क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लेफ्टिनेंट जनरल केजीएस ढिल्लन बोले- कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद का नेतृत्व अस्तित्वहीन, आतंकी बने युवाओं से की सरेंडर करने की अपील

Google Oneindia News

श्रीनगर: चिनार कॉर्प्स के लेफ्टिनेंट जनरल केजीएस ढिल्लन ने रविवार को पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद घाटी में जैश-ए-मोहम्मद का नेतृत्व अस्तित्वहीन हो गया है। उन्होंने इसके साथ ही कश्मीर घाटी के युवाओं के आतंकी संगठन ज्वॉइन करने पर चिंता जताई। उन्होंने घाटी में माताओं से अपील की कि वो अपने बच्चों को इस रास्ते से गुजरने से रोकें।

'शोपियां इनकाउंटर में मारा गया आतंकी ग्रेजुएट'

लेफ्टिनेंट जनरल केजीएस ढिल्लन ने बताया कि कश्मीर के शोपियां में शनिवार को हुए एनकाउंटर में दो आतंकी मारे गए थे। कल मारे गए आतंकियों में से एक ग्रेजुएट था। उसने टेक्नीकल शिक्षा में अपनी ग्रेजुएशन की थी। वो 3 अप्रैल को आतंकी संगठन में भरती हुआ था। उन्होंने कश्मीर की माताओं से कहा कि मैं एक बार फिर से अपनी अपील दोहरा रहा हूं कि अपने बच्चों को इस रास्ते से जाने से रोके।

'जैश-ए-मोहम्मद का नेतृत्व अस्तित्वहीन'

लेफ्टिनेंट जनरल केजीएस ढिल्लन ने जैश-ए-मोहम्मद के नेतृत्व को उखाड़ फेंकने का दावा किया। उन्होंने कहा कि इस साल पुलवामा हमले के बाद हमने जैश-ए-मोहम्मद के नेतृत्व को निशाने पर लिया। अब मैं आपको आश्वास्त कर सकता हूं कि कश्मीर घाटी में जैश-ए-मोहम्मद का नेतृत्व अस्तित्वहीन हो गया है। उन्होंने कहा कि मेरी पिछली बार माताओं से की गई अपील का असर हुआ है। भटके युवा हमसे संपर्क कर रहे हैं और कई युवाओं का पुर्नवास किया गया है। गौरतलब है कि पुलवामा आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन ऑलआउट में तेजी लाई थी। पुलवामा आतंकी हमले के मास्टरमाइंड कामरान उर्फ गाजी राशिद को भी इसी के तहत मार गिराया गया था।

'आतंकी संगठन ज्वॉइन करने वाले युवाओं से अपील'

'आतंकी संगठन ज्वॉइन करने वाले युवाओं से अपील'

लेफ्टिनेंट जनरल केजीएस ढिल्लन ने कहा कि आप बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए भेजते हो। लेकिन वो आतंकी संगठन ज्वॉइन करने के बाद मर रहे हैं। क्या ये कश्मीर में युवाओं का भविष्य है। हम ये दिन देखने के लिए यहां पर हैं। मेरी उन युवाओं से अपील है, जिन्होंने आतंकी संगठन ज्वॉइन किया है। वो सरेंडर कर दें।

<strong>ये भी पढ़ें- जम्‍मू कश्‍मीर: शोपियां में जारी है आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर, दो आतंकी ढेर</strong>ये भी पढ़ें- जम्‍मू कश्‍मीर: शोपियां में जारी है आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर, दो आतंकी ढेर

Comments
English summary
Jaish-e-Mohammed leadership is non existent in Kashmir valley says Lt General KJS Dhillon
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X