क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एंग्री हनुमान बनाने वाले आर्टिस्ट ने यह तस्वीर बनाकर अटल बिहारी वाजेपयी को दी श्रद्धांजलि

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देशभर में गाड़ियों के बम्पर और विंड शील्ड पर दिखने वाले एंग्री हनुमान को बनाने वाले करन आचार्य ने अब पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की एक तस्वीर बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। करन आचार्य ने अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल से तस्वीर ट्वीट कर कैप्शन लिखा, 'आप हमेशा याद आएंगे।' य़ह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और करीब 8 हजार लोग इसे लाइक कर चुके हैं। जबकि 2 हजार से अधिक लोग रीट्वीट कर चुके हैं।

पीएम मोदी कर चुके हैं तारीफ

पीएम मोदी कर चुके हैं तारीफ

करण आचार्य आंजनेय हनुमान की तस्वीर से चर्चा में आए थे। उनकी बनाई तस्वीर को सोशल मीडिया और तमाम गाड़ियों की विंड शील्ड पर लगाकर लोगों ने इसकी खूब प्रशंसा की थी। करन पीएम मोदी की भी एक तस्वीर बना चुके हैं। वेक्टर आर्टिस्ट करन आचार्य की पीएम मोदी कर्नाटक चुनावों के दौरान रैली में प्रशंसा कर चुके हैं।

पहली बार बनी दाढ़ी वाले राम की तस्वीर

केरल के छोटे से कस्बे कासरगोड के रहने वाले आचार्य देश के जानेमाने वेक्टर आर्टिस्ट हैं। भगवान राम की दाढ़ी वाली तस्वीर बनाने के पीछे करन ने बताया कि, निर्वासन के बाद भगवान राम कई साल तक जंगल में रहे। इसलिए उन्होंने इस तस्वीर को यह रुप दिया है। अब तक तस्वीरों में भगवान राम को लोग बिना दाढ़ी के देखते रहे हैं और वही रूप उनके मन में बसा हुआ है। लेकिन यह तस्वीर अलग है। शांत स्वभाव के माने जाने वाले भगवान राम भगवान की पोट्रेट में चेहरे पर जो भाव रखे, उसमें ना गुस्सा है और ना ही शांति। इसमें दोनों भावों का मिश्रण है।

विदेशों में भी हिट हैं रौद्र हनुमान

विदेशों में भी हिट हैं रौद्र हनुमान

आचार्य का हनुमान पर बनाया पोट्रेट रौद्र हनुमान भारत ही नहीं विदेश में भी वाहनों पर देखा जा सकता है। करन आचार्य की योजना अब अपने आर्ट वर्क्स को टी शर्ट, पोस्टर्स जैसे विभिन्न मर्चेन्डाइजड में इस्तेमाल करने की है। वह अपनी कंपनी की तरफ से तस्वीर को जल्द की टी-शर्ट्स और अन्य तरीकों से प्रिंट कराकर लोगों के बीच लाने की तैयारी कर रहे है। करन आचार्य ने कहा कि कई लोगों ने उन्हें भगवान नरसिंह और भगत सिंह की तस्वीर बनाने का सुझाव दिया है लेकिन वह अब सीता की तस्वीर पर काम कर रहे हैं।

एंग्री हनुमान के बाद अब सोशल मीडिया पर हिट हुए 'दाढ़ी वाले राम'एंग्री हनुमान के बाद अब सोशल मीडिया पर हिट हुए 'दाढ़ी वाले राम'

Comments
English summary
karan acharya pay tribute to atal bihari vajpayee make sketch
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X