क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

International Yoga Day: जानें, इस साल का थीम, कोविड में कितना उपयोगी

सातवां इंटरनेशनल योग दिवस का आयोजन 21 जून को किया जा रहा है, इस साल थीम है योग फोर वेल बीइंग.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
जम्मू में योग दिवस
EPA
जम्मू में योग दिवस

संयुक्त राष्ट्र की ओर से हर साल मनाया जाने वाला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस इस साल भी 21 जून को मनाया जा रहा है.

कोविड संक्रमण के चलते इसका आयोजन पिछले साल के आयोजन की तरह ही वर्चुअली किया जाएगा. सातवें इंटरनेशनल योग डे आयोजन का सीधा प्रसारण आप 21 जून, 2021 सुबह साढ़े आठ बजे से सुबह 10 बजे के बीच संयुक्त राष्ट्र के यूएन वेब टीवी पर देख सकते हैं.

हर साल इंटरनेशनल योग डे के आयोजन का थीम बिंदू होता है, इस बार संयुक्त राष्ट्र ने इसे योग फ़ोर वेल बीइंग यानी कल्याण के लिए योग रखा है. बीते दो साल के कोविड संक्रमण के दौरान यह देखा गया है कि योग ना केवल शारीरिक तौर पर बल्कि लोगों की मानसिक और मनोवैज्ञानिक तौर पर मजबूत रख रहा है जिससे वे कोविड संबंधी मुश्किलों और अवसाद का बेहतर ढंग से सामना कर पा रहे हैं.

संयुक्त राष्ट्र ने अपने बयान में कहा, "दुनिया भर में दिखा है कि कोविड महामारी के दौर में सेहतमंद रहने और सामाजिक अलगाव एवं अवसाद से लड़ने के लिए योग को अपनाने की प्रवृति बढ़ी है. योग कोविड-19 से संक्रमित लोगों के ठीक होने में अहम भूमिका निभा रहा है. यह उनके डर और चिंता को कम कर रहा है."

इंटरनेशनल योग डे की शुरुआत

नई दिल्ली में योग दिवस का कार्यक्रम
Getty Images
नई दिल्ली में योग दिवस का कार्यक्रम

इंटरनेशनल योग डे मनाने का प्रस्ताव सबसे पहले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर, 2014 को संयुक्त राष्ट्र की महासभा के अपने संबोधन में दिया था. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने योग को भारत की प्राचीन परंपरा का अमूल्य उपहार बताया था.

इस प्रस्ताव का 175 देशों ने समर्थन किया था, संयुक्त राष्ट्र के किसी प्रस्ताव पर इतने देशों का समर्थन इससे पहले कभी नहीं मिला था, इसे देखते हुए संयुक्त राष्ट्र ने 11 दिसंबर, 2014 को हर साल 21 जून इंटरनेशनल योग डे मनाने की घोषणा की.

कब कब हुआ है आयोजन

पहले इंटरनेशनल योग डे यानी 21 जून, 2015 को दिल्ली के राजपथ पर हुए आयोजन में भारत के प्रधानमंत्री और दुनिया के दूसरे देशों के जाने माने राजनीतिक प्रतिनिधियों के साथ करीब 36 हज़ार लोगों ने 35 मिनट तक योग के 21 आसन करके इसकी शुरुआत की. इस आयोजन की थीम थी सद्भाव और शांति के लिए योग.

21 जून, 2016 को दूसरा इंटरनेशनल योग डे का औपचारिक आयोजन चंडीगढ़ में हुआ, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में 30 हज़ार लोगों के साथ 150 दिव्यांगों ने भी हिसा लिया. इस साल के आयोजन का थीम युवाओं को जोड़ना था.

योग करते मोदी
Getty Images
योग करते मोदी

21 जून, 2017 को प्रधानमंत्री मोदी ने लखनऊ में करीब 51 हज़ार प्रतिभागियों के साथ योगा किया. इस साल का थीम स्वास्थ्य के लिए योग था.

21 जून, 2018 को प्रधानमंत्री मोदी देहरादून में 50 हज़ार प्रतिभागियों के साथ योग करते नज़र आए, इस साल का थीम था शांति के लिए योग. अगले साल प्रधानमंत्री योग मनाने के लिए रांची पहुंचे. 21 जून, 2019 के इंटरनेशल योग डे का थीम पर्यावरण के साथ योग था.

जबकि 21 जून, 2020 को कोविड महामारी के समय में इसका वर्चुअली सफयर आयोजन किया गया. इस साल इस आयोजन का थीम घर पर योग, परिवार के साथ योग था.

कॉपी - प्रदीप कुमार

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
International Yoga Day 2021 theme how useful it is in Coronavirus
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X