क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ISRO की सैटेलाइट ने खोल दी ड्रग माफिया की पोल, जब्त हुई लाखों की संपत्ति

एनसीबी ने ड्रग माफिया इशा राव की संपत्ति जब्त की है, जिसमें इसरो की सैटेलाइट इमेज ने मदद की। पिछले साल उसकी 600 करोड़ की हेरोइन पकड़ी गई थी।

Google Oneindia News

NCB

इसरो अंतरिक्ष में नए कीर्तिमान रचने के साथ-साथ देश की सुरक्षा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा। हाल ही में इसरो ने ड्रग माफिया के खिलाफ जांच में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की मदद की। साथ ही उसकी बड़ी संपत्ति को खोज निकाला। अब वो पूरी संपत्ति एनसीबी के कब्जे में है और इसरो की ओर से उपलब्ध तस्वीरों को बड़ा सबूत माना जा रहा।

दरअसल गुजरात के कई इलाकों में ड्रग तस्कर इसा राव का नेटवर्क है। वो पाकिस्तान में बैठकर अपने कारोबार को ऑपरेट करता है। हाल ही में इसरो के एडवांस्ड डाटा प्रोसेसिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (एडीआरआईएन) ने एनसीबी को कई तस्वीरें उपलब्ध करवाईं। जिनकी जांच से पता चला कि तस्कर ने तीन साल में देवभूमि-द्वारका के जोडिया गांव में अकूत संपत्ति बनाई। उसका वहां पर एक बंगला भी है, जिसकी कीमत 50 लाख से ज्यादा की है। 2019 में ही इसका निर्माण करवाया गया था। जब एनसीबी की जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि इसा की मोरबी में भी काफी संपत्ति है।

एनसीबी अधिकारियों के मुताबिक मोरबी में पिछले साल 600 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी गई थी। इसमें इसा का ही हाथ था। उनकी टीम उसके परिवार से पूछताछ कर रही थी, लेकिन उन्होंने कोई मदद नहीं की। ऐसे में उन्होंने इसरो की मदद ली और सारी संपत्ति की पोल खुल गई। अब उन्होंने उस बंगले को जब्त कर लिया है। पिछले साल इसा के भाई मुख्तार हुसैन समेत तीन को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन वो अभी भी फरार है।

Drug Addiction: क्या हैं नशीले ड्रग्स, और क्यों हो रहे हैं करोड़ों युवा ड्रग्स के शिकार? जानिए विस्तार से Drug Addiction: क्या हैं नशीले ड्रग्स, और क्यों हो रहे हैं करोड़ों युवा ड्रग्स के शिकार? जानिए विस्तार से

समुद्र के रास्ते आती है हेरोइन
इसा को गुजरात के तटीय इलाकों की अच्छी जानकारी है। उसके लोग समुद्र के जरिए पाकिस्तान से गुजरात लाते हैं। इसके बाद उसे देशभर में सप्लाई की जाती है। पिछले साल भी उसने हेरोइन देवभूमि द्वारका में सलाया के पास भेजकर छिपवा दी थी। बाद में उसे झिनजुडा ले जाया गया, जो पकड़ी गई।

Recommended Video

Amit Shah ने Drugs Issue पर Parliament में क्या कह दिया | BJP | Lok Sabha | वनइंडिया हिंदी *Politics

Comments
English summary
ISRO satellite exposes drug mafia property seized gujarat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X