क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Kanhaiya Kumar sedition Case: सीएम केजरीवाल के U-Turn पर हंसल मेहता का Tweet- दिल्ली ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस को जेएनयूएसयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और अन्य 9 लोगों पर 2016 के एक मामले में राजद्रोह का मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है, जिसके बाद दिल्ली के सीएम और आप पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल लगातार विरोधियों के निशाने पर हैं, सोशल मीडिया पर भी उन्हें लेकर लगातार बयानबाजी जारी है, बॉलीवुड के जानेमाने डायरेक्टर हंसल मेहता ने भी सीएम केजरीवाल के यू टर्न पर पर ट्वीट किया है, जो कि इस वक्त सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।

बॉलीवुड डायरेक्टर ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना

बॉलीवुड डायरेक्टर ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना

बॉलीवुड डायरेक्टर हंसल मेहता ने अपने ट्विटर हैंडल से 'अमूल' का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है कि सिर्फ अरविंद केजरीवाल को टैग कर रहा हूं क्योंकि उनके यू-टर्न ने मेरा दिल तोड़ दिया है, अमूल के इस पोस्टर में लिखा था, 'दिल्ली ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा' हंसल मेहता के इस ट्वीट पर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दरअसल हंसल का ट्वीट कन्हैया कुमार और दिल्ली हिंसा दोनों पर तंज है।

यह पढ़ें: आमिर-जावेद-शबाना और करण पर भड़कीं कंगना की बहन रंगोली, कहा-सब देते हैं इस्लामिक चरमपंथियों को बढ़ावायह पढ़ें: आमिर-जावेद-शबाना और करण पर भड़कीं कंगना की बहन रंगोली, कहा-सब देते हैं इस्लामिक चरमपंथियों को बढ़ावा

कन्हैया कुमार ने केजरवाल सरकार को कहा-Thank You

कन्हैया कुमार ने केजरवाल सरकार को कहा-Thank You

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार की ओर से देशद्रोह केस को दी गई स्वीकृति देने के बाद कन्हैया कुमार ने केजरवाल सरकार का धन्यवाद किया था, उन्होंने इस ट्वीट में सेडिशन कानून के दुरूपयोग का मामला उठाते हुए बीजेपी पर हमला भी बोला था।

कन्हैया ने कहा-मोदी सरकार और आप पार्टी दोनों एक जैसे

कन्हैया ने कहा-मोदी सरकार और आप पार्टी दोनों एक जैसे

अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए ट्विटर पर लिखा कि, सेडिशन केस में फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट और त्वरित कार्रवाई की जरुरत इसलिए है ताकि देश को पता चल सके कि कैसे सेडिशन क़ानून का दुरूपयोग इस पूरे मामले में राजनीतिक लाभ और लोगों को उनके बुनियादी मसलों से भटकाने के लिए किया गया है।

टीवी वाली 'आपकी अदालत' नहीं 'कानून की अदालत'

टीवी वाली 'आपकी अदालत' नहीं 'कानून की अदालत'

कन्हैया कुमार ने अगले ट्वीट में टीवी चैनलों पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि, दिल्ली सरकार को सेडिशन केस की परमिशन देने के लिए धन्यवाद। दिल्ली पुलिस और सरकारी वकीलों से आग्रह है कि इस केस को अब गंभीरता से लिया जाए, फॉस्ट ट्रैक कोर्ट में स्पीडी ट्रायल हो और टीवी वाली 'आपकी अदालत' की जगह कानून की अदालत में न्याय सुनिश्चित किया जाए। सत्यमेव जयते।

देखें Tweet

 <strong>यह पढ़ें: Instagram पर सलमान खान के हुए 3 करोड़ फॉलोवर्स, वीडियो शेयर करके बोले भाईजान-'ऊई मां 3 करोड़'</strong> यह पढ़ें: Instagram पर सलमान खान के हुए 3 करोड़ फॉलोवर्स, वीडियो शेयर करके बोले भाईजान-'ऊई मां 3 करोड़'

Comments
English summary
Director Hansal Mehta says, CM Kejriwal Broke My Heart, in his tweet, he says his U-turn has left me heartbroken.he is upset with Kanhaiya Kumar sedition Case.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X