क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हिंदू-मुसलमान वाले भड़काउ भाषण देकर लोग बच कैसे जाते हैं?

आख़िर वो क्या वजह है जिसके चलते नफ़रत भरे भाषणों पर लगाम लगना मुश्किल है. क्या कहते हैं जानकार?

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
दिसंबर में हरिद्वार की एक धर्म संसद में कुछ हिंदू नेताओं ने मुसलमानों के ख़िलाफ़ हिंसा की बातें की थीं
Facebook/Devbhoomi Raksha Abhiyan
दिसंबर में हरिद्वार की एक धर्म संसद में कुछ हिंदू नेताओं ने मुसलमानों के ख़िलाफ़ हिंसा की बातें की थीं

क्या भारत में हेट स्पीच देकर बच निकलना आसान है? हाल ही में 10 अप्रैल को रामनवमी के ठीक पहले घटित हुए वाकयों से तो कम से कम ऐसा ही लगता है.

रामनवमी के त्योहार के दौरान ना सिर्फ़ कई राज्यों में इस तरह की बयानबाज़ी हुई बल्कि इस दौरान कुछ हिंसक घटनाएं भी दर्ज की गयीं.

हैदराबाद में बीजेपी के एक विधायक ने बिना किसी परवाह के एक बार फिर भड़काऊ बयान दे डाला जिन्हें 2020 में हेट-स्पीच के लिए ही फ़ेसबुक ने बैन किया था.

अपने संबोधन के दौरान बीजेपी के इस नेता ने एक गीत गाया जिसके बोल कुछ इस तरह थे - "अगर किसी ने हिंदू देवता राम का नाम नहीं लिया तो उसे बहुत जल्दी ही भारत छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया जाएगा."

महिलाओं के अपहरण और बलात्कार की धमकी

इस घटना से कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश में एक हिंदू पुजारी बजरंग मुनि का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें खुले तौर पर मुस्लिम औरतों के अपहरण और बलात्कार की धमकी दी जा रही थी.

इस वीडियो पर काफ़ी हंगामा हुआ और आख़िर 11 दिन बाद पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया और बीते बुधवार इस शख़्स को गिरफ़्तार किया गया.

लगभग इसी समय, हेट स्पीच मामले में ज़मानत पर रिहा एक अन्य हिंदू पुजारी यति नरसिंहानंद सरस्वती ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हिंदुओं से अपनी अस्तित्व रक्षा के लिए हथियार उठाने की मांग की है.

इस मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि कार्यक्रम के आयोजन की इजाज़त नहीं दी गयी थी और यति नरसिंहानंद को जिन शर्तों पर ज़मानत दी गयी थी, उनमें से एक शर्त का उल्लंघन किया गया है. लेकिन उनके ख़िलाफ़ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी है.

ये भी पढ़ें - धर्म संसद के ख़िलाफ़ केस दर्ज कराने वाले युवक को किस बात का है डर?

मोबाइल पकड़े हुए एक व्यक्ति
Getty Images
मोबाइल पकड़े हुए एक व्यक्ति

पुरानी समस्या है हेट स्पीच

भारत में हेट स्पीच एक पुरानी समस्या रही है. साल 1990 में कश्मीर की कुछ मस्जिदों से हिंदुओं के ख़िलाफ़ भावनाएं भड़काने के लिए नफ़रत भरे भाषण दिए गए जिससे कश्मीरी पंडितों को कश्मीर छोड़कर भागना पड़ा.

इसी साल बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी ने अयोध्या में राम मंदिर बनवाने के लिए रथ यात्रा शुरू की. इसकी वजह से भीड़ ने सदियों पुरानी बाबरी मस्जिद को ढहा दिया जिसके बाद भीषण सांप्रदायिक दंगे हुए.

