क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत ने सभी पड़ोसियों से अच्छे संबंध बनाए हैं, लेकिन एक है कि सुनता ही नहीं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि भारत वो देश है, जो अपने पड़ोसियों के साथ हमेशा से ही अच्छे रिश्ते निभाता आया है, लेकिन एक पड़ोसी है, जो सुनता नहीं है। आतंकवाद को पनाह देने की वजह से ग्लोबल प्रेसर झेल रहा पाकिस्तान को सख्त अंदाज में राजनाथ सिंह ने कहा कि एक दिन तो सुनना ही पड़ेगा। राजनाथ सिंह ने कहा कि सभी अंतरराष्ट्रीय ताकतें पाकिस्तान पर दबाव बना रही है।

एक पड़ोसी है कि सुनता ही नहीं: राजनाथ सिंह

दीव मे राजनाथ सिंह लोगों के बीच कहा, 'हमारे पड़ोसी देशों के साथ हम हमेशा से ही अच्छे रिश्ते चाहते हैं। हम हमारे पड़ोसियों को रिश्तेदारों के रूप में मानते हैं। हालांकि, उनमें से एक है, जो सुनता नहीं है। लेकिन उन्हें भी सुनना ही होगा।' राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय जमीन पर आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे पाकिस्तान को हमारे सुरक्षा बलों ने उचित जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

राजनाथ सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां ​​आतंकवाद का बहिष्कार करने के लिए पूरी कोशिश कर रही हैं। राजनाथ सिंह ने कहा, 'हमारे पड़ोसी होने के नाते, वे आतंकवाद की मदद से हमारे देश को तोड़ने की साजिश रच रहे हैं। हमें हमारी सुरक्षा बलों पर गर्व है क्योंकि वे आतंकवादी हमलों के प्रति पूरी तरह से बदला ले रहे हैं।'

गौरतलब है कि इससे पहले लंदन में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा था कि भारतीय मीडिया को बताने से पहले हम पाकिस्तान को बताना चाहते थे कि आपके जवानों की डेड बॉडी को ले जाइए अगर टाइम हो तो, लेकिन उनके जनरल फोन पर आने से भी डर रहे थे। पीएम ने कहा कि जो लोग आतंक का एक्सपोर्ट करना पसंद करते हैं, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि भारत बदल गया है और उनकी यह हरकतें बर्दाश्त नहीं किया जाएगी।

English summary
India shares good ties with neighbours except with one ‘who doesn’t listen’: Rajnath Singh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X