क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शेफ़ाली वर्मा-श्वेता सहरावत की बदौलत अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप के सुपर सिक्स में भारत

दक्षिण अफ़्रीका में खेली जा रही अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत की दावेदारी कितनी मज़बूत, किन खिलाड़ियों पर होगा दारोमदार.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
भारतीय महिला अंडर-19 टीम
Getty Images
भारतीय महिला अंडर-19 टीम

इन दिनों दक्षिण अफ़्रीका में आईसीसी अंडर-19 महिला विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला संस्करण आयोजित किया जा रहा है.

पहले इस टूर्नामेंट का आयोजन साल 2021 में होना था, लेकिन तब वैश्विक कोविड महामारी की वजह से इसे टाल दिया गया. 14 जनवरी से आरंभ हुए इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं जिन्हें चार ग्रुप में बाँटा गया है.

यह टूर्नामेंट 20-20 ओवर के प्रारूप में खेला जा रहा है जिसका फ़ाइनल 29 जनवरी को खेला जाएगा.

भारतीय महिला टीम ने भी पहले से ही सीनियर टीम में खेल रही शेफ़ाली वर्मा की कप्तानी में अपनी चुनौती दमदार अंदाज़ में पेश कर दी है.

उनका अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव टीम के लिए वरदान साबित हो रहा है. वह ना सिर्फ़ बेहद आक्रामक सलामी बैटर हैं बल्कि उपयोगी ऑफ़ स्पिनर भी हैं.

शेफाली वर्मा
Getty Images
शेफाली वर्मा

सुपर सिक्स में पहुँची भारतीय टीम

इस टूर्नामेंट में ग्रुप डी में शामिल भारतीय महिला टीम ने अपनी सलामी जोड़ी कप्तान शेफ़ाली वर्मा और श्वेता सहरावत की तूफ़ानी पारियों की बदौलत अपने दोनों शुरुआती मैच जीतकर सुपर सिक्स के लिए क्वालीफ़ाई कर लिया है.

भारतीय टीम ने पहले मुक़ाबले में मेज़बान दक्षिण अफ़्रीका को बेहद आसानी से सात विकेट से हराया. इस मैच में दक्षिण अफ़्रीका ने निर्धारित 20 ओवर में पाँच विकेट खोकर 166 रन बनाए. जवाब में श्वेता सहरावत और शेफ़ाली वर्मा ने 7.1 ओवर में ही पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़कर टीम की जीत की राह आसान कर दी.

श्वेता सहरावत ने केवल 57 गेंदों पर 20 चौकों की मदद से नाबाद 92 रन बनाए तो शेफ़ाली वर्मा ने केवल 16 गेंदों पर 9 चौके और 1 छक्के के सहारे 45 रन बनाए.

भारतीय टीम ने जीत का लक्ष्य 16.3 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. शेफ़ाली वर्मा ने तो गेंदबाज़ी में भी अपने हाथ खोलते हुए 31 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

अपने दूसरे मुक़ाबले में भारतीय टीम ने संयुक्त अरब अमीरात को 122 रनों के विशाल अंतर से हराया. बीते सोमवार को खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 219 रन बनाए.

शेफ़ाली वर्मा और श्वेता सहरावत का बल्ला एक बार फिर गरजा और दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 8.3 ओवर में ही 111 रन जोड़ दिए.

शेफाली वर्मा ने 34 गेंदों पर 12 चौके और चार छक्को की मदद से 78 और श्वेता सहरावत ने भी 49 गेंदों पर 10 चौकों के सहारे नाबाद 74 रन बनाए. विकेटकीपर ऋचा घोष ने भी खुलकर बैटिंग करते हुए 29 गेंदों पर 49 रन बनाए. इसके बाद भारतीय टीम के गेंदबाज़ों ने संयुक्त अरब अमीरात को पाँच विकेट पर 97 रन ही बनाने दिए.

अभी तक खेले गए दोनों मुक़ाबलों में भारतीय टीम की बैटर की पूरी परीक्षा भी नहीं हो पाई है क्योंकि शेफाली वर्मा और श्वेता सहरावत की सलामी जोड़ी ही विरोधी टीमों पर भारी पड़ रही है. इसका फ़ायदा भारत की गेंदबाज़ों को मिल रहा है. शबनम और तीतास साधू अपनी तेज़ गेंदों से टीम को अच्छी शुरुआत दे रही हैं तो मन्नत कश्यप खब्बू लैग स्पिनर है. उनका साथ देने के लिए ऑफ़ स्पिनर अर्चना देवी और ख़ुद कप्तान शेफाली वर्मा हैं.

शेफाली वर्मा भारत के लिए अभी तक दो टेस्ट मैच, 21 एकदिवसीय और 51 ट्वेंटी-ट्वेंटी अंतराष्ट्रीय मुक़ाबले खेल चुकी है. 51 ट्वेंटी-ट्वेंटी मुक़ाबलों में उन्होंने 73 रनों की सर्वोच्च पारी के साथ 1231 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें:- सौम्या तिवारी: कपड़े धोने की मोगरी से महिला अंडर-19 टीम की उपकप्तानी तक

श्वेता सहरावत
Getty Images
श्वेता सहरावत

सभी 16 टीमें चार ग्रुप में

शेफ़ाली वर्मा के अलावा टीम में विकेटकीपर श्वेता सहरावत के अलावा अन्य विकेटकीपर ऋचा घोष भी शामिल हैं. ऋचा घोष भी शेफ़ाली वर्मा की तरह भारतीय महिला टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुकी हैं.

वह भारत के लिए 17 एकदिवसीय और 30 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुक़ाबले खेलने का अनुभव रखती हैं.

गोंगदी त्रिशा, सौम्या तिवारी, सोनिया मेहदिया, हर्ले गाला, ऋषिता बासु , सोनम यादव, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, प्रश्वी चोपड़ा, तीतास साधू, फ़लक नाज़ और शबनम शकील टीम की अन्य खिलाड़ी हैं.

अब भारतीय टीम अपना आख़िरी ग्रुप मैच बुधवार को स्कॉटलैंड के ख़िलाफ खेलेगी. स्कॉटलैंड संयुक्त अरब अमीरात से 6 विकेट और मेज़बान दक्षिण अफ़्रीका से 44 रनों से हार चुकी है.

सुपर सिक्स के लिए अभी तक क्वालिफ़ाई करने वाली टीमों में ग्रुप डी से भारत के अलावा ग्रुप ए से बांग्लादेश भी शामिल हैं.

अंडर- 19 महिला विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भारतीय टीम को ग्रुप डी में मेज़बान दक्षिण अफ़्रीका, संयुक्त अरब अमीरात और स्कॉटलैंड के साथ रखा गया है.

वहीं ग्रुप ए में बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और अमरीका हैं. ग्रुप बी में इंग्लैंड, पाकिस्तान, रवांडा और ज़िम्बाब्वे शामिल हैं. ग्रुप सी में न्यूज़ीलैंड, वेस्टइंडीज़, आयरलैंड और इंडोनेशिया शामिल हैं.

इस अंडर -19 महिला विश्व कप में शामिल चारों ग्रुप में शीर्ष तीन स्थानों पर रहने वाली टीमें सुपर सिक्स में जगह बनाएँगी. सुपर सिक्स में ग्रुप 1 में A1, A2, A3, D1, D2,D3 और ग्रुप 2 में B1, B2, B3, C1, C2, C3 शामिल होंगी. सुपर सिक्स में दोनों ग्रुप में शीर्ष दो-दो टीमें सेमीफ़ाइनल खेलेंगी.

ये भी पढ़ें:- उम्मीद जगाती भारतीय महिला क्रिकेट टीम, बुलंदी से कितनी दूर

अंडर-19 वर्ल्ड कप की टीम के कप्तान
Getty Images
अंडर-19 वर्ल्ड कप की टीम के कप्तान

दूसरी टीमों का प्रदर्शन

बांग्लादेश ने हैरतअंगेज़ प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया जैसी मज़बूत मानी जानी वाली टीम को सात विकेट से और श्रीलंका को दस रन से हराकर अपनी दूसरी टीमों को जैसे चेतावनी ही दे दी है.

ग्रुप बी में पाकिस्तान ने रवांडा जैसी नई टीम को आठ विकेट से हराया तो ज़रूर, लेकिन रवांडा ने उसके ख़िलाफ़ सात विकेट पर 106 रन बनाकर सबको चौंकाया.

इस विश्व कप का सबसे हैरतअंगेज़ परिणाम इंग्लैंड और ज़िम्बाब्वे के बीच हुए मैच में देखने को मिला. इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 199 रन बनाए. जवाब में ज़िम्बाब्वे की पूरी टीम 12 ओवर में केवल 25 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड ने 174 रनों से मैच अपने नाम किया.

ज़िम्बाब्वे की कोई भी खिलाड़ी दहाई तक नहीं पहुँची. सर्वाधिक रनों में अतिरिक्त के पाँच रन के अलावा एक बैटर अदेल ज़िमुनु के भी पाँच रन थे.

ग्रुप सी में वेस्ट इंडीज़ ने आयरलैंड को सात रन से और न्यूज़ीलैंड ने इंडोनेशिया को दस विकेट से हराकर जीत के साथ शुरुआत की है.

अभी तो यह टूर्नामेंट का शुरुआती दौर है. असली मुक़ाबले तो सुपर सिक्स में होंगे. तब तक इंतज़ार करना ही सही है, लेकिन भारतीय टीम शेफ़ाली वर्मा की कप्तानी में सही दिशा में आगे बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें-भारत की झूलन, पाकिस्तान की सना: देश अलग-अलग, सफ़र एक जैसा

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
India in Super Six of Under-19 Women's World Cup
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X