क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गोवा में केजरीवाल ने किया गृह आधार योजना की राशि बढ़ाने का ऐलान, 18 से अधिक की हर महिला को देंगे 1000 रुपए

अरविंद केजरीवाल ने गोवा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस संबोधित करते हुए कहा कि सत्ता में आने पर राज्य की महिलाओं को गृह आधार योजना के तहत मिलने वाली 1.5 हजार रुपए की राशि को बढ़ाकर 2.5 हजरा रुपए किया जाएगा।

Google Oneindia News

पणजी, 5 दिसंबर। गोवा में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनावों से पहले सभी पार्टियां एक्टिव मोड में आ गई हैं। हर बार की तरह इस बार भी सभी दलों द्वारा जनता से लुभावने वाले करने का दौर शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गोवा की महिलाओं के लिए एक बड़ी घोषणा की। केजरीवाल ने गोवा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस संबोधित करते हुए कहा कि सत्ता में आने पर राज्य की महिलाओं को गृह आधार योजना के तहत मिलने वाली 1.5 हजार रुपए की राशि को बढ़ाकर 2.5 हजरा रुपए किया जाएगा। वहीं, राज्य की 18 उम्र से अधिक की प्रत्येक महिलाओं को 1000 रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम जो प्रत्येक महिला की जेब में 1000 रुपए डालने जा रहे हैं, मैं समझता हूं कि यह पूरी दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे प्रभावी महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम होगा।

Arvind Kejriwal

दक्षिण गोवा के नवेलिम विधानसभा क्षेत्र में एक महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप सोचकर देखिए एक 18-19 साल की बेटी है, पैसों की दिक्कत की वजह से उसके माता पिता उसकी पढ़ाई छुड़वा देते हैं, वह कॉलेज नहीं जा पा रही है। अब यदि उसकी जेब में हजार रुपए आएंगे तो उसकी कॉलेज की पढ़ाई पूरी हो सकती है।

यह भी पढ़ें: नागालैंड की घटना के बाद कोहिमा का प्रसिद्ध हॉर्नबिल फेस्टिवल बंद, जानिए Updates

कहा ये आएगा ये पैसा
जब अरविंद केजरीवाल से यह पूछा गया कि यह पैसा कहां से आएगा? इस पर केजरीवाल ने कहा कि इस पूरे कार्यक्रम पर सालाना 500 रुपए का खर्च आएगा। राज्य सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार मुक्त सिस्टम बनाकर इस पैसे को फंड करेगी।

Recommended Video

Goa की महिलाओं से Arvind Kejriwal का बड़ा वादा, जीते तो हर महीने देंगे 2500 रु.! | वनइंडिया हिंदी

उन्होंने कहा कि किसी भी महिला को सशक्त महसूस करने के लिए वित्तीय सहायता सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि एक बार जब एक महिला आर्थिक रूप से स्थिर हो जाती है, तो वह सशक्त महसूस करेगी क्योंकि वह परिवार के लिए अतिरिक्त काम करने के लिए पैसे खर्च कर सकती है। उन्होंने कहा कि हम राज्य की सभी महिलाओं को इस योजना की पेशकश करेंगे। हालांकि जिन लोगों को लगता है कि उन्हें इसकी जरूरत नहीं है, वे इससे बाहर निकल सकती हैं। उन्होंने कहा कि गोवा में ऐसी योजनाओं के लिए धन की कोई कमी नहीं है।

उन्होंने कहा कि राज्य का बजट 22,000 करोड़ रुपए का है जिसमें से 20 प्रतिशत लगभग 4,400 करोड़ रुपए भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते हैं। हम इस पैसे का इस्तेमाल इन योजनाओं के लिए करेंगे। बता दें कि अरविंद केजरीवाल गोवा की दो दिन की यात्रा पर है, जहां अगले साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं।

40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP
भाजपा शासित गोवा में आम आदमी पार्टी ने 40 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। भाजपा और आप के अलावा कांग्रेस, टीएमसी और शिवसेना ने भी चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान किया है।

Comments
English summary
In Goa, Kejriwal announced to increase the amount of Home Aadhar scheme
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X