क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हिमाचल की सोलन सीट पर देखने को मिला दिलचस्प मुकाबला, ससुर ने दी दामाद को मात

By Rizwan
Google Oneindia News

Recommended Video

Himachal Election Results: Jairam Thakur होंगे Himachal के CM । वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश की सोलन सीट पर ससुर और दामाद के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला। सुरक्षित सीट सोलन पर ससुर ने अपने ही दामाद को विधानसभा चुनाव में हराया। सोलन की आरक्षित सीट पर कांग्रेस से धनीराम शांडिल और बीजेपी से उनके दामाद डॉक्टर राजेश कश्यप लड़ रहे थे। इस सीट पर धनीराम ही पिछला चुनाव जीते थे लेकिन इस बार दामाद के सामने होने की वजह से मुकाबला पर सभी की नजरें थी। धनीराम क्षेत्र में अच्छी पहचान रखते हैं, वो सांसद और वीरभद्र सरकार में मंत्री भी रहे हैं।

सांसद और मंत्री रह चुके शांडिल

सांसद और मंत्री रह चुके शांडिल

दामाद को हराने वाले धनीराम शांडिल रिटायर फौजी है। फौज से रिटायर होने के बाद राजनीति में आए धनीराम शांडिल 1999 और 2004 में सांसद रह चुके हैं। वह वीरभद्र सरकार में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री भी रहे। वहीं दामाद राजेश कश्यप ने नौकरी छोड़कर भाजपा से ये चुनाव लड़ा।

सोलन में नहीं चला भाजपा का जादू

सोलन में नहीं चला भाजपा का जादू

हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की है। 68 सीटों में से भाजपा 40 से ज्यादा सीट जीत चुकी है और पूर्ण बहुमत हासिल किया है। इसके बावजूद सोलन की सभी पांच सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार अपनी जीत सुनिश्चित करने में कामयाब हुए। यहां भाजपा का जादू नहीं चला।

जयराम ठाकुर होंगे हिमाचल के अगले सीएम!

जयराम ठाकुर होंगे हिमाचल के अगले सीएम!

जिला मंडी के सिराज विधानसभा चुनाव क्षेत्र से जीतकर आए भाजपा नेता जय राम ठाकुर भी सीएम की रेस में आगे आ गए हैं। सुजानपुर में प्रेम कुमार धूमल के पिछड़ने के बाद अब हिमाचल भाजपा में नए सीएम की तालाश शुरू हो गई है। हालांकि अगले सीएम के तौर पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा की मजबूत दावेदारी है लेकिन इस बीच जय राम ठाकुर भी सामने आ गए हैं। दरअसल पार्टी आलाकमान ने जय राम ठाकुर को दिल्ली बुला लिया है। बताया जा रहा है कि जयराम को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के कार्यालय से आए फोन में कल तक दिल्ली आने को कहा गया है। संभवत: चुनाव नतीजों के बाद जयराम ठाकुर आज ही दिल्ली के लिए निकल जाएंगे।

<strong> गुजरात और हिमाचल की जीत से भाजपा को होंगे ये फायदे</strong> गुजरात और हिमाचल की जीत से भाजपा को होंगे ये फायदे

Comments
English summary
himachal pradesh election result father in law defeat son in law in solan seat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X