लेकिन हाल के दिनों में ये समस्या काफ़ी व्यापक हो गयी है और लोगों तक नफ़रत भरे भाषण और बांटने वाली सामग्री भारी मात्रा में पहुंच रही है.

https://www.youtube.com/watch?v=kONJdR6NcCo

राजनीतिक विश्लेषक नीलांजन सरकार मानते हैं कि सोशल मीडिया और टीवी चैनलों पर छोटे नेताओं के भी बयानों और ट्वीट्स को भी ज़्यादा अहमियत मिलने से उन्हें लगता है कि इससे आसानी से सुर्खियां बटोरी जा सकती हैं. इसकी वजह से नफ़रत भरी बयानबाज़ी रुकने का नाम लेती नहीं दिख रही है.

वे कहते हैं, "पहले हेट स्पीच सामान्यत: चुनावों के दौरान सुनाई पड़ती थी. लेकिन अब बदले हुए मीडिया जगत में राजनेताओं को ये अहसास हो गया है कि किसी एक राज्य में की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी को राजनीतिक फायदे के लिए किसी अन्य राज्य में तत्काल फैलाया जा सकता है."

न्यूज़ चैनल एनडीटीवी ने साल 2009 में सांसदों और मंत्रियों द्वारा दिए जाने वाले भड़काऊ बयानों को ट्रैक करना शुरू किया था.

और साल 2019 में एनडीटीवी में अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पीएम नरेंद्र मोदी की हिंदू राष्ट्रवादी सरकार के साल 2014 में सत्ता में आने के बाद से इस तरह की बयानबाज़ी में भारी बढ़ोतरी हुई है.

कई बीजेपी नेताओं समेत एक केंद्रीय मंत्री पर भी नफ़रत भरी बयानबाज़ी करके बच निकलने का आरोप है.

कुछ विपक्षी सांसद जैसे असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी के ख़िलाफ़ नफ़रत भरे भाषण देने का आरोप है. दोनों नेता इन आरोपों का खंडन करते हैं. बीते बुधवार अकबरुद्दीन ओवैसी को साल 2012 के हेट स्पीच से जुड़े दो मामलों में रिहाई मिल गई है.

ये भी पढ़ें - भारत में फ़ेसबुक नहीं रोक पा रहा हेट स्पीच और भ्रामक सूचनाएं- रिपोर्ट

अकबरुद्दीन ओवैसी
Getty Images
अकबरुद्दीन ओवैसी

हेट स्पीच के लिए पर्याप्त कानून?

विशेषज्ञों के मुताबिक़, भारत में हेट स्पीच पर लगाम लगाने के लिए पर्याप्त कानून हैं.

सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता अंजना प्रकाश ने बीते साल दिसंबर में उत्तराखंड में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुसलमानों के ख़िलाफ़ हिंसा का आह्वान करने वाले हिंदू धार्मिक नेताओं के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है.

अंजना प्रकाश कहती हैं, "कार्यपालिका द्वारा इन कानूनों को लागू किए जाने की ज़रूरत है. और अक्सर वे कार्रवाई नहीं करना चाहते."

भारत में हेट स्पीच को परिभाषित करने के लिए कोई कानूनी परिभाषा नहीं है. लेकिन कई कानूनी प्रावधानों के तहत कुछ ख़ास तरह के भाषणों, लेखों और गतिविधियों को अभिव्यक्ति की आज़ादी की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता.

इनके तहत ऐसी गतिविधियां जो "धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता" को बढ़ा सकती हैं, अपराध की श्रेणी में आती हैं.

और ऐसे "जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण किए गए काम जिनका उद्देश्य किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को उसके धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करना है" भी अपराध की श्रेणी में आते हैं.

भारत की अदालतों के समक्ष हेट स्पीच के मामले आते रहे हैं. लेकिन भारतीय न्यायपालिका अभिव्यक्ति की आज़ादी पर पाबंदी लगाने से हिचकती रही है.

ये भी पढ़ें - वसीम रिज़वी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी हरिद्वार हेट स्पीच मामले में गिरफ़्तार

नरेंद्र मोदी
Getty Images
नरेंद्र मोदी

सुप्रीम कोर्ट का दिशानिर्देश

साल 2014 में एक याचिका की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राजनीतिक और धार्मिक नेताओं की ओर से दी जाने वाली हेट स्पीच पर लगाम लगाने के लिए दिशानिर्देश जारी किए थे.

