क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जुलाई में 14 लाख पर पहुंचा नई नौकरियों का आंकड़ा, टूटा 11 महीने का रिकॉर्ड: CSO

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) की रिपोर्ट में इसका दावा किया गया है कि जुलाई महीने में देशभर में रोजगार के करीब 14 लाख नए अवसर उत्पन्न हुए हैं। पिछले 11 महीने की तुलना में यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि सितंबर 2017 से एंप्लॉयीज स्टेट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (ESIC) के नए सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़कर 1.34 करोड़ पहुंच गई है। रिपोर्ट के अनुसार मासिक आधार पर यह संख्या सितंबर 2017 से अब तक किसी एक महीने में सबसे अधिक है।

स्वास्थ्य बीमा योजना से 13.97 लाख नए सदस्य जुड़े

स्वास्थ्य बीमा योजना से 13.97 लाख नए सदस्य जुड़े

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय की रिपोर्ट में बताया गया है कि इसी साल जुलाई माह में ESIC की ओर से चलाई गई स्वास्थ्य बीमा योजना से 13.97 लाख नए सदस्य जुड़े हैं। यह संख्या सितंबर 2017 से अब तक किसी एक महीने में सबसे अधिक है। जो रिपोर्ट सामने आया है वो ईएसआईसी, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन और विकास प्राधिकरण की सामाजिक सुरक्षा योजना में नामाकंन पर आधारित है।

क्या है ईपीएफओ?

क्या है ईपीएफओ?

दरअसल ईपीएफओ उन सभी संस्थानों को कवर करता है जहां पर 20 या उससे अधिक लोग काम करते हैं। ईपीएफओ की सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ हर उस कर्मचारी को मिलता है जिसकी मासिक सैलरी 15000 रुपए तक है। जबकि जिन लोगों की सैलरी इससे ज्यादा हैं उनको कुछ अनुमतियों के साथ उनका नामांकन हो सकता है या फिर वो अपनी मर्जी से इसमें योगदान दे सकते हैं।

एनपीएस के 6 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स

एनपीएस के 6 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि सितंबर 2017 से जुलाई 2018 के बीच नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) के सब्सक्राइबर्स की नई कुल अनुमानित संख्या 6 लाख 48 हजार 779 है। वहीं रिपोर्ट में बताया गया है कि ESIC में नामांकित वर्करों की संख्या 2.77 करोड़ थी जो सितंबर 2017 की 2.95 करोड़ संख्या से थोड़ा कम है।

यह भी पढ़ें-Rafale Deal: जानिए कौन हैं संजय भंडारी और क्या है इनका रॉबर्ट वाड्रा से कनेक्शन?

Comments
English summary
Job addition soars increased in July to 11-month high of nearly 14 lakh, says CSO report
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X