क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कर्नाटक Live: कर्नाटक विधानसभा में 11 से 14 जुलाई तक लगाई गई धारा 144

Google Oneindia News

बेंगलुरु। कर्नाटक में सियासी संकट गहराता जा रहा है, विधायकों के इस्तीफे के बाद राज्य में कांग्रेस और जेडीएस की सरकार पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। मंगलवार को विधायकों के इस्तीफे पर विधानसभा स्पीकर केआर रमेश ने गवर्नर को पत्र लिखते हुए कहा था कि बागी विधायकों में से किसी ने भी उनसे मुलाकात नहीं की है। उन्होंने ये भी कहा था कि 13 में से 8 विधायकों के इस्तीफे कानून के मुताबिक नहीं दिए गए हैं। दूसरी तरफ, इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस और जेडीएस के बागी विधायक महाराष्ट्र में अलग-अलग जगहों पर ठहरे हुए हैं।

karnataka crisis: kumaraswamy government congress jds bjp live updates

ये भी पढ़ें: #KarnatakaCrisis:17 जुलाई को कुमारस्वामी को साबित करना पड़ सकता है बहुमतये भी पढ़ें: #KarnatakaCrisis:17 जुलाई को कुमारस्वामी को साबित करना पड़ सकता है बहुमत

पढ़ें, पल-पल का अपडेट

Newest First Oldest First
12:26 AM, 11 Jul

मुंबई से बेंगलुरु लौटे डीके शिवकुमार, कहा-मुंबई पुलिस ने उनके साथ शर्मनाक व्यवहार किया
12:22 AM, 11 Jul

कर्नाटक मंत्रिमंडल की आज बेंगलुरु के विधानसभा में बैठक होगी
12:01 AM, 11 Jul

बागी कांग्रेस के विधायक एसटी सोमशेखर मुंबई से बेंगलुरु हुए रवाना
11:01 PM, 10 Jul

कर्नाटक: 11 से 14 जुलाई तक बेंगलुरु के विधान सौध में धारा 144 लगा दिया गया है
9:45 PM, 10 Jul

कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच गुरुवार को 11 बजे कैबिनेट की बैठक है।
9:44 PM, 10 Jul

बीजेपी विधायक वासवराज बोम्मई ने कहा है कि कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले विधायक के सुधाकर के साथ धक्का-मुक्की गलत है। उन्होंने विधायक के साथ उसी के पार्टी के अध्यक्ष ने धक्का-मुक्की की है। ये बेहद दुखद और लोकतंत्र के लिए काला दिन है।
9:43 PM, 10 Jul

कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने कहा है कि बीजेपी के विधायक और कार्यकर्ता गुड़ें हैं। उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले विधायक के सुधाकर के साथ धुक्का-मुक्की की खबरों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को गुडा बता दिया।
7:37 PM, 10 Jul

सिद्धारमैया ने कांग्रेस विधायक डॉ के. सुधाकर से मुलाकात की है। सुधाकर ने आज सुबह ही अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दिया है।
6:08 PM, 10 Jul

मुंबई में शिवकुमार ने कहा है कि उनका विश्वास है कोई विधायक पार्टी नहीं छोड़ेगा और कर्नाटक की जेडीएस-कांग्रेस सरकार चलती रहेगी।
6:06 PM, 10 Jul

डीके शिवकुमार और हिरासत में लिए गए दूसरे कांग्रेस नेताओं को मुंबई पुलिस ने रिहा कर दिया है। शिवकुमार को जबरन वापस बेंगलुरू भेजा जा रहा है।
6:05 PM, 10 Jul

कर्नाटक में जारी राजनीतिक उथल-पुथल के बीच विधानसभा के बाहर हंगामा हो रहा है। भारी मात्रा में पुलिसबल यहां तैनात किया गया है।
5:47 PM, 10 Jul

कर्नाटक स्पीकर को इस्तीफा सौंपने के बाद दोनों विधायक के. सुधाकर और एमटीबी नागराज राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे हैं।
5:46 PM, 10 Jul

मुंबई में कर्नाटक सरकार के मंत्री डीके शिवकुमार को हिरासत में लिए जाने पर एचडी कुमारस्वामी ने नाराजगी जताई है। कुमारस्वामी ने कहा है कि मंत्री के साथ धक्कामुक्की ठीक नहीं है।
5:08 PM, 10 Jul

