क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल को कैसे हुआ एक-दूसरे से प्यार, पढ़ें इनकी लव स्टोरी

बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की सगाई का जश्न इटली की खूबसूरत वादियों में शुरू हो गया है। आनंद पीरामल से ईशा अंबानी की सगाई 21 सितंबर को संपन्न हुई, लेकिन सगाई का जश्न रविवार तक चलेगा।

Google Oneindia News

Recommended Video

Isha Ambani के होने वाले Husband Anand Piramal की LifeStyle | Property | वनइंडिया हिंदी
Isha Ambani

नई दिल्ली। बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की सगाई का जश्न इटली की खूबसूरत वादियों में शुरू हो गया है। आनंद पीरामल से ईशा अंबानी की सगाई 21 सितंबर को संपन्न हुई, लेकिन सगाई का जश्न रविवार तक चलेगा। अंबानी और पीरामल परिवार एक-दूसरे को काफी समय से जानता है और अब दोनों की सगाई के बाद ये संबंध रिश्तेदारी में बदल गए हैं। ईशा और आनंद की लव स्टोरी भी उन्हीं की तरह खूबसूरत है।

40 साल से एक-दूसरे को जानता है परिवार

40 साल से एक-दूसरे को जानता है परिवार

अंबानी और पीरामल परिवार पिछले 40 वर्षों से एक-दूसरे को जानते हैं। मई में जब आनंद पीरामल ने ईशा को प्रपोज किया तो ये जान-पहचान रिश्तेदारी में बदल गई। परिवार में जान-पहचान होने के नाते ईशा अंबानी और आनंद पीरामल भी एक-दूसरे को काफी अच्छे से जानते थे। दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे आगे बढ़ी और ईशा-आनंद को एक-दूसरे से प्यार हो गया। मई में महाबलेश्वर के एक मंदिर में आनंद ने घुटनों पर बैठकर ईशा से अपने प्यार का इजहार भी कर दिया।

बेटे आकाश की प्री-एंगेजमेंट सेरेमनी में जमकर थिरकीं मां नीता अंबानी, डांस का वीडियो वायरलबेटे आकाश की प्री-एंगेजमेंट सेरेमनी में जमकर थिरकीं मां नीता अंबानी, डांस का वीडियो वायरल

येल और स्टैनफॉर्ड से की है ईशा ने पढ़ाई

येल और स्टैनफॉर्ड से की है ईशा ने पढ़ाई

आनंद ने ईशा के प्रपोज किया तो वो भी मना नहीं कर पाईं। आनंद ने ईशा को मई में प्रपोज किया था, जिसके बाद इस खुशी में मुंबई में स्थित अंबानी परिवार के घर एंटीलिया में धूमधाम से जश्न मनाया गया था। 26 साल की ईशा अंबानी ने येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी और साउथ एशियन स्टडीज में बैचलर्स किया है। इसके बाद उन्होंने स्टैनफॉर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए किया। फोर्ब्स ने साल 2012 में उन्हें एशिया की 12 सबसे पॉवरफुल बिजनेसवुमेन में शामिल किया था।

ये काम करते हैं अंबानी के होने वाले दामाद

ये काम करते हैं अंबानी के होने वाले दामाद

आनंद पीरामल की बात करें तो वो कॉरपोरेट जगत के दिग्गज अजय पीरामल और स्वाति पीरामल के बेटे हैं। आनंद अपने पिता अजय पीरामल की कंपनी में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर हैं। 25 वर्षीय आनंद यूनिवर्सिटी ऑफ पेन्सिलवेनिया से इकोनॉमिक्‍स में स्नातक हैं इसके बाद इन्‍होंने हार्वर्ड बिजनेस स्‍कूल से बिजनेस एडमिनिस्‍ट्रेशन में MBA किया है। आनंद ग्रुप के रियल एस्टेट बिजनेस को देखते हैं, पीरामल ग्रुप ज्वाइन करने से पहले, आनंद ने दो स्‍टार्टअप शुरू किए थे,पहला पीरामल ईस्‍वास्‍थ्‍य जो कि रूरल हेल्‍थकेयर स्‍टार्टअप है और दूसरा पीरामल रियल्‍टी।

PICS: इटली में शुरू हुआ ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की सगाई का जश्न, मंगेतर संग पहुंची प्रियंकाPICS: इटली में शुरू हुआ ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की सगाई का जश्न, मंगेतर संग पहुंची प्रियंका

Comments
English summary
Isha Ambani-Anand Piramal Engagement: How These Two Fall In Love, Read Their Love Story.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X