क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सामने आया इरफान खान के परिवार का आधिकारिक बयान- न तो जिंदगी सिनेमा है और न यहां रीटेक होते हैं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का बुधवार को निधन हो गया है। उन्होंने महज 53 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया। वह दुनिया में बेशक नहीं हैं लेकिन अपनी फिल्मों के जरिए हमेशा फैंस के दिलों में बने रहेंगे। इरफान बीते करीब ढाई साल से कैंसर से लड़ रहे थे। उनकी मौत से न केवल उनके परिवार को बल्कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को भी झटका लगा है। ये वक्त पूरे परिवार के लिए काफी दुखद है। अब इरफान की पत्नी सुतापा और दोनों बेटों बाबिल, अयान की ओर से एक आधिकारिक बयान आया है। ये बयान इरफान के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है।

'हम अकेला कैसे महसूस कर सकते'

'हम अकेला कैसे महसूस कर सकते'

इरफान के परिवार की ओर से बयान में कहा गया है, 'हम इसे पारिवारिक बयान कैसे लिखें, जबकि पूरी दुनिया इसे व्यक्तिगत नुकसान मान रही है? हम अकेला कैसे महसूस कर सकते हैं जब लाखों लोग हमें सांत्वना दे रहे हैं और हमारे साथ खड़े हैं? सबको बताना चाहते हैं कि हमने कुछ खोया नहीं है हमने पाया है। हमने पाया है जो हमने उनसे सीखा है।'

'इसपर हमें यकीन नहीं होता'

'इसपर हमें यकीन नहीं होता'

इरफान की पत्नी सुतापा ने कहा कि 'इसपर हमें यकीन नहीं होता लेकिन मैं इरफान के शब्दों में कहती हूं, 'ये मैजिकल है'। केवल एक चीज है जो मुझे उनसे शिकायत है, उन्होंने मुझे जिंदगी भर के लिए नुकसान दे दिया है। उनकी परफेक्शन के लिए कोशिश मुझे किसी भी चीज में सामान्य नहीं रहने देती। एक लय थी जो उन्होंने हमेशा हर चीज में देखी थी, परेशानी में भी। तो मैंने उस लय के संगीत पर गाना और नाचना सीख लिया था। हमारी जिंदगी अभिनय की मास्टर क्लास थी इसलिए जब 'एक बिन बुलाए मेहमान' ने प्रवेश किया तो सीखा कि कैसे सामंजस्य बैठाना है।'

'डॉक्टर की रिपोर्ट एक स्क्रिप्ट की तरह थी'

'डॉक्टर की रिपोर्ट एक स्क्रिप्ट की तरह थी'

वह आगे लिखती हैं, 'डॉक्टर की रिपोर्ट एक स्क्रिप्ट की तरह थी जिसमें मैं चाहती थी कि सबकुछ परफेक्ट हो। इस दौरान कई बहुत अच्छे लोगों से मुलाकात हुई। लिस्ट काफी लंबी है, लेकिन उनमें से कुछ को मैं मेंशन करना चाहती हूं।' बयान में इरफान का इलाज करने वाले कई डॉक्टरों को शुक्रिया किया गया है।

'यह एक शादी नहीं थी यह एक जुड़ाव था'

'यह एक शादी नहीं थी यह एक जुड़ाव था'

सुतापा कहती हैं कि 'यह समझाना मुश्किल है कि यह यात्रा कितनी शानदार, रोमांचक और दर्दनाक रही है। हमें साथ में 35 साल हो चुके थे। यह एक शादी नहीं थी यह एक जुड़ाव था। मैं अपने छोटे से परिवार को देखती हूं, मेरे दोनों बेटे बाबिल और अयान के साथ। इरफान उन्हें रास्ता सिखाते हुए कहते थे 'वहां नहीं, यहां से मोड़ो' लेकिन जिंदगी सिनेमा नहीं और न ही यहां कोई रीटेक होता है।'

'हम रात की रानी का पेड़ लगाएंगे'

'हम रात की रानी का पेड़ लगाएंगे'

सुतापा आगे कहती हैं कि 'आंखों से आंसू बहेंगे। हम रात की रानी का पेड़ लगाएंगे, जो उनकी पसंदीदा थी, उस जगह जिससे उनकी जीती हुई ये यात्रा हमेशा रहे। इसमें समय लगता है, लेकिन यह खिलेगा और खुशबू फैल जाएगी और उन सभी को छू लेगी, जिन्हें मैंने उनके प्रशंसक नहीं बल्कि उनका परिवार कहा है।'

बेटों ने कही ये बात

बेटों ने कही ये बात

बयान में बेटे बाबिल की ओर से लिखा है, 'अनिश्चितता के नृत्य के सामने आत्मसमर्पण करना सीखें और यूनिवर्स में युवा विश्वास पर भरोसा करें।' जबकि बेटे अयान की ओर से लिखा गया है, 'अपने मन को नियंत्रित करना सीखें और उसे अपने आप को नियंत्रण न करने दें।'

ऋषि कपूर और इरफान खान के साथ फिल्म करने वाली थीं दीपिका, दोनों के निधन पर की ये भावुक पोस्टऋषि कपूर और इरफान खान के साथ फिल्म करने वाली थीं दीपिका, दोनों के निधन पर की ये भावुक पोस्ट

Comments
English summary
irrfan khan family official statement after his death wife sutapa sikdar son babil and ayaan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X