क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मोस्‍ट वांटेंड विकास दुबे को भी कोरोना का खतरा, मौत के डर से न्‍यूज चैनल के LIVE शो में कर सकता है सरेंडर

Google Oneindia News

नोएडा। कानपुर एनकाउंटर में 8 पुलिसवालों की हत्‍या करने वाला मोस्‍ट वांटेंड और 5 लाख रुपए का ईनामी विकास दुबे अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। 6 दिन गुजर गए हैं और 7 राज्‍यों की पुलिस उसकी तलाश में है लेकिन अबतक उसका कोई सुराग नहीं है। क्राइम ब्रांच और एसटीएफ उसकी तलाश में आकाश-पाताल एक किए हुए हैं। मंगलवार को फरीदबाद के एक होटल में मुखबिर की सूचना के आधार पर जब पुलिस ने दबिश दी तो ऐसा लगा कि विकास दुबे का खेल खत्‍म, लेकिन वहां से भी वो चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया। हालांकि इस रेड में पुलिस ने उसके तीन गुर्गे श्रवण, प्रभात और अंकुर को गिरफ्तार कर लिया। अब जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक श्रवण कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस तरह विकास दुबे एक कोरोना संक्रमित के सीधे संपर्क में था। अब उसे कोरोना वायरस से संक्रमित होने की भी आशंका है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का भी होगा कोरोना टेस्‍ट

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का भी होगा कोरोना टेस्‍ट

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का एहतियात के तौर पर कोरोना टेस्ट करवानेऔर रिपोर्ट न आने तक क्वारंटीन में रखने का निर्णय फरीदाबाद पुलिस ने लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तारी से लेकर पूछताछ तक पूरी सावधानी बरती गई है। आरोपियों से दो गज की दूरी बनाकर ही पूछताछ हुई है। पकड़ने से पहले और बाद में सेनेटाइजर का उपयोग किया गया।

Recommended Video

Vikas Dubey Arrest के बाद बोला, मैं विकास दुबे हूं Kanpur वाला | Kanpur Encounter | वनइंडिया हिंदी
अदालत में पेशी से पहले आरोपी का कराया जाता है कोरोना टेस्‍ट

अदालत में पेशी से पहले आरोपी का कराया जाता है कोरोना टेस्‍ट

दरअसल सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार, किसी भी आरोपी को गिरफ्तारी के बाद अदालत में पेश करने से पहले उसकी कोविड-19 जांच करायी जाती है। श्रवण के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद जेल प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई है और वहां इस संबंध में सरकार के निर्देशों का पूरा-पूरा पालन किया जा रहा है।

बड़खल चौक के पास पुलिस ने मारे छापे, नीले रंग की टी-शर्ट में था विकास

बड़खल चौक के पास पुलिस ने मारे छापे, नीले रंग की टी-शर्ट में था विकास

फरीदाबाद के बड़खल चौक के पास एक होटल में विकास दुबे और उसके दो गुर्गों के छिपे होने के खबर पर मंगलवार को अचानक कई थानों और क्राइम ब्रांच की टीमें पहुंच गई। होटल कर्मियों को अंदर लेकर तलाशी ली गई लेकिन पुलिस को कमरे खाली ही मिले। इसके बाद पुलिस ने जांच के लिए रजिस्टर और सीसीटीवी के डीवीआर को कब्जे में ले लिया। वहीं, सूत्रों की माने तो यूपी के चर्चित और कुख्यात अपराधी विकास दुबे और दो गुर्गों के होटल में होने का इनपुट था। इसी इनपुट पर यह बड़ी छापेमारी हुई। इस छापेमारी में विकास दुबे फरार हो गया। गिरफ्तार अंकुर और प्रभात ने बताया कि विकास दुबे ने नीले रंग की टीशर्ट पहनी हुई थी।

दिल्‍ली में सरेंडर करने की तैयारी में था विकास दुबे, नोएडा में होने का है शक

दिल्‍ली में सरेंडर करने की तैयारी में था विकास दुबे, नोएडा में होने का है शक

फरीदाबाद पुलिस सूत्रों की माने तो कार्तिकेय उर्फ प्रभात ने जो बताया है कि विकास दुबे दिल्ली जाने की बात कह रहा था, वह सच है। इसके साथ ही यह बात भी सामने आ रही है कि वह दिल्ली में सरेंडर करने की तैयारी में था। इसको लेकर उसने किसी दूसरे के मोबाइल से बात भी की थी। फिलहाल विकास दुबे के दिल्ली-एनसीआर में ही कहीं छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। इस बीच बुधवार शाम को विकास दुबे के नोएडा सेक्टर-71 में देखे जाने की खबर आई। कहा जा रहा है कि विकास दुबे को एक ऑटो में देखा गया। पुलिस ने सूचना देने वाले को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है।

न्‍यूज चैनल के LIVE शो पर सरेंडर कर सकता है विकास दुबे

न्‍यूज चैनल के LIVE शो पर सरेंडर कर सकता है विकास दुबे

आशंका जताई जा रही है कि नोएडा फिल्म सिटी में विकास दूबे किसी न्यूज चैनल के लाइव प्रोग्राम में सरेंडर कर सकता है। पुलिस ने नोएडा फिल्म सिटी के चप्पे-चप्पे पर चौकसी बढ़ा दी है। विकास दुबे को नोएडा में देखने की सूचना हरदोई निवासी सुनील ने दी। सुनील गढ़ी चौखंडी मे रहता है और बिग बास्केट में जॉब करता है। एक मूर्ति चौराहे से गढ़ी चौखंडी अपने दोस्त के साथ आ रहा था। सुनील का कहना है कि विकास दुबे एक मूर्ति चौराहे से बैठा था, उसके पास बैग था। उसने शराब पी रखी थी। सुनील से उसने फोन भी मांगा लेकिन उसने उसे विकास को फोन नही दिया। पर्थला चौक पर उसने ऑटो से उतरने का बाद पुलिस को सूचना दी।

यहां खुल गए रेड लाइट एरिया लेकिन KISS करना और जोर से सांस लेना है बैन, सेक्स वर्कर्स की है ये तैयारीयहां खुल गए रेड लाइट एरिया लेकिन KISS करना और जोर से सांस लेना है बैन, सेक्स वर्कर्स की है ये तैयारी

Comments
English summary
Fugitive gangster Vikas Dubey is a Covid suspect as one of his aide who hosted him in Faridabad has tested positive for coronavirus.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X