कर्नाटक स्पीकर ने बताया है कि दो और विधायकों, के. सुधाकर और एमटीबी नागराज ने इस्तीफा दिया है। स्पीकर ने कहा है कि कानूनी प्रक्रियाओं के तहत इस्तीफों पर कार्रवाई होगी।
5:06 PM, 10 Jul

कर्नाटक विधानसभा स्पीकर आर रमेश कुमार ने बताया है कि अभी किसी विधायक का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है। सभी को 17 जुलाई तक का समय दिया गया है।
4:18 PM, 10 Jul

हिरासत में लिए गए कर्नाटक सरकार के मंत्री डीके शिवकुमार, महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता मिलिंद देवड़ा और दूसरे नेताओं को मुंबई पुलिस ने कलीना युनिवर्सिटी के रेस्ट हाउस में रखा है। शिवकुमार कर्नाटक के बागी विधायकों से मिलने मुंबई पहुंचे, जहां उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
3:37 PM, 10 Jul

बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल विधानसभा स्पीकर से मिलने पहुंचा, बीएस येदियुरप्पा की अगुवाई में पहुंचे बीजेपी के नेता
3:36 PM, 10 Jul

संजय निरुपम का ट्वीट- मुंबई पुलिस द्वारा डीके शिवकुमार को होटल में दाखिल होने से रोके जाने की निंदा करता हूं, एक राज्य के मंत्री के साथ ऐसा बर्ताव करना महाराष्ट्र का कल्चर नहीं
3:25 PM, 10 Jul

मिलिंद देवड़ा का ट्वीट- जिस तरह बिना किसी उकसावे के पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार किया जा रहा है वह बेहद निंदनीय है।
2:51 PM, 10 Jul

बेंगलुरु में गुलाम नबी आजाद को पुलिस ने हिरासत में लिया, राजभवन के करीब प्रदर्शन में थे शामिल
2:48 PM, 10 Jul

केसी वेणुगोपाल ने बताया, बागी विधायकों के मामले में अभिषेक मनु सिंधवी सुप्रीम कोर्ट में रखेंगे कांग्रेस का पक्ष
2:37 PM, 10 Jul

मुंबई पुलिस ने डीके शिवकुमार को हिरासत में लिया, इलाके में लगाई थी धारा 144, होटल में नहीं मिली थी कांग्रेस नेता को एंट्री
2:29 PM, 10 Jul

येदुरप्पा बोले- सीएम कुमारस्वामी के पास बहुमत नहीं, सरकार में बने रहने का उनको हक नहीं, कांग्रेस-जेडीएस पिछले 6 महीने से खुश नहीं हैं तो हम कैसे इसके लिए जिम्मेदार हो गए।
2:11 PM, 10 Jul

कर्नाटक के मुद्दे पर राज्यसभा में जबरदस्त हंगामा, कार्यवाही दोपहर तीन बजे तक स्थगित
2:07 PM, 10 Jul

बेंगलुरु में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए जेडीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ,सिद्धारमैया और गुलाम नबी आजाद
2:01 PM, 10 Jul

मुंबई के होटल में ठहरे 8 विधायकों ने स्पीड कुरियर के जरिए स्पीकर को भेजा इस्तीफा
1:22 PM, 10 Jul

अधीर रंजन चौधरी- ऐसा लगता है कि महाराष्ट्र में मार्शल लॉ है, एक मंत्री बुकिंग करता है लेकिन उसे होटल में जाने नहींं दिया जाता है
1:17 PM, 10 Jul

लोकसभा में कर्नाटक के मुद्दे पर हंगामा, कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया खरीद-फरोख्त का आरोप
12:38 PM, 10 Jul

बीएस येदुरप्पा- 12 जुलाई को, विधानसभा सत्र शुरू होगा, लेकिन उनके पास संख्या नहीं है, जो सही नहीं है। अभी बहुत देर नहीं हुई है, कुमारस्वामी इस्तीफा दें और बीजेपी को सरकार बनाने का मौका दें
12:36 PM, 10 Jul

बीएस येदुरप्पा- हम आज दोपहर 3 बजे कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे। अध्यक्ष ने अभी भी डीके शिवकुमार द्वारा इस्तीफे फाड़ने की निंदा नहीं की है। इस्तीफे फाड़ना एक 'अपराध' है जो अक्षम्य है
READ MORE

Comments
English summary
karnataka crisis: kumaraswamy government congress jds bjp live updates
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X