ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुज़ैन खान ने फोटो शेयर कर खुद को बताया लड़का, जानें एक्टर ने क्या कहा
मुंबई: बॉलीवुड के कुछ कपल ने शादी के कुद सालों बाद ही अपने पाटनर से तलाक लेकर अलग हो गए है। इन्हीं कपल्स में ऋतिक रोशन और सुज़ैन खान की जोड़ी है। भले ही तलाक देने के बाद ये एक दूसरे के साथ एक साथ नहीं रह रहे हैं लनेकिन अभी भी ये एक दूसरे के संपर्क में है और अभी एक्टर अपनी वाइफ को मिस करते हैं। इस बात का गवाह सुजैन खान के लेटेस्ट ट्वीट पर ऋतिक रोशन का रिसपांस है।

सुज़ैन खान ने फोटो शेयर कर बताया खुद को बताया लड़का
सुजैन खान जो कि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं उन्होंने बुधवार को इस्टाग्राम पर दो खूबसूरत फोटो शेयर की। जिसमें सुजैन काले रंग की टी-शर्ट, काले रंग की रिप्ड जींस और सफेद शर्ट पहने हुए हैं। सुज़ैन खान मिरर सेल्फी क्लिक की है और उसको शेयर करते हुए लिखा "कभी-कभी ... मुझे लगता है कि मैं एक लड़का हूं और उसके कैप्शन में लिखा wednesdaymood और genderfluid हैशटैग जोड़ा।

ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुज़ैन खान ने ये फोटो पर सबसे पहले दिया ये रिसपांस
सुजैन खान की इस फोटो पोस्ट करते ही उनके पूर्व पति ऋतिक रोशन ने टिप्पणी की और लिखा "हाहाहा, अच्छी फोटो," उन्होंने ताली के आइकन के साथ अपना पोस्ट लिखा। इन तालियों के जरिए एक्टर ने अपनी पूर्व पत्नी की खूबसूरती की तारीफ की।

इस शख्स को डेट कर रहीं सुजैन खान
सुजैन खान इंटीरियर डेकोरेटर ने अभिनेता ऋतिक रोशन से 2000 में शादी की। 2014 में दोनों का तलाक हो गया, हालांकि, वे अब भी अच्छे दोस्त हैं। वे दो पुत्रों के माता-पिता हैं जिनका नाम हेरेहान और हिरधाण है। सुजैन खान बिग बॉस 14 फेम अली गोनी के भाई अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं। बता दें कि अर्सलान गोनी भी एक एक्टर हैं। वह और सुजैन खान एक दूसरे को पिछले छह महीनों से जानते हैं। दोनों टीवी इंडस्ट्री के कुछ कॉमन फ्रेंड्स के जरिए मिले थे, तब से दोनों कई बार एक साथ स्पॉट किए जा चुके हैं।
क्या
अली
गोनी
के
भाई
को
डेट
कर
रहीं
ऋतिक
रोशन
की
एक्स-वाइफ
सुजैन
खान?
जानिए
कैसे
मिले