेश कुमाथल्ली का नाम शामिल है। वहीं इसी बीच एक बागी विधायक एसटी सोमशेखर बुधवार को वापस बेंगलुरु लौट आए। बेंगलुरु लौटने के बाद उन्होंने कहा कि वो पिछले कई दिनों से मुंबई के एक होटल में ठहरे थे। अब मैं यहीं रहूंगा, मुंबई वापस नहीं जाऊंगा। मैंने भले ही विधायक पद से इस्तीफा दिया है लेकिन मैं अब भी कांग्रेस में ही हूं।

क्या है कर्नाटक का नया राजनीतिक संकट

क्या है कर्नाटक का नया राजनीतिक संकट

पिछले शनिवार को कांग्रेस और जेडीएस के 13 विधायकों के स्पीकर को इस्तीफा देने के बाद कर्नाटक की एचडी कुमारस्वामी सरकार पर संकट गहरा गया था। इसके बाद दो निर्दलीयों विधायकों जो मंत्री थे, उन्होंने भी कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन से किनारा कर लिया। इसके बाद कांग्रेस के दो और विधायकों की खबर आई। कांग्रेस के सभी बागी विधायकों ने शनिवार को मुंबई के सोफिटेल होटल में एंट्री ली थी। लेकिन सोमवार को वो मुंबई के रेनिसन्स होटल में शिफ्ट कर गए। कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार उनसे मिलने मुंबई गए, लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेने के बाद शाम को बेंगलुरु वापस भेज दिया। गौरतलब है कि 13 महीने पहले कांग्रेस ने बीजेपी को सत्ता से दूर रखने के लिए जेडीएस को चुनाव बाद समर्थन देकर गठबंधन सरकार बनाई थी। कांग्रेस ने जेडीएस को उनसे कम सीटों के बावजूद सीएम का पद दिया। कर्नाटक विधानसभा में 224 विधानसभा सीटें हैं। बीजेपी के पास अभी 105 विधायक हैं।

<strong>ये भी पढ़ें- राहुल गांधी ने लोकसभा में उठाया किसानों की आत्महत्या का मामला, बोले- बजट में हुई अनदेखी</strong>ये भी पढ़ें- राहुल गांधी ने लोकसभा में उठाया किसानों की आत्महत्या का मामला, बोले- बजट में हुई अनदेखी

Comments
English summary
Karnataka: Supreme Court directs to 10 Karnataka rebels mla to meet speaker again
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X