क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुंबई एयरपोर्ट पर फिर आतंकी हमले की धमकी वाला संदेश

Google Oneindia News

मुंबई। मुंबई एयरपोर्ट पर शुक्रवार को एक बार फिर से एक धमकी भरा संदेश मिला है। 'Is 26/01/2015 BOM ok?' इस संदेश के मिलते ही एयरपोर्ट पर हलचल मच गई क्‍योंकि अभी 10 जनवरी को मुंबई एयरपोर्ट पर ही इस तरह की आतंकी धमकी भरा संदेश सुरक्षा एजेंसियों को मिला था।

mumbai-airport-isis-threat-message-600

एजेंसियां परेशान

मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल वन पर स्थित टॉयलेट्स में एक जैसी प्रकृति के दो संदेशों के मिलने से सुरक्षा एजेंसियां काफी परेशान हैं। कुछ ही दिनों के अंदर एक जैसे दो संदेश वह मुंबई में मिलना वाकई एक हैरान और परेशान करने वाली बात है। इस नए संदेश में अबकी बार 26 जनवरी को आतंकी हमले की धमकी दी गई है।

शरारती तत्‍व तो नहीं

इन संदेशों के सामने आने के बाद एजेंसियां कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहती हैं और पूरी सतर्कता बरत रही हैं। एजेंसियां जानती हैं कि इस तरह के संदेश लोगों के बीच दहशत और डर पैदा करने के मकसद से छोड़े जा रहे हैं। वे मान रही हैं कि हो सकता है कि इस तरह के संदेश के पीछे किसी तरह के शरारती तत्‍व भी जिम्‍मेदार हो सकते हैं।

एक एटीएस ऑफिसर की ओर से वनइंडिया को जो जानकारी दी गई है, उसके मुताबिक भले ही शरारती तत्‍वों की ओर से इस काम को अंजाम दिया गया हो लेकिन फिर भी हम पूरी तरह से सतर्क हैं।

जब आईएसआईएस की बात आती है तो महाराष्‍ट्र एक संवेदनशील राज्‍य साबित होता है। यहां के कल्‍याण से ही चार युवा सबसे पहले आईएसआईएस में शामिल होने के लिए इराक रवाना हुए थे। इनमें से एक आरीफ माजिद नामक युवक वापस लौट आया था।

एजेंसियों ने शुरू की जांच

एजेंसियों ने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि इस तरह के संदेश के पीछे कौन जिम्‍मेदार है और वह पहला मैसेज छोड़ने वाले व्‍यक्ति की भी तलाश कर रही हैं। सूत्रों की मानें तो इस पूरे एपिसोड की जांच शुरू कर दी गई है।

एक अधिकारी की ओर से जानकारी दी गई है कि एजेंसियों के पास सारा मैटेरियल मौजूद है और जल्‍द ही अपराधी का पता चल जाएगा। इस अधिकारी के मुताबिक इस बात की संभावना है कि इस काम को किसी शरारती तत्‍व ने अंजाम दिया हो।

गणतंत्र दिवस को देखते हुए मुंबई के साथ ही साथ राज्‍य के बाकी शहरों में भी सुरक्षा व्‍यवस्‍था काफी चुस्‍त-दुरुस्‍त है। इस बात की संभावना है कि सुरक्षा एजेंसियों का ध्‍यान बंटाने के लिए कुछ लोग स्थितियों का फायदा उठाने की पूरी कोशिश करेंगे।

Comments
English summary
Is 26/01/2015 BOM ok? This was a message that has been found the toilet of the Mumbai airport.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X