क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कम नहीं हो रही बाबा रामदेव की मुश्‍किलें, IMA ने दिल्ली में दर्ज कराई शिकायत

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। एलोपैथी और डॉक्‍टर्स पर विवादित बयान देने के बाद बाबा रामदेव और इंडियन मेडिकल असोसिएशन के बीच शुरू विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आईएमए ने पहले बाबा रामदेव को 1000 करोड़ रुपए का मानहानि नोटिस भेजा था तो अब दिल्‍ली में योग गुरू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। आईएमए के महासचिव डॉ. जयेश लेले ने ये शिकायत दर्ज करायी है। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक शिकायत दिल्‍ली के आईपी स्‍टेट पुलिस स्‍टेशन में दर्ज करवाया गया है।

Recommended Video

Ramdev के Allopathy वाले बयान के खिलाफ IMA ने दर्ज कराई FIR | वनइंडिया हिंदी
कम नहीं हो रही बाबा रामदेव की मुश्‍किलें, IMA ने दिल्ली में दर्ज कराई शिकायत

लेले ने अपने शिकायत में कहा है कि रामदेव लोगों के मन में वैक्सीन को लेकर शंका पैदा कर रहे हैं, सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा डाल रहे हैं। अपने शिकायत पत्र में आईएमए ने कहा है कि रामदेव और उनके सहयोगियों ने गलत नीयत से, मेडिकल समुदाय और आम जनता को नुकसान पहुंचाने का काम किया है। इस साजिश में रामदेव के साथ शामिल लोगों की जांच की जाए। इस संबंध में एफआईआर दर्ज की जाए।।

स्वामी रामदेव ने आईएमए से पूछे हैं 25 सवाल

  1. एलोपैथी के पास हाईपरटेंशन (बीपी) व उसे कंलीकेशंस के लिए निर्दोष स्थायी समाधान क्या है।
  2. एलोपैथी के पास टाइप-1 और टाइप-2 डायबिटीज व उसके कंलीकेशंस के लिए स्थायी समाधान क्या है।
  3. फार्मा इंडस्ट्री के पास थॉयरायड, आर्थराइटिस, कोलाइटिस, अस्थमा का निर्दोष स्थायी समाधान क्या है।
  4. एलोपैथी के पास फैटी लीवर सिरोसिस, हेपेटाइटिस की मेडिसिन क्या है। अब तो ऐलोपैथी दो सौ साल का हो गया, बताइए।
  5. फार्मा इंडस्ट्री में हार्ट ब्लाकेज को रिवर्स करने का क्या उपाय है। बिना बाईपास, एंजियोप्लास्टि का स्थायी समाधान है।
  6. फार्म इंडस्ट्री में इनलार्ज हार्ट और ईएफ कम होने पर बिना पेसमेकर लगाए कौन सा इलाज है।
  7. कोलेस्ट्राल के रोगियों में कोलस्टॉल ट्राइग्लिसराइड्स कम करने और लीवर पर साइड इफेक्ट रहित क्या इलाज है।
  8. फार्मा इंडस्ट्री के पास सिरदर्द, माइग्रेन का कोई स्थायी समाधान है।
  9. फार्म इंडस्ट्री में आंखों का चश्मा उतारने और हीयरिंग ऐड हट जाए, इसका निर्दोष इलाज क्या है।
  10. पायरिया से दांत हिलने बंद हो जाए और मसूड़े मजबूत हो जाएं, इसका इलाज बता दें।
  11. किसी आदमी का रोज कम से कम आधा से एक किलो वजन कम जाए बिना सर्जरी के कोई ऐसी दवा है।
  12. सोरायसिस, सोरायटिक अर्थरायटिस और सफेद दाग का कोई स्थायी समाधान बताएं।
  13. माडर्न मेडिकल साइंस में एंक्लोजिंग स्पोंडिलोसिस का स्थायी समाधान क्या है।
  14. एलपैथी के पास पार्किसन का स्थायी समाधान क्या है।
  15. साइड इफेक्ट रहित कब्ज, गैस, एसीडिटी का फार्मा इंस्ट्री के स्थायी समाधान क्या है।
  16. अनिद्रा, (इंसोमनिया) लोगों को नीद नहीं आती है, आपकी दवा चार से छह घंटे ही असर करती हैं। स्थायी समाधान दे दें।
  17. स्ट्रेस हार्मोंस कम करने के लिए और हैप्पी हार्मोंस बढ़ाने के लिए क्या दवा है।
  18. इन्फर्टिलिटी में बिना कृत्रिम साधनों जो बहुत पेनफुल होती है, ऐसी दवाएं बताएं जिससे समाधान हो जाए।
  19. फार्मा इंडस्ट्री में ऐजिंग प्रोसेस को रिवर्स करने वाली कोई निर्दोष दवा बताएं
  20. एलोपैथी में बिना साइड इफेक्ट के हिमोग्लोबिन बढ़ाने का निर्दोष तरीका बताएं
  21. आदमी बहुत हिंसक, क्रूर और हैवानियत कर रहा है। उसे इंसान बनाने वाली कोई दवाई बताएं।
  22. आदमी के सारे ड्रग्स एडिशन छूट जाएं, ऐसी कोई दवा बताएं
  23. एलोपैथी और आयुर्वेद के आपस में झगड़े खत्म करने की, फार्मा इंडस्ट्री के पास कोई दवा है तो बताएं
  24. फार्मा इंडस्ट्री में कोरोना मरीज को बिना ऑक्सीजन सिंलिंडर ऑक्सीजन बढ़ाने की कोई उपाय बताएं।
  25. एलोपैथी सर्वशक्तिमान एवं सर्वगुण संपन्न है तो एलोपैथी डॉक्टर तो बीमार होने ही नहीं चाहिए।

'10 हजार डॉक्टर तो कोरोना वैक्सीन की डबल डोज लेने के बाद मर गए', बाबा रामदेव का नया वीडियो हुआ वायरल'10 हजार डॉक्टर तो कोरोना वैक्सीन की डबल डोज लेने के बाद मर गए', बाबा रामदेव का नया वीडियो हुआ वायरल

English summary
Indian Medical Association files police complaint against Yog Guru Ramdev
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X