क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

किताब 'एग्जाम वॉरियर्स' पढ़कर खुश हुए बच्चे, पीएम को लिख डाले खत, कहा- You Are The Best Modi Ji

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में भले ही इस वक्त सियासी पार्टियां जोड़-तोड़कर करके नरेंद्र मोदी के विजय पथ को रोकने की कोशिश में जुटी हुई है लेकिन इससे इतर एक दूसरी तस्वीर भी है, जो की पीएम मोदी की एक अलग छवि को परिभाषित करती है। दरअसल इस वक्त छात्रों के दिलों में पीएम नरेंद्र मोदी ने एक अलग जगह बना ली है, जिसका जीता-जागता सबूत है, छात्रों के वो प्यारे भरे लेटर्स, जो उन्होंने देश के पीएम नरेन्द्र दामोदरदास मोदी को लिखे हैं। आपको बता दें कि हाल ही में छात्रों के दिलों से एग्जाम का डर भगाने के लिए पीएम मोदी ने अपनी लिखी किताब 'एग्जाम वॉरियर्स' लॉन्च की थी।

 मोदी जी यू आर द बेस्ट प्राइम मिनिस्टर

मोदी जी यू आर द बेस्ट प्राइम मिनिस्टर

इस किताब का फायदा एग्जाम देने वाले बच्चों को मिलता दिख रहा है और इसी वजह से बच्चों ने पीएम मोदी को खत लिखकर धन्यवाद बोला है। यही नहीं कुछ बच्चों को तो ये किताब इतनी अच्छी लगी है कि उन्होंने पीएम मोदी को बेस्ट पीएम तक बोल दिया है।

पीएम ने भी कहा-शुक्रिया

पीएम ने खुद बच्चों के प्यारे भरे खत को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है कि किताब 'एग्जाम वॉरियर्स' को अपना प्यार और स्नेह देने के लिए शुक्रिया।

 'मैं आपको सबसे पहले वोट डालती'

'मैं आपको सबसे पहले वोट डालती'

इन्हीं लेटर्स में एक खत अनंघा नाम की छात्रा का है, जिसने पीएम मोदी को बड़ा वाला थैंक्यू बोलते हुए लिखा है कि मैं कभी सोच नहीं सकती थी कि कोई पीएम बच्चों के लिए ऐसी किताब लिख सकता है। अगर बच्चों को वोट डालने की अनुमति होती तो मैं आपको सबसे पहले वोट डालती।

विद्यार्थियों से 'परीक्षा पर चर्चा' की थी

विद्यार्थियों से 'परीक्षा पर चर्चा' की थी

गौरतलब है कि बच्चों से विशेष स्नेह रखने वाले पीएम मोदी ने पिछले महीने देशभर के विद्यार्थियों से 'परीक्षा पर चर्चा' की थी और कहा था कि उन्हें दूसरों से प्रतिस्पर्धा करने के बजाय खुद से प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए। 'परीक्षा पर चर्चा' नामक इस बातचीत सत्र का आयोजन दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में किया गया था। इसका आयोजन प्रधानमंत्री द्वारा अपनी पुस्तक 'एक्जाम वारियर्स' के लॉन्च के कुछ दिनों बाद ही हुआ था।

'बच्चों को डिफोकस होना सीखना चाहिए'

'बच्चों को डिफोकस होना सीखना चाहिए'

जिसमें पीएम ने कहा था कि कि सबसे पहले बच्चों को 'डिफोकस' होना सीखना चाहिए, इससे आपको तनाव नहीं होगा। उन्होंने कहा था कि आज छात्रों के इर्द गिर्द 24 घंटे परीक्षा, कैरियर जैसे शब्द चलते रहते है, यह समझने की जरूरत है कि इससे भी परे दुनिया है, जिसमें खेलकूद है, पंचमहाभूत हैं जिसमें पृथ्वी, आकाश, वायु, जल, अग्नि शामिल है।

Read Also:2019 छोड़िए जनाब, 2029 तक पीएम रहेंगे नरेंद्र मोदी: ब्लूमबर्ग मीडिया का दावाRead Also:2019 छोड़िए जनाब, 2029 तक पीएम रहेंगे नरेंद्र मोदी: ब्लूमबर्ग मीडिया का दावा

Comments
English summary
PM Narendra Modi posted letters written by students in which one of the students thanked the PM for his book, "Exam Warriors", and wrote how the book helped him to fight depression.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X