क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Indian Railways: इन सभी रूटों पर होली स्पेशल ट्रेनें शुरू, पूरी डिटेल देखिए

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 13 मार्च: रेलवे ने होली के मौके पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ के मद्देनजर कई सारी स्पेशल ट्रेन चलाने का इंतजाम किया है। इसमें से कुछ ट्रेन शुरू भी हो चुकी हैं। रेलवे को उम्मीद है कि होली स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था से यात्रियों को आखिरी समय पर अपने गंतव्य की ओर निकलने में आसानी होगी। इन ट्रेनों में एसी-2 से लेकर सेकंड क्लास तक की बोगियां होंगी। रेलवे इन होली स्पेशल ट्रेनों में जितनी बोगियां लगा रहा है, उससे उम्मीद है कि पैसेंजरों को ज्यादा भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा।

अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल

अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल

ट्रेन नंबर-09417 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल 14 मार्च (सोमवार) को अहमदाबाद से सुबह 09.10 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 21.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर- 09418 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल मंगलवार रात 23.45 पर दानापुर से चलेगी और गुरुवार दिन के 11.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन नाडियाड, छायापुरी, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिण्डौन सिटी, बयाना, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्य्य जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में आते-जाते ठहरेंगी। इसमें एसी-2, एसी-3, स्लीपर क्लास और सेकंड क्लास के कोच होंगे।

बांद्रा टर्मिनस-बरौनी जंक्शन स्पेशल

बांद्रा टर्मिनस-बरौनी जंक्शन स्पेशल

ट्रेन नंबर- 09061 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी जंक्शन स्पेशल बांद्रा से 15 मार्च (मंगलवार) को रात 11 बजे रवाना होगी और गुरुवार को सुबर 6 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी। बरौनी जंक्शन से ट्रेन नंबर-09062 17 मार्च (गुरुवार) को 22.30 बजे रवाना होगी और शनिवार 17.50 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन बोरिवली, वापी, सूरत, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पाटलिपुत्र और हाजीपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में भी एसी-2, एसी-3, स्लीपर क्लास और सेकंड क्लास कोच होंगे।

बांद्रा टर्मिनस- अजमेर जंक्शन सुपरफास्ट स्पेशल

बांद्रा टर्मिनस- अजमेर जंक्शन सुपरफास्ट स्पेशल

ट्रेन नंबर- 09622 बांद्रा टर्मिनस- अजमेर जंक्शन सुपरफास्ट स्पेशल सोमवार 21 और 28 मार्च को रात 11.15 बजे बांद्रा से चलेगी और अगले दिन सुबह 09.10 बजे अजमेर पहुंचेगी। अजमेर से ट्रेन नंबर- 09621 अजमेर जंक्शन- बांद्रा टर्मिनस- सुपरफास्ट स्पेशल शनिवार 20 और 27 मार्च को सुबह 06.35 बजे चलेगी और अगले दिन तड़के 04.15 बजे बांद्रा पहुंचेगी। यह ट्रेन बोरिवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, जयपुर और किशनगढ़ स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में भी एसी-2, एसी-3, स्लीपर क्लास और सेकंड क्लास कोच होंगे।

बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल अनारक्षित

बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल अनारक्षित

ट्रेन नंबर- 05404 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल शनिवार 12,19 और 26 मार्च, 2022 को शाम 19.25 बजे बांद्रा टर्मिनस से चलेगी और सोमवार को सुबह 06.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर- 05403 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल शुक्रवार 11,18 और 25 मार्च को 5 बजे सुबह गोरखपुर से रवाना होगी और अगले दिन 4 बजे शाम को बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। ये ट्रेन इन सभी स्टेशनों पर रुकेगी- बोरिवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, बस्ती और खलीलाबाद। इस ट्रेन में सिर्फ सेकंड क्लास कोच होंगे।

मुंबई-मऊ स्पेशल

मुंबई-मऊ स्पेशल

सेंट्रल रेलवे इसके अलावा 14 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें मुंबई/पुणे और मऊ/करमाली/दानापुर के बीच चलाएगा ताकि होली की वजह से यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम किया जा सके। ट्रेन नंबर- 01009 स्पेशल 15 मार्च को 14.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलेगी और अगले दिन रात 23.45 बजे मऊ पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर- 01010 मऊ से 17 मार्च को 16.55 बजे चलेगी और तीसरे दिन तड़के 03.35 लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन इन स्टेशनों पर रुकेगी- कल्याण, नाशिक रोड, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खड़गपुर, छतरपुर, खजुराहो, महोबा, बांदी, चित्रकूट धाम करवी, मानिकपुर, प्रयागराज, ग्यानपुर रोड, वाराणसी और औड़िहार। इस ट्रेन में एक एसी-2, 8 एसी-3, 6 स्लीपर क्लास और 4 सेकंड क्लास के कोच होंगे।

पुणे-करमाली-पुणे स्पेशल

पुणे-करमाली-पुणे स्पेशल

ट्रेन नंबर- 01011 स्पेशल 11 मार्च और 18 मार्च, 2022 को 17.30 बजे पुणे से चलेगी और अगले दिन सुबह 8 बजे करमाली पहुंचेगी। ट्रेन नंबर- 01012 स्पेशल 13 मार्च और 18 मार्च को सुबह 09.20 बजे करमाली से रवाना होगी और उसी दिन रात 23.35 पुणे पहुंचेगी। यह ट्रेन लोनावला, कल्याण, पनवेल, रोहा, मानगांव, वीर, खेड़, चिपलून, सवरदा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग, कुदल, सावंतवाड़ी रोड और थिविम रुकेगी। इस ट्रेन में एक एसी-2, चार एसी-3, 11 स्लीपर क्लास और 6 सेकंड क्लास कोच होंगे।

पनवेल-करमाली-पनवेल स्पेशल

पनवेल-करमाली-पनवेल स्पेशल

ट्रेन नंबर-01013 स्पेशल 12 मार्च और 19 मार्च को 22.00 बजे पनवेल से चलेगी और अगले दिन सुबह 08.00 बजे करमाली पहुंच जाएगी। ट्रेन नंबर-01014 स्पेशल करमाली से 12 मार्च और 19 मार्च को सुबह 09.20 रवाना होगी और उसी दिन रात 20.00 बजे पनवेल पहुंचेगी। यह ट्रेन रोहा, मानगांव, वीर, खेड़, चिपलून, सवरदा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग, कुदल, सावंतवाड़ी रोड और थिविम रुकेगी। इस ट्रेन में एक एसी-2, चार एसी-3, 11 स्लीपर क्लास और 6 सेकंड क्लास कोच होंगे।

इसे भी पढ़ें- Indian Railways: होली से पहले रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी खुशखबरी, दो साल बाद फिर से शुरू हुई ये सर्विसइसे भी पढ़ें- Indian Railways: होली से पहले रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी खुशखबरी, दो साल बाद फिर से शुरू हुई ये सर्विस

मुंबई-दानापुर स्पेशल

मुंबई-दानापुर स्पेशल

ट्रेन नंबर-01015 स्पेशल ट्रेन मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 15 और 22 मार्च को सुबह 10.30 रवाना होगी और अगले दिन शाम 17.15 दानापुर पहुंचेगी। ट्रेन नंबर-01016 स्पेशल दानापुर से 16 और 23 मार्च को रात 20.25 चलेगी और तीसरे दिन तड़के 03.35 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन कल्याण, नाशिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा रुकेगी। इस ट्रेन में एक एसी-2, 8 एसी-3, 6 स्लीपर क्लास और 4 सेकंड क्लास के कोच होंगे।

Comments
English summary
Indian Railways has started many Holi special trains to clear the rush of the festival
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X