अदालत ने ये माना था कि इन नफ़रत भरे भाषणों का आम लोगों पर बुरा असर पड़ता है लेकिन कोर्ट ने मौजूदा क़ानूनों से आगे जाकर कोई कदम उठाने से इनकार कर दिया था.

अदालत ने कहा था कि ग़ैर-वाजिब हरकतों पर उचित प्रतिबंध लगाए जाने चाहिए लेकिन इससे ऐसी स्थिति पैदा हो सकती है जहां प्रतिबंधों पर पूरी तरह अमल करना कभी-कभी मुश्किल हो सकता है.

इसकी जगह कोर्ट ने सरकार को कानूनी मामलों में सलाह देने वाली विधि विशेषज्ञों की स्वतंत्र संस्था विधि आयोग से इस मामले की पड़ताल करने को कहा था.

विधि आयोग ने 2017 में सरकार को सौंपी अपनी रिपोर्ट में सलाह दी थी कि हेट स्पीच को अपराध की श्रेणी में रखने के लिए भारतीय दंड संहिता में नये प्रावधान जोड़े जाने चाहिए.

ये भी पढ़ें - फ़ेसबुक ने 'हेट स्पीच' और 'नफ़रत वाले कंटेंट' पर चेतावनी की अनदेखी की

मोबाइल पकड़े हुए एक व्यक्ति
Getty Images
मोबाइल पकड़े हुए एक व्यक्ति

नए कानूनों से फायदा होगा?

लेकिन कई कानून विशेषज्ञों ने प्रस्तावित संशोधनों पर चिंता जताई है.

सुप्रीम कोर्ट के वकील आदित्य वर्मा कहते हैं, "जब हेट स्पीच को परिभाषित करने वाली हरकतें पहले से अपराध की श्रेणी में हैं तो हेट स्पीच की परिभाषा को व्यापकता देने और उसे चिह्नित करने वाले कानून का बहुत फायदा नहीं होगा."

वह कहते हैं कि बड़ी चिंता संस्थागत स्वायत्तता से जुड़ी है. वर्मा ब्रिटेन का उदाहरण देते हैं जहां पुलिस ने उच्च सरकारी अधिकारियों, जिनमें प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन शामिल हैं, पर कोविड नियमों का उल्लंघन करके पार्टी में शामिल होने की वजह से जुर्माना लगाया है.

हालांकि, भारत में पुलिस द्वारा राजनीतिक दबाव की वजह से कार्रवाई करने से हिचकना सामान्य माना जाता है.

वर्मा कहते हैं, "कानून को लेकर कुछ पेचीदगियां हो सकती हैं लेकिन अहम ये है कि कानून की स्पष्ट धाराओं का पालन नहीं हो रहा है."

अंजना प्रकाश कहती हैं कि ज़िम्मेदारियों का निर्वाहन नहीं किया जाना काफ़ी गंभीर है.

वह सवाल उठाती हैं, "जब तक आप नफ़रत भरे भाषण देने वाले व्यक्ति को दंड नहीं देते हैं तब तक एक कानून इस तरह की हरकत को रोकने में कामयाब कैसे हो सकता है."

इसके साथ ही जब नफ़रत भरे भाषणों को सामान्य मान लिया जाता है तो उसकी भारी कीमत चुकानी पड़ती है.

सरकार कहते हैं, "जब आबोहवा इतनी असहज हो जाती है और लोग इतना भयभीत हो जाते हैं कि वे सामान्य सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों में शामिल होने में दो बार सोचते हैं."

"ये इसकी असली कीमत है."

ये भी बढ़ें -

वो लड़की जिसे मुसलमान होने की वजह से मंदिर में भरतनाट्यम करने से रोका गया

योगी आदित्यनाथ: छात्र नेता अजय से 'मुख्यमंत्री-महाराज' बनने का दिलचस्प सफ़र

'भगवा शॉल विरोध नहीं, हिजाब का रिऐक्शन है’: उडुपि से ग्राउंड रिपोर्ट

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
How do people escape by giving provocative speeches that are Hindu-Muslim?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X