क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वर्ष 2014 से 2016 तक किन देशों की यात्रा पर गए पीएम मोदी और कितना खर्च हुआ

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने दी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरों पर आए खर्च की जानकारी। विएतनाम और चीन का दौरा पीएम का सबसे सस्‍ता दौरा खर्च हुए थे 9.53 करोड़ रुपए।

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री कार्यालय यानी पीएमओ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं और उन पर आए खर्च की जानकारी सार्वजनिक कर दी है। वर्ष 2014 से नवंबर 2016 तक पीएम मोदी 44 देशों की यात्रा कर चुके हैं। इस जानकारी से यह बात भी पता लगती है कि पीएम मोदी ने ज्‍यादातर द्विपक्षीय दौरे किए हैं।

अब सिर्फ अंटार्कटिका बाकी

अब सिर्फ अंटार्कटिका बाकी

पीएम मोदी ने 44 देशों की यात्रा की है और वह अब तक चार बार अमेरिका के दौरे पर जा चुके हैं। इसके अलावा दो बार जापान, नेपाल, सिंगापुर, फ्रांस, चीन, उजबेकि‍स्‍तान, रूस और अफगानिस्‍तान की यात्रा पर गए हैं। पीएम मोदी ने अब तक सभी महाद्वीपों की यात्रा कर डाली है और सिर्फ अंटार्कटिका ही ऐसा महाद्वीप है जहां पर वह नहीं गए हैं।

वर्ष 2015 में सबसे ज्‍यादा खर्च

वर्ष 2015 में सबसे ज्‍यादा खर्च

पीएम मोदी वर्ष 2015 में फ्रांस, जर्मनी और कनाडा के दौरे पर गए थे। नौ अप्रैल से 17 अप्रैल तक इस नौ दिवसीय दौरे का खर्च 31 करोड़ रुपए आया था। पीएम मोदी के सेंट्रल एशिया दौरे में उजबेकिस्‍तान, कजाखिस्‍तान, रूस, तुर्केमेनिस्‍तान, किर्गीस्‍तान और तजाकिस्‍तान का दौरा किया था। यह दौरा नौ दिनों तक चला था।

साउथ अफ्रीका और सार्क देश

साउथ अफ्रीका और सार्क देश

पीएम मोदी जुलाई 2016 में मोजांबिक, दक्षिण अफ्रीका, तंजानिया और केन्‍या के दौरे पर गए थे। पीएम मोदी ने इस दौरा सार्क देशों का दौरा भी किया था। पीएम मोदी दो बार नेपाल के दौरे पर गए। एक बार वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री बनने के बाद और फिर काठमांडू में हुए सार्क सम्‍मेलन के लिए।

पीएम मोदी की वह लाहौर यात्रा

पीएम मोदी की वह लाहौर यात्रा

दिसंबर 2015 में पीएम मोदी अफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल पहुंचे थे। इसी दौरान जब वह दौरा खत्‍म करके भारत लौटने की तैयारी कर रहे थे तो अचानक वह पाकिस्‍तान पीएम नवाज शरीफ के बुलावे पर लाहौर पहुंच गए। उस समय पीएम शरीफ ने पीएम मोदी को अपने जन्‍मदिन के मौके पर लाहौर आमंत्रित किया था।

 किस दौरे पर कितना खर्च

किस दौरे पर कितना खर्च

जून 2014- भूटान-2.45 करोड़
जुलाई 2014-ब्राजील-20.35 करोड़
नवंबर 2014-म्‍यांमार, ऑस्‍ट्रेलिया और फिजी-22.58 करोड़
अप्रैल 2015-चीन, मंगोलिया और साउथ कोरिया-15.15 करोड़
सितंबर 2015-आयरलैंड और अमेरिका-18.46 करोड़ रुपए
अप्रैल 2016-बेल्जियम, अम‍ेरिका और सऊदी अरब-15.85 करोड़
सितंबर 2016-विएतनाम और चीन-9.53 करोड़ रुपए

Comments
English summary
The Prime Minister of India, Narendra Modi has visited 44 countries till November 2016. These details were released by the Prime Minister's Office.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X