क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नदी किनारे पत्नी से हुआ झगड़ा, बेटी को गोद में लेकर पति पानी में कूदा, मौत

दंपति पुणे के मुठा नदी के पास घूमने आए थे लेकिन अचानक पति-पत्नी में घरेलू विवाद के चलते झगड़ा हो गया।

By गुणवंती परस्ते
Google Oneindia News

पुणे। पति-पत्नी के बीच मामूली विवाद के चलते पति को इतना गुस्सा आया कि वह अपनी डेढ़ साल की बेटी को लेकर नदी में कूद गया। दंपति पुणे के मुठा नदी के पास घूमने आए थे। अचानक पति-पत्नी में घरेलू विवाद के चलते झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर पति अपनी डेढ़ साल की बच्ची को लेकर पुल से नदी में कूद गया। इस घटना में बाप-बेटी दोनों की मौत हो गई है।

Read Also: एड्स होने पर पता चला क्या-क्या सहती रही बच्ची और मां क्यों रही खामोश!

नदी किनारे बीवी से हुआ झगड़ा, बेटी को ले पति पानी में कूदा

पुणे के खडकवासला के पास मुठा नदी में यह दर्दनाक घटना घटी। इस घटना में आसपास मौजूद लोगों ने भी देखा। इस घटना को देखकर सभी भौचक्के रह गए कि कोई इतने गुस्से में आगबबूला हो सकता है कि अपने साथ अपनी डेढ़ साल की मासूम बच्ची की जान ले सकता है।

फायर ब्रिगेड की टीम ने मुठा नदी में शोधकार्य किया जिसमें अब तक पिता की बॉडी प्राप्त हुई है। 35 वर्षीय सुनिल विजय दणाणे की बॉडी नदी से बाहर निकाल ली गई है लेकिन अब तक बच्ची की बॉडी नहीं मिल पायी है। पुणे में लगातार बारिश के चलते खडकवासला डैम पूरी तरह से भर गया है। खडकवासला डैम से पानी छोड़ा गया था। डैम से पानी छोड़े जाने की वजह से नदी में पानी का प्रवाह काफी था जिसे देखने के लिए नागरिकों की काफी भीड़ थी। नदी में पानी का प्रवाह देखने के लिए सुनिल दणाणे भी अपनी पत्नी गौरी और बेटी जान्हवी के साथ घूमने आया था। हंसी मजाक वाला माहौल गुस्से में तब्दील हो गया और पति ने अपनी पत्नी के हाथ से बेटी को छीनकर गोदी में लिया और नदी में छलांग लगा दी। फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस दोनों घटनास्थल में मौजूद थीं।.

पुलिस की जानकारी के अनुसार, गौरी दणाणे ने बताया कि वो अपने पति और बच्चे के साथ घूमने आयी थी। अचानक घरेलू झगड़े को लेकर मेरा पति से झगडा हो गया और उन्होंने इतना भयानक कदम उठाया जिसकी मुझे बिल्कुल कल्पना भी नहीं थी। सुनील दणाणे ने ग्रामपंचायत में कर्मचारी के रूप में काम करता था। जब यह घटना घटी तो गौरी ने मदद के लिए काफी आवाज लगायी, नागरिकों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को कॉल किया।

<strong>Read Also: पानी भरी बाल्टी में गिरे मक्के को निकालने की कोशिश में डूब गई बच्ची</strong>Read Also: पानी भरी बाल्टी में गिरे मक्के को निकालने की कोशिश में डूब गई बच्ची

Comments
English summary
Husband jumped in river with her daunghter after fight with wife in Pune, Maharashtra.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X