Indian Railways: ट्रेन में महिलाओं की सुरक्षा करेंगी "मेरी सहेली",जानें इस नई योजना के बारे में
नई दिल्ली। Indian Railways: ट्रेन में अगर आप अकेले यात्रा करने जा रही हैं तो अब आपको अपनी सुरक्षा को लेकर डरने की बिलकुल जरुरत नहीं है क्योंकि ट्रेन के अंदर महिलाओं को सुरक्षा देने वाले भारतीय रेलवे 'मेरी सहेली' नाम का अभियान आरंभ कर रहा है। जानिए आखिर क्या है ये रेलवे का अभियान?

जानिए सफर के दौरान कौन बनेगी महिलाओं की "मेरी सहेली"
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के सहयोग से ‘मेरी सहेली अभियान' चलाया जा रहा रहा है। रेलवे के अभियान में आरपीएफ की महिला विंग की महिलाएं शामिल होंगी, जो रेवले यात्रा के दौरान अकेले सफर कर रही महिलाओं से सफर के दौरान उनका हालचाल पूछेगी और उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखेंगी। अक्सर देखने में आया है कि अकेले यात्रा करती हुई महिला और लड़की को देखकर कई यात्री मौके का गलत फायदा उठाते हैं यही कारण है कि रेलवे महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए ये महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है।
Indian Railway: रेलवे आपके घर से ट्रेन तक पहुंचाएगी सामान, जानें कैसे मिलेगी ये सुविधा

सुरक्षा बल के हेल्पलाइन नंबर 182 पर फोन करें
रेलवे का ‘मेरी सहेली अभियान' शुरू करने का उद्देश्य ट्रेन सफर के दौरान महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध को लगाम लगाना हैं। विंग में शामिल महिलाएं रास्ते में महिलाओं को जागरूक करेंगी और उनकी सुरक्षा में लगी रहेंगी। यह विंग महिलाओं को बतायेगी कि अगर रास्ते में कोई परेशानी हो तो रेल सुरक्षा बल के हेल्पलाइन नंबर 182 पर फोन करें। हेल्प लाइन पर को जानकारी मिलते ही महिला पुलिस तुरंत महिला यात्री के पास पहुंच जाएगी।
अमिताभ बच्चन से शख्स ने पूछा- आप दान क्यों नहीं करते, तो बिग बी ने दिया ये करारा जवाब

पश्चिम रेलवे द्वारा शुरू किया गया है ये अभियान
मेरी सहेली अभियान के तहत तो विंग बनाया गया है उसमें केवल महिला कर्मचारी शामिल हैं और वे पूरे रास्ते मुस्तैदी से काम करेंगी। "मेरी सहेली" अभियान अभी पश्चिम रेलवे द्वारा शुरू किया गया है जो फिलहाल कुछ ट्रेनों पर लागू होगा! रेलवे ने बताया कि कुछ समय बाद रेलवे इसे और बृहद रुप में लागू करेगा। वर्तमान समय में महिलाओं के अलावा कालेजों में पढ़ने वाली लड़कियां भी ट्रेन में काफी तादाद में सफर करती नजर आती हैं ऐसे में इस मेरी सहेली अभियान से वो बिना डरे निश्चिंत होकर सकून से सफर कर सकेगी।
दर्दनाक: 74 वर्षीय आदमी को फ्रीजर में रखकर, परिवार करता रहा रात भर मरने का इंतजार