Indian Railways:होली से पहले कई ट्रेनें कैंसिल तो कुछ के परिचालन समय में विस्तार, पूरी लिस्ट यहां चेक कीजिए
नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने होली के मद्देनजर कई जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। साथ ही होली से पहले कुछ ट्रेनों के परिचालय की मियाद बढ़ाने की भी घोषणा की है। लेकिन,कुछ स्पेशल ट्रेनों को या तो कैंसिल कर दिया गया या फिर उनके रूट में फेरबदल किए गए हैं या फिर उन्हें पहले ही टर्मिनेट करने का फैसला किया गया है। इसलिए, अगर आप होली में कहीं जाने के लिए ट्रेन से सफर करने की योजना बना रहे हैं या पहले से टिकट ले चुके हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत ही जरूरी है। आपकी सुविधा के लिए यहां ईस्ट सेंट्रल रेलवे और वेस्टर्न रेलवे की पूरी सूची दी जा रही है।

इन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की मियाद बढ़ी
सबसे पहले ईस्ट सेंट्रल रेलवे की ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर बता देते हैं। रेलवे ने इस जोन की 18 स्पेशल और पूजा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन की मियाद बढ़ाने का फैसला किया है। इन सभी ट्रेनों में स्पेशल किराया मान्य होगा। ट्रेनों का ब्योरा नीचे दिया जा रहा है-
- ट्रेन संख्या-05048 : गोराखपुर से कोलकाता (पूजा स्पेशल) अब 29 जून तक चलेगी।
- ट्रेन संख्या-05047 : कोलकाता से गोरखपुर (पूजा स्पेशल) 1 अब जुलाई तक चलेगी।
- ट्रेन संख्या- 05050 : गोरखपुर से कोलकाता (पूजा स्पेशल) अब 30 जून तक चलेगी।
- ट्रेन संख्या- 05049 : कोलकाता से गोरखपुर (पूजा स्पेशल) अब 30 जून तक चलेगी।
- ट्रेन संख्या-05052: गोरखपुर से कोलकाता (पूजा स्पेशल) अब 24 जून तक चलेगी।
- ट्रेन संख्या- 05051 : कोलकाता से गोरखपुर (पूजा स्पेशल) अब 25 जून तक चलेगी।
- ट्रेन संख्या- 05028: गोरखपुर से हटिया (पूजा स्पेशल) अब 30 जून तक चलेगी।
- ट्रेन संख्या- 05027: हटिया से गोरखपुर (पूजा स्पेशल) अब 1 जुलाई तक चलेगी।
- ट्रेन संख्या-05022: गोरखपुर से शालीमार (पूजा स्पेशल) अब 28 जून तक चलेगी।
- ट्रेन संख्या-05021: शालीमार से गोरखपुर (पूजा स्पेशल) अब 29 जून तक चलेगी।
- ट्रेन संख्या- 05097: भागलपुर से जम्मू-तवी (पूजा स्पेशल) अब 1 जुलाई तक चलेगी।
- ट्रेन संख्या- 05098: जम्मू-तवी से भागलपुर (पूजा स्पेशल) अब 29 जून तक चलेगी।
- ट्रेन संख्या- 02530: लखनऊ से पाटलिपुत्र (पूजा स्पेशल) अब 30 जून तक चलेगी।
- ट्रेन संख्या- 02529: पाटलिपुत्र से लखनऊ (पूजा स्पेशल) अब 30 जून तक चलेगी।
- ट्रेन संख्या- 05080: गोरखपुर से पाटलिपुत्र (स्पेशल) अब 30 जून तक चलेगी।
- ट्रेन संख्या- 05079: पाटलिपुत्र से गोरखपुर (स्पेशल) अब 30 जून तक चलेगी।
- ट्रेन संख्या- 05001: मुजफ्फरपुर से देहरादून (स्पेशल) अब 28 जून तक चलेगी।
- ट्रेन संख्या- 05002: देहरादून से मुजफ्फरपुर (स्पेशल) अब 26 जून तक चलेगी। ये सभी ट्रेनें पूरी तरह रिजर्व होकर ही चलेंगी।

वेस्टर्न रेलवे की कैंसिल ट्रेनों की सूची
उन यात्रियों के लिए कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट देख लेना जरूरी है, जिन्होंने अपनी यात्रा के लिए टिकट पहले से बुक करा रखा है। क्योंकि, रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किए हैं और कुछ को कैंसिल भी कर दिए हैं और कुछ को अंतिम स्टेशन से पहले ही टर्मिनेट किया जा रहा है। वेस्टर्न रेलवे ने अहमदाबाद डिवीजन के ध्रांगध्रा- सामाखियाली खंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से ये फैसला लिया है।
वेस्टर्न रेलवे की कैंसिल हुई ट्रेनें:-
- ट्रेन संख्या- 09116/09115: 21 से 23 मार्च तक रद्द रहेंगी।
- ट्रेन संख्या-02974: 20 मार्च की ट्रेन को अहमदाबाद और गांधीधाम के बीच आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया है।
- ट्रेन संख्या- 02973: इस ट्रेन को गांधीधाम और अहमदाबाद के बीच आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया है।

डायवर्ट और शॉर्ट टर्मिनेटिड ट्रेनों की पूरी सूची
पश्चिम रेलवे ने कुछ ट्रेनों को डायवर्ट करने का भी फैसला किया है। ये ट्रेनें हैं:-
- ट्रेन संख्या-04311: (बरेली-भुज) 20 और 23 मार्च को प्रस्थान करने वाली इस ट्रेन को अब पालनपुर-भिलड़ी-सामाखियाली के रास्ते चलाया जाएगा।
- ट्रेन संख्या-04312: (भुज-बरेली) 23 और 24 मार्च प्रस्थान करने वाली इस ट्रेन को अब सामाखियाली-भिलड़ी-पालनपुर के रास्ते चलाया जाएगा।
- जो ट्रेनें पहले ही टर्मिनेट हो जाएंगी वे हैं:-
- ट्रेन संख्या- 09336: (इंदौर-गांधीधाम ) 21 मार्च को यात्रा शुरू करने वाली ये ट्रेन अहमदाबाद में ही टर्मिनेट होगी और उससे आगे गांधीधाम तक कैंसिल रहेगी।
- ट्रेन संख्या- 09335: (गांधीधाम-इंदौर) 22 मार्च को यात्रा शुरू करने वाली ये ट्रेन अहमदाबाद से ही रवाना होगी और गांधीधाम से अहमदाबाद के बीच कैंसिल रहेगी।
- ट्रेन संख्या-09003: अहमदाबाद और बुज के बीच 21 मार्च को कैंसिल रहेगी।
- ट्रेन संख्या-09004: (भुज-बांद्रा टर्मिनस) भुज और अहमदाबाद के बीच 22 मार्च रद्द रहेगी।
- ट्रेन संख्या-06505: 23 मार्च को गांधीधाम और अहमदाबाद के बीच कैंसिल रहेगी।
- ट्रेन संख्या- 01192: 22 मार्च को अहमदाबाद और भुज के बीच रद्द रहेगी।
- ट्रेन संख्या- 01191: 24 मार्च भुज और अहमदाबाद के बीच रद्द रहेगी।