
IAS ने शेयर किया स्कूल में छुट्टी के लिए आवेदन पत्र, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
नई दिल्ली, 30 अप्रैल। एक आईएएस अधिकारी ने सोशल मीडिया पर एक अवकाश के लिए लिखा एक पत्र (Leave Application viral) सोशल मीडिया शेयर किया है जो खूब वारयल हो रहा है। जिसे पढ़कर हर कोई हंसे जा रहा है। इस पत्र को आईएस ने ट्वीटर पर शेयर किया है।

सोशल मीडिया कुछ ऐसे छुट्टी के आवेदन पत्र वायरल हुए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद हंसते-हंसते लोगों का पेट में दर्द होने लगता है। ऐसा ही एक छुट्टी का आवेदन पत्र सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। इस पर जमकर रिएक्शन भी आ रहे हैं। इसे पढ़कर हर कोई हंस रहा है।
Elon Musk नहीं, शी जिनपिंग के हाथ होगा ट्वीटर का रिमोट? जानिए एलन मस्क और चीन का गहरा रिश्ता
आईएएस अधिकारी अर्पित वर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर छुट्टी के लिए लिखा गया एक आवेदन पत्र (Leave Application viral) शेयर किया है। जिसमें लिखा है, सेवा में, श्रीमान मास्सब, माध्यमिक पाठशाला बुंदेलखंड,माहानुभव। तो मस्साब ऐसो है कि दो दिना से चड़ रओ है जो बुखार और उपर से जा नाक बह रह सो अलग। जई के मारे हम स्कूल नई आ पाहे। तमाए पाउ पर के निवेदन है कि दो-चार दिना की छुट्टी दे देते, तो बड्डो अच्छो रहतो और हम नई आए तो कोन सा तमाओ स्कूल बंद हो जै। तुमाओ... आग्याकारी शिष्य... कलुआ।