क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गर्मी ने किया बुरा हाल, उत्तराखंड में टूटा 25 साल पुराना रिकॉर्ड

उत्तराखंड के कई शहरों में तापमान 35-36 डिग्री सेल्सियस के आस-पास पहुंच गया है। पंतनगर में शुक्रवार को तापमान ने नई ऊंचाई दर्ज की है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मौसम का मिजाज बदलने के साथ ही गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। उत्तर भारत में तेज धूम के साथ गर्म हवाओं ने लोगों की परेशानी को बढ़ाना शुरू कर दिया है। बात करें उत्तराखंड की तो यहां के कई इलाके अप्रत्याशित गर्म हवाओं की चपेट में हैं। मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड की राजधानी देहरादून समेत ऊधमसिंह नगर, पंतनगर में तापमान ने 25 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

heat

पंतनगर, देहरादून में पारा रिकॉर्ड ऊंचाई पर

उत्तराखंड के कई शहरों में तापमान 35-36 डिग्री सेल्सियस के आस-पास पहुंच गया है। पंतनगर में शुक्रवार को तापमान ने नई ऊंचाई दर्ज की है। 31 मार्च 1991 को पंतनगर का तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस था, जो 31 मार्च 2017 में सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए 36.9 डिग्री सेल्सियन पर पहुंच गया। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियन पहुंच गया। देहरादून में इससे पहले करीब इतना तापमान साल 2001 में दर्ज किया गया था। मौसम विभाग के डायरेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि हाल के वर्षों का औसत देखें तो उत्तराखंड के कई इलाकों में इस बार पारा 6 से 8 डिग्री ऊपर चढ़ा है। हालांकि आने वाले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट के आसरा हैं। मौसम जानकारों के मुताबिक आने वाले हफ्ते में कुछ इलाकों में बारिश की संभावना नजर आ रही है। जिससे तापमान में कुछ गिरावट आ सकती है।

भारत के अन्य शहरों में भी तापमान तेजी से बढ़ रहा है। हाल ही महाराष्ट्र सरकार ने आम लोगों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें सरकार ने लोगों को गर्म हवा से खुद बचाने के लिए निर्देश दिया गया है। इसके साथ-साथ ये भी बताया गया है कि आखिर भीषण गर्मी के मद्देनजर लोगों को क्या करना चाहिए और क्या नहीं। वहीं गुजरात की बात करें तो यहां का तापमान इस हफ्ते 40 से 42 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच चुका है।

<strong>इसे भी पढ़ें:- क्या फिर पड़ेगा सूखा: इस साल सामान्य से कम बारिश का अनुमान</strong>इसे भी पढ़ें:- क्या फिर पड़ेगा सूखा: इस साल सामान्य से कम बारिश का अनुमान

Comments
English summary
In Uttarakhand Mercury touches new high, breaks 25 year old records.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X