
Himachal Election 2022: हिमाचल में वोटिंग खत्म, जानिए कहां कितने प्रतिशत हुआ मतदान
Himachal Election 2022: हिमाचल विधानसभा चुनाव में निर्वाचन अधिकारियों के मुताबिक औसत मतदान प्रतिशत 74% तक पहुंचने की संभावना है। ताशीगंग में सर्वाधिक 100% वोटिंग हुई है। जबकि सिरमौर में वोटिंग परसेंटेज 72.35 रहा। पूरे प्रदेश में औसत मतदान 66 फीसदी दर्ज किया गया।

हिमाचल प्रदेश के संयुक्त निदेशक महेश पठानिया के अनुसार कुछ केंद्रों पर वोटिंग अभी भी जारी है। शाम 6 बजे तक लगभग 66% मतदान दर्ज किया गया था। कुल मतदान प्रतिशत का आंकड़ा 74 प्रतिशत तक पहुंचने की संभावना है। सभी प्रखंडों में मतदान शांतिपूर्ण रहा। पोलिंग पार्टियां पूरी तरह से तैयार हैं। ताशीगंग में सर्वाधिक 100% मतदान दर्ज किया गया।
हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ। यहां पोलिंग बूथ पर शाम पांच बजे के बाद भी कई पोलिंग स्टेशनों पर मतदान जारी रहा। चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 74.37 फीसदी मतदान हुआ। शिमला में 72.05, सोलन 76.69, बिलासपुर 76.21, मंडी 75.17, हमीरपुर 71.18, ऊना 77.28, कांगड़ा 71.68, चंबा 74.02, कुल्लू 76.88, लाहौल-स्पीति 73.37, सिरमौर 72.79 और किन्नौर में 72.30 फीसदी मतदान हुआ है। हालांकि मतदान के फाइनल प्रतिशत आने का इंतजार है।