क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कौन है ज्‍यादा दमदार भारत का तेजस या फिर चीन का थंडर जेट

Google Oneindia News

बेंगलुरु। शुक्रवार को तेजस के साथ भारत के हिस्से एक और उपलब्धि आई है। तेजस के बारे में पिछले कई दिनों से काफी बातें हो रही थीं लेकिन इंडियन एयरफोर्स में इसके शामिल होने के साथ ही एक और मील का पत्‍थर स्‍थापित हो गया है।

tejas-vs-thunder-jet

<strong>पढ़ें-जानिए तेजस की स्‍क्‍वाड्रन फ्लाइंग डैगर के बारे में ये खास बातें</strong>पढ़ें-जानिए तेजस की स्‍क्‍वाड्रन फ्लाइंग डैगर के बारे में ये खास बातें

चीन और पाक के पास जेएफ-17

अब भारत के पास देश में ही बना एक ऐसा फाइटर जेट है जो दुश्‍मनों के छक्‍के छुड़ाने के लिए काफी है। वहीं पड़ोसी देश के चीन के पास भी इसका देसी थंडर जेट जेएफ-17 है और चीन का यह जेट पाकिस्तान की एयरफोर्स का भी एक अहम हिस्सा है।

<strong>पढ़ें-कई सफलताओं के बाद भी तेजस के लिए हैं कुछ चुनौतियां भी </strong>पढ़ें-कई सफलताओं के बाद भी तेजस के लिए हैं कुछ चुनौतियां भी

ऐसे में यह सवाल अपने आप काफी अहम हो जाता है कि आखिर तेजस और थंडर जेट में से कौन ज्यादा बेहतर है। आइए आज आपको बताते हैं कि तेजस की कुछ ऐसी खूबियों के बारे में बताते हैं जो इसे थंडर जेट से ज्यादा बेहतर साबित करती हैं।

तो यह है तेजस

  • तेजस का विंगस्पैन 8.2 मीटर है जबकि इसकी लेंथ 13.20 और ऊंचाई 4.40 मीटर है।
  • तेजस दुनिया का सबसे छोटा और सबसे हल्का फाइटर जेट है।
  • तेजस की अधिकतम स्पीड 1350 किमी प्रति घंटा है।
  • जहां चीन का थंडर जेट को कम से कम 600 मीटर लंबे रनवे की जरूरत होती है।
  • तेजस सिर्फ 460 मीटर के रनवे से ही टेक ऑफ कर सकता है।
  • तेजस 50,000 फीट की ऊंचाई से भी ऑपरेट कर सकता है।
  • मिड-एयर रिफ्यूलिंग में भी तेजस, थंडर जेट को मात देता है।
  • तेजस को दुनिया के फोर्थ जनरेशन के फाइटर जेट्स में बेस्ट माना गया है।
  • जेएफ-17 की फ्यूल कैपेसिटी 2,268 किलोग्राम है तो वहीं तेजस की क्षमता 2,458 किलोग्राम की है।
  • तेजस के पास ग्‍लास कॉकपिट है जो कि पायलट को रियल टाइम इंफॉर्मेशन मुहैया कराता है।
  • विशेषज्ञों के मुताबिक तेजस फ्रेंच फाइटर जेट मिराज 2000 के जितना ही क्षमतावान है।
  • एचएएल ने तेजस को डेवलप करते समय मिराज को एक स्‍टैंडर्ड के तौर पर प्रयोग किया था।
  • तेजस हवा से हवा, हवा से सतह और लेसर गाइडेड मिसाइलों के साथ दूसरे हथियारों को कैरी कर सकता है।
  • इसकी फ्लाई-बाइ-वायर टेक्नोलॉजी की वजह से पायलट इसे और ज्यादा गतिवान बना सकता है।
  • तेजस में नई स्टेट-ऑफ-द-आर्ट इजरायल रडार फिट है जिसे अपनी श्रेणी में बेस्ट माना जाता है।
  • भारत में बना रडार वॉर्निंग सिस्टम पायलट को किसी भी एयरक्राफ्ट या फिर मिसाइल के बारे में अलर्ट करता है।
  • कार्बन फाइबर के ज्यादा प्रयोग की वजह से तेजस का वजन कम हो जाता है।
  • इसकी वजह से एयरक्राफ्ट किसी भी दुश्‍मन रडार से पूरी तरह से बच सकता है।

Comments
English summary
If India has its indigenous fighter jet Tejas than China has Thunder Jet JF-17. Take a look on How Tejas is better than China's Thunder Jet JF-17.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X