क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इजराइल पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने मोदी को बताया अपना योग और बॉलीवुड कनेक्शन

By Rizwan
Google Oneindia News

Recommended Video

Israeli PM Benjamin Netanyahu and his wife have Bollywood connection, Know How । वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू छह दिन के भारत दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन सोमवार को दोनों देशों के बीच साइबर सिक्योरिटी, एयर ट्रांसपोर्ट एग्रीमेंट, फिल्म कॉ-प्रोडक्शन, रिसर्च और होम्योपैथिक के क्षेत्र में करार, स्पेस, निवेश को लेकर, पेट्रोलियम और सॉलर एनर्जी क्षेत्र जैसे नौ अहम करार पर हस्ताक्षर हुए। दोनों देशों को प्रधानमंत्रियों ने सोमवार को साझा प्रेस वार्ता में एक-दूसरे की खूब तारीफ की। इस दौरान नेतन्याहू ने भारत से योग और बॉलीवुड को लेकर अपना खास नाता भी बताया।

नेतन्याहू ने मोदी से पूछा, आप मेरे साथ योग करेंगे

नेतन्याहू ने मोदी से पूछा, आप मेरे साथ योग करेंगे

बेंजामिन नेतन्याहू ने इस दौरान कहा, मेरे दोस्त नरेंद्र अगर कभी भी मेरे साथ योगा करना चाहो तो मुझे जरूर बुलाना, मैं वहां पहुंच जाऊंगा। मैं बिल्कुल तैयार हूं। उन्होंने कहा कि पिछले 2000 हजार साल में यहूदियों को कभी भारत में कोई परेशानी नहीं हुई है। नेतन्याहू ने कहा कि मैं और मेरी पत्नी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री जाने के लिए बहुत एक्साइटेड है। उन्होंने कहा कि हमें बॉलीवुड की फिल्में खासी पंसद रही हैं।

नेतन्याहू ने मोदी को बताया क्रान्तिकारी नेता

नेतन्याहू ने मोदी को बताया क्रान्तिकारी नेता

बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, आप (पीएम मोदी) एक क्रांतिकारी नेता हैं और आपने भारत में क्रांतिकारी बदलाव करते हुए भविष्य के लिए देश का विस्तार किया है। इजराइल की आपकी यात्रा महत्त्वपूर्ण थी, क्योंकि पहली बार किसी भारतीय नेता ने यह दौरा किया था। भारत और इजराइल के बीच अभूतपूर्व संबंध है। मैं कहना चाहता हूं कि भारत में यहूदियों ने कभी भी प्रतिवाद का सामना नही किया है, जो यहां कि महान सभ्यता, सहिष्णुता और लोकतंत्र को दर्शाता है। हम मुंबई हमलों को भूले नहीं है और हम हार मानने वालों में से नहीं है, हम लड़ेंगे।

पीएम मोदी बोले, ये मुलाकात है खास

पीएम मोदी बोले, ये मुलाकात है खास

मोदी ने इस दौरान कहा कि मुझे खुशी है कि इजराइल के पीएम का वेलकम करने का मुझे मौका मिला। हमारी कल और आज की मुलाकात इस साल के कैलेंडर की स्पेशल शुरूआत है। हमने अपने पहले निर्णयों को कार्यान्वित करने के लिए पूरी कोशिश की है और इसका परिणाम भी जमीन पर दिखाई दिया है। हमारी आज की चर्चा दोनों देशों के संबंधों में तेजी लाने और साझेदारी को बढ़ाने को चिन्ह्ति की गई है। पिछले साल जुलाई में मेरी इजराइल की यात्रा के दौरान मैं 1.25 अरब भारतीयों की शुभकामनाएं और दोस्ती लेकर गया था। बदले में दोस्त बीबी (बेंजामिन नेतन्याहू) के नेतृत्व में इजरायल लोगों से जो उदार और स्नेह मिला, उससे देखकर मैं अभीभूत हूं। डिफेंस के क्षेत्र में मैंने इजराइली कंपनियों को न्यौता दिया है कि वे एफडीआई व्यवस्था का फायदा उठाते हुए हमारी कंपनियों के साथ भारत में काम करें।

इजरायल और भारत के मध्य यह दोस्ती की एक नई सुबह: पीएम नेतन्याहूइजरायल और भारत के मध्य यह दोस्ती की एक नई सुबह: पीएम नेतन्याहू

Comments
English summary
israel pm benjamin netanyahu to narendra modi about yoga and bollywood films
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X