क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रूस के साथ हो रही भारत की इस बड़ी डील से पाकिस्तान होगा परेशान

Google Oneindia News

नई दिल्ली- भारत और रूस के बीच गुरुवार को 3 अरब डॉलर वाली परमाणु पनडुब्बी की डील पक्की होनी है। पिछले साल हुई 5.5 अरब डॉलर की एस-400(S-400)एयर डिफेंस सिस्टम के बाद यह रूस के साथ सबसे बड़ी डिफेंस डील बताई जा रही है। भारत-पाकिस्तान के बीच अभी जो माहौल है, उस समय इस डील पर आखिरी मुहर लगना कूटनीति के लिहाज से भी बहुत मायने रखता है।

india russia to final 3 billion nuclear submarine deal tomorrow

पानी के अंदर महीनों तक छिपे रहने की क्षमता
इकोनॉमिक्स टाइम्स की खबर के मुताबिक रूस के शिपयार्ड में 2025 तक बनकर तैयार होने वाली यह परमाणु पनडुब्बी भारत को 10 साल की लीज पर मिलेगी। अकुला क्लास की यह सबमरीन (Akula class submarine) भारत में आईएनएस चक्र III (INS Chakra III) के नाम से जानी जाएगी।

आईएनएस चक्र III में स्वदेशी सिस्टम भी लगाए जाएंगे, जो पानी के अंदर रहकर काम करने में सक्षम होंगे। डील के तहत भारतीयों को इस पनडुब्बी के संचालन के लिए रूस से ट्रेनिंग भी मिलेगी। ये पनडुब्बी परमाणु ऊर्जा से चलेगी और सभी प्रकार के घातक हथियारों से मार करने में सक्षम होगी। ऐसी पनडुब्बियां महीनों तक पानी के भीतर रहने में सक्षम होती हैं, जिससे दुश्मनों को उसके बारे में पता चलना बहुत ही मुश्किल होता है।

चक्र सीरीज की तीसरी पनडुब्बी
आईएनएस चक्र III के सौदे के लिए रूस के साथ बातचीत 2013 से ही चल रही थी। लेकिन, 2015 में दोनों देशों की ओर से इसकी कीमत और तकनीकी पहलुओं पर बातचीत के बाद इसमें गति आई। यह रूस से भारत को मिलने वाली तीसरी परमाणु पनडुब्बी है।

पहली परमाणु पनडुब्बी आईएनएस चक्र I 1988 में 3 साल के लिए लीज पर मिली थी। लेकिन, कुछ विवाद की वजह से दूसरी परमाणु पनडुब्बी आईएनएस चक्र II 2012 में 10 साल की लीज पर मिल पाई। चक्र II की लीज 2022 में पूरी हो रही है। लेकिन, माना जा रहा है कि इसकी अवधि 5 साल के लिए बढ़ाई जा सकती है और तब तक आईएनएस चक्र III भारतीय बेड़े में शामिल हो जाएगी।

गौरतलब है कि अकुला क्लास सबमरीन समंदर की गहराइयों में छिपने और दुश्मनों पर घात लगाकर वार करने की क्षमताओं से लैस है। इस नजरिए से इसे अमेरिका की नई परमाणु पनडुब्बियों के बाद सबसे बेहतर माना जाता है। इसलिए, वर्तमान परिस्थितियों में इसे पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ा कूटनीतिक संदेश माना जा रहा है।

इसे भी पढ़ें- IAF ने सरकार को सौंपे एयर स्‍ट्राइक से जुड़े सुबूत, कहा 80 प्रतिशत बम सही निशाने पर लगेइसे भी पढ़ें- IAF ने सरकार को सौंपे एयर स्‍ट्राइक से जुड़े सुबूत, कहा 80 प्रतिशत बम सही निशाने पर लगे

Comments
English summary
india russia to final 3 billion nuclear submarine deal tomorrow